दबंग जन्मदिन स्टेटस | dabang dost ko janmdin ki badhai
शान से लहराते किसी परचम से कम नहीं
मेरा दोस्त यारों परमाणु बम से कम नहीं
मेरे परमाणु बम को जन्मदिन की बधाई
दबंग जन्मदिन स्टेटस
दुआ है तुम जिन्दगी दबंग अंदाज में जिओ
हर तरफ हो तुम्हारे ही चर्चे तुम ऐसे अंदाज में जियो
आपकी कामयाबी के आगे सूरज चांद सितारे भी मधम पड़ जाए
तुम जिंदगी एक अलग ही रिवाज में जियो
जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
जिसके पास आप जैसा दबंग दोस्त हो
जिसकी मूछों में ताव आंखों में खौफ रहता है
ऐसे दबंग अंदाज वाले शख्स का
हर दोस्त हर खतरे से बेखौफ रहता है
ऐसी दबंग शख्सियत को दबंग जन्मदिन की बधाई
दबंग दोस्त को जन्मदिन की शुभकामनाएं शायरी
मेरा दबंग दोस्त खतरों से डर जाए ऐसी तो कोई बात नहीं
और खतरे मेरे दोस्त को डराए खतरों की ऐसी औकात नहीं
Mere dabang dost ko janmdin ki badhai
दोस्त के लिए दबंग जन्मदिन स्टेटस
खून में उबाल खौफ़नाक हर कहानी है
मेरे दबंग दोस्त की यही निशानी है
जन्मदिन मुबारक हो मेरे धाकड़ दोस्त
दबंग दोस्त के लिए दबंग जन्मदिन स्टेटस
मेरे दबंग दोस्त का एक अलग ही रुतबा है
ना किसी को दबाता है ना किसी से दबा है
होंगे दुनिया वालों के भगवान
मेरे लिए तो मेरा दोस्त ही मेरा खुदा, मेरा रब्बा है
हैप्पी बर्थडे डिअर दोस्त
दोस्त के लिए दबंग जन्मदिन स्टेटस
परमाणु बम परमाणु मिसाइल है मेरा दोस्त
हां मेरी कश्ती मेरा साहिल है मेरा दोस्त
लोगों को तलाश रहती है जिस खुशी की
वो मुस्कान वो मेरे चेहरे की स्माइल है मेरा दोस्त
मेरे धाकड़ और दबंग दोस्त को जन्मदिन की बधाई
भूलकर भी मेरे दबंग दोस्त से टकराना मत
टकरा जो गये तो फिर तुम पछताना मत
सचमुच मेरी किस्मत बड़ी खास है
जब मेरा दोस्त कहता है मैं बैठा हूं तू घबराना मत
मेरे प्यारे दोस्त को जन्मदिन की बधाई
दोस्त के लिए दबंग जन्मदिन स्टेटस
आम लोग जन्मदिन पर पटाखे फोड़ते हैं
और दबंग लोग जन्मदिन पर बम फोड़ते हैं
आम लोग जन्मदिन पर मोमबत्ती बुझाते हैं
और दबंग लोग जन्मदिन पर लोगों के दिल जलाते हैं
दुश्मनों के ज़ख्म और बड़े हो जाते हैं
जब अपने साथ दबंग दोस्त खड़े हो जाते हैं
मेरे जन्मदिन पर आप सभी की
दबंग बधाई व शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद
मेरा दबंग दोस्त चमकते हीरे से कम नहीं
और जिसके पास हीरे हो उसे
किसी चीज का ग़म नहीं
मेरे मेरे जैसे दोस्त को जन्मदिन की बधाई
दोस्त के लिए दबंग जन्मदिन स्टेटस
दबंग दोस्त के लिए दबंग जन्मदिन स्टेटस पढ़ कर आपको जरूर अच्छा लगा होगा और भी बेहतरीन शायरी पढ़ने के लिए हमारी जनदिन शायरी एक बार जरूर पढ़ें हमे आशा है आपको जरूर पसंद आएगी। शायरी पढ़ने के बाद पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ शेयर करना न भूलें।
मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें