[TOP 30+] नटखट बच्चे शायरी | छोटे बच्चे के लिए स्टेटस
“छोटे बच्चों की मुस्कान में एक खूबी है, ग़म चाहे कितना भी बड़ा हो दो पल में मिटा देती है !”
छोटे बच्चे के लिए स्टेटस का खज़ाना लेकर एक बार नई पोस्ट के साथ हम हाज़िर है। दोस्तों सचमुच बचपन बड़ा नटखट होता है। छोटे-छोटे नटखट बच्चे हर किसी के मन को चुटकी में मोह लेते हैं।
सारा दिन की थकान पल में गायब हो जाती है जब छोटे बच्चे मुस्कुराते हुए नजर आ आते हैं। छोटे बच्चों और बचपन पर हमने कुछ बेहतरीन शायरी स्टेटस लिखे हैं जो हमें पूरी उम्मीद है आपको पसंद आएंगे और आपको आपके बचपन की ओर ले जाएंगे।
दोस्तों पढ़ते हैं छोटे नटखट बच्चे के लिए स्टेटस शायरी कोट्स से भरी हमारी या पोस्ट।
नटखट बच्चे शायरी | बचपन पर शायरी | छोटे बच्चे के लिए स्टेटस
01.
हँसते खेलते गुजर जाने वाली शाम नहीं आएगी
कागज के जहाजों वाली उड़ान नहीं आएगी
बचपन में जितना मुस्काना मुस्कुरा लो
लौटकर फिर बचपन वाली मुस्कान नही आएगी
![[TOP 30+] नटखट बच्चे शायरी | छोटे बच्चे के लिए स्टेटस 1 छोटे बच्चे के लिए स्टेटस](https://focushindi.com/wp-content/uploads/2021/09/छोटे-बच्चे-के-लिए-स्टेटस-1-300x300.jpg)
02.
बच्चों का बचपन बड़ा नटखट है
प्यार और खुशियों का पनघट है
03.
ये नटखट बच्चे दिल के बड़े साफ़ होते हैं
करते हैं भले ही ढेर सारी शरारतें
मगर साजिश एक भी नहीं जानते हैं
![[TOP 30+] नटखट बच्चे शायरी | छोटे बच्चे के लिए स्टेटस 2 छोटे नटखट बच्चे शायरी](https://focushindi.com/wp-content/uploads/2021/09/-नटखट-बच्चे-शायरी-e1631603832104.jpg)
04.
जवान हो गए तो फिर वक्त नहीं मिलेगा
नटखट बचपन को जी भर के खेलने दो
Natkhat bacchon par shayari
05.
सचमुच बचपन बड़ा अमीर होता है
जिसके पानी में भी और हवा में भी जहाज़ चलते हैं
06.
नटखट मगर दिल के सच्चे होते हैं
स्वर्ग है वह घर जिस घर में बच्चे होते हैं
![[TOP 30+] नटखट बच्चे शायरी | छोटे बच्चे के लिए स्टेटस 3 Natkhat bacchon par shayari](https://focushindi.com/wp-content/uploads/2021/09/Natkhat-bacchon-par-shayari-300x300.jpg)
07.
गुड्डे गुड़ियों की बातें, नटखट शरारतें
पानी में तैरते और हवा में उड़ते जहाज़
मिट्टी के खिलौने मिट्टी की इमारतें
सचमुच नटखट बच्चों की नटखट बातें
छोटे बच्चे के लिए स्टेटस
यूँ तो वक्त किसी के लिए नहीं रुकता
लेकिन नटखट छोटे बच्चों को हंसता खेलता
देख लूँ तो मानो वक्त रुक सा जाता है
09.
बचपन की मुस्कान ही सच्ची मुस्कान है
जवानी तो सिर्फ़ दिखावे के लिए मुस्कुराती है
![[TOP 30+] नटखट बच्चे शायरी | छोटे बच्चे के लिए स्टेटस 4 बचपन पर शायरी](https://focushindi.com/wp-content/uploads/2021/09/बचपन-पर-शायरी-300x300.jpg)
10.
उस घर से सारे ग़म मानो कहीं खो जाते हैं
जिस घर में नटखट छोटे बच्चे होते हैं
11.
जो भटकते रहते हैं खुशियों की तलाश में
शायद उन्होंने किसी छोटे बच्चे की
किलकारी नहीं सुनी होगी
![[TOP 30+] नटखट बच्चे शायरी | छोटे बच्चे के लिए स्टेटस 5 छोटे बच्चे के लिए स्टेटस](https://focushindi.com/wp-content/uploads/2021/09/छोटे-बच्चे-के-लिए-स्टेटस-300x300.jpg)
नटखट बच्चे शायरी
12.
छोटी सी उम्र और बड़ी बड़ी बातें
नटखट सी मुस्कुराहट और दुनिया भर की शरारतें
छोटे बच्चे बचपन में ही कर लेते हैं हासिल महारतें
13.
अभी तो बचपन है अभी बस
खेला और कुदा जाएगा
जब जवान होंगे तब देखा जाएगा
![[TOP 30+] नटखट बच्चे शायरी | छोटे बच्चे के लिए स्टेटस 6 बचपन शायरी](https://focushindi.com/wp-content/uploads/2021/09/बचपन-शायरी-300x300.jpg)
Natkhat chhote bacche ke liye status shayari
14.
दौलत की तलाश वही रहते हैं
जिन्होंने छोटे बच्चे की मुस्कान नहीं देखी हो
15.
छोटे बच्चे के दिल और दिमाग में
सिर्फ शैतानियां होती है
बेईमानियाँ नहीं होती
![[TOP 30+] नटखट बच्चे शायरी | छोटे बच्चे के लिए स्टेटस 7 छोटे बच्चे के स्टेटस](https://focushindi.com/wp-content/uploads/2021/09/छोटे-बच्चे-के-स्टेटस-300x300.jpg)
16.
दादा दादी की शायद ही कोई कहानी होगी
जिसमें राजा और रानियां नहीं होती
छोटे बच्चे पर शायरी स्टेटस
17.
नटखट सा चेहरा, चुलबुली सी आवाज़
मासूम सी मुस्कुराहट, शरारतों का भंडार
ज़माने से हटके है छोटे बच्चों का अंदाज़
18.
शरारतों में मासूमियत ढेर मिल जाती है
बातों में ख़ुशीयां ढूंढ़े बग़ैर मिल जाती है
नटखट छोटे बच्चों की बात ही कुछ और है
इनकी हर ज़िद में हंसी की कुबेर मिल जाती है
19.
बच्चों ने अगर शरारते छोड़ दी, तो उनका क्या होगा?
जो छोटे बच्चों की शरारतों पर मरते हैं !
![[TOP 30+] नटखट बच्चे शायरी | छोटे बच्चे के लिए स्टेटस 8 छोटे बच्चों पर शायरी](https://focushindi.com/wp-content/uploads/2021/09/छोटे-बच्चों-पर-शायरी-300x300.jpg)
नटखट बच्चे Attitude शायरी
20.
छोटे बच्चों की मुस्कान में एक खूबी है,
ग़म चाहे कितना भी बड़ा हो दो पल में मिटा देती है !
Natkhat bachpan status shayari
21.
बचपन का अपना अलग ही Attitude है
क्योंकि जवानी बचपन के लिए तरसती है
बचपन कभी जवानी के लिए नहीं तरसा
![[TOP 30+] नटखट बच्चे शायरी | छोटे बच्चे के लिए स्टेटस 9 बचपन पर शायरी](https://focushindi.com/wp-content/uploads/2021/09/बचपन-पर-शायरी-1-300x300.jpg)
Chhote bacche ke liye status
23.
शरारतें, शैतानियां, ज़िद जब छूट जाए
तो समझ लेना नटखट बचपन छूट गया
बचपन पर शायरी
24.
जवानी में न जाने वो कौन सी
दौलत तलाश करते हैं ?
जिनके बचपन में पानी और हवा में
जहाज़ चला करते थे !
छोटे बच्चे के लिए स्टेटस
25.
बचपन बेफिक्र होता है इसीलिए खुलकर जीता है
इसलिए खुल कर जीना है तो बेफिक्र जियो
चाहे बचपन हो, जवानी हो या हो बुढ़ापा
26.
छोटे बच्चे बनकर जिओगे ज़िंदगी
तो ज़िंदगी, ज़िंदगी नहीं खेल लगेगी
27.
कोई तो बात है इस नटखट बचपन में
जो हर कोई जवान होकर पछताता है
![[TOP 30+] नटखट बच्चे शायरी | छोटे बच्चे के लिए स्टेटस 10 बचपन शायरी](https://focushindi.com/wp-content/uploads/2021/09/बचपन-शायरी-1-300x300.jpg)
28.
छोटे बच्चे बेईमानी करना नहीं जानते
लेकिन घोटाले करना जानते हैं
बस एक मुस्कान से न जाने
कितनों के दिल चुरा के बैठे हैं
Chhote bacche ke liye status
29.
नटखट बच्चे की शरारतों में खुशी नज़र आती है
मां-बाप सब कुछ भूल बैठते हैं
जब बच्चे के चेहरे में हंसी नजर आती है
30.
उस घर में हमेशा रौनक छाई रहती है
जिस घर में नटखट बच्चे होते हैं
![[TOP 30+] नटखट बच्चे शायरी | छोटे बच्चे के लिए स्टेटस 11 नटखट बच्चे शायरी](https://focushindi.com/wp-content/uploads/2021/09/नटखट-बच्चे-शायरी-300x300.jpg)
छोटे बच्चे के लिए स्टेटस शायरी कोट्स कि हमारी यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं आपको कौन सी शायरी पसंद आई कमेंट बहुत पर लिखें आप जिस भी टॉपिक पर शायरी पढ़ना चाहते हो हमें बताएं हम उस टॉपिक पर नई शायरी लिखेंगे।
धन्यवाद!
यह भी पढ़ें :-
![[TOP 30+] नटखट बच्चे शायरी | छोटे बच्चे के लिए स्टेटस 12 प्रताप ठाकुर हिमाचली](https://focushindi.com/wp-content/uploads/2021/01/Untitled-design.jpg)
मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें