👌Best 50+ राम हनुमान शायरी स्टेटस कोट्स | Ram Hanuman shayari status quotes in Hindi
राम हनुमान शायरी स्टेटस कोट्स की एक बार फिर हम नई पोस्ट लेकर हाज़िर है उम्मीद है आपको हनुमान जी शायरी स्टेटस कोट्स की यह पोस्ट जरूर पसंद आएगी।
दोस्तों 22 जनवरी को श्री राम मंदिर में श्री राम भगवान की मूर्ति की प्राण प्रतिष्ठा है जिस राम मंदिर के बनने का इंतजार 550 साल तक श्री राम के भक्तों ने किया। अब वह शुभ घड़ी बिल्कुल करीब आ गई है। राम मंदिर पर भी हमने शायरी लिखी है पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर जरूर क्लिक करें।
आई पढ़ते हैं राम हनुमान शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी।
राम हनुमान शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी | Ram Hanuman shayari status quotes in Hindi
जिनके नाम से पत्थर भी तरने लगते हैं
वो श्री राम कहलाते हैं
और जो छाती चीर कर भगवान श्री राम के दर्शन करा दे
वो हनुमान कहलाते हैं
प्रभु श्री राम के चरणों में हनुमान रहते हैं
प्रभु की भक्ति में वो सुबह शाम रहते हैं
हनुमान जी के चरणों में हमें भी स्थान मिल जाए
बस इतना सा हम आपसे भगवान कहते हैं
Ram Hanuman shayari status quotes in Hindi
राम को पाना है तो हनुमान को पा लीजिए
हनुमान की सेवा से भक्ति का ज्ञान पा लीजिए
जीवन में मिलेगा आनंद ही आनंद
महान भक्त को पाकर भगवान को पा लीजिए
जो श्री राम के भक्त होते हैं वो मुसीबतों से घबराते नहीं है
अब हनुमान जी को ही देख लो कभी पर्वत को उठाना
तो कभी समुद्र को लांग जाना
मुश्किलें राह की सारी टल जायेगी
तू बस हनुमान जी की भक्ति में डूब जा
श्री राम की कृपा खुद ब खुद मिल जाएगी
प्रभु श्री राम और भक्त हनुमान जी ने यह साबित किया है
कि प्रभु को भी भगत की जरूरत होती
मगर उसे भगत की जो भगवान के लिए
कुछ भी कर गुजरने की हिम्मत रखता हो
राम हनुमान शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
जिन श्री राम के भगत हनुमान जी इतने शक्तिशाली हैं
तो फिर प्रभु श्री राम कितने शक्तिशाली होंगे
इसकी कल्पना भी नहीं की जा सकती
प्रभु श्री राम के चरणों में है हनुमान जी का ठिकाना
और हनुमान जी के सीने में है श्री राम का ठिकाना
ऐसी भगवान और भक्त की भक्ति का है हिंदुस्तान दीवाना
राम हनुमान अयोध्या शायरी स्टेटस कोट्स
प्रभु श्री राम जी भव से पार लगाते हैं
और हनुमान जी राम से गुहार लगाते हैं
अयोध्या के सिंहासन पर एक बार फिर
श्री राम विराजमान होंगे
और उनके श्री चरणों में हनुमान जी
जहां भी श्री राम के भजन होते हैं
वहां हनुमान पहुंच जाते हैं
श्री राम के नाम से इनको इतना प्यार है कि
ये सांस लेना छोड़ सकते हैं प्रभु श्री राम का नाम लेना नहीं
Ram Hanuman status quotes shayari in Hindi
हनुमान जी के दर्शन से ही श्री राम के दर्शन पूरे हैं
क्योंकि हनुमान के बिना तो श्री राम भी अधूरे हैं
जो हनुमान का भगत है
वो श्री राम का भी प्यारा हो जाता है
जय हनुमान पुकारने से ही
दूर जीवन से संकट सारा हो जाता है
राम हनुमान जी की शायरी स्टेटस कोट्स
धूप है तो हनुमान जी छाया है
इन की शरण है सच्ची बाकी तो सब मोह माया है…!!
श्री राम और हनुमान जी का रिश्ता बहुत गहरा है
दोनों का एक दूसरे के बिना मानों अंधेरा ही अंधेरा है
राम हनुमान जी की शायरी स्टेटस कोट्स पढ़ने के लिए आप का धन्यवाद्।
ये भी पढ़ें :
- [TOP] 21+ राम सीता पर भक्ति और प्रेम से भरी शायरी | Ram Sita par shayari
- [कट्टर 20+] जय श्री राम विचार, शायरी, स्टेटस | jai shree ram Vichar
- [TOP] 21+ Ram Mandir Status, Shayari, Quotes
मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें