[TOP] 21+ दीपावली की शुभकामना सन्देश | Happy diwali wish in hindi 2021
Happy diwali wish in hindi 2021 पढ़ने के लिए आपका इस पोस्ट में स्वागत है यहाँ आपको wish for diwali in hindi एकदम नयी शायरी पढ़ने को मिलेगी जिसे आप अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। दीपाली खुशियों का त्यौहार है इसे ख़ुशी ख़ुशी मनाये।
आप सभी को focushindi.com की ऒर से in advance wish you happy diwali in hindi 2021
Happy diwali wish in hindi 2021 | दीपावली की शुभकामना सन्देश | Diwali shubhkamnaye image
जले दीपक घर के आँगन में
हो अपनों के प्यार की खुशबू जैसे गुलशन में
दीपावली पर है या दुआ
खुशियाँ ही खुशियाँ हो आपके दामन में
️️️
सपरिवार सहित आपको हमारी ओर से दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ
![[TOP] 21+ दीपावली की शुभकामना सन्देश | Happy diwali wish in hindi 2021 1 Diwali wishes on hindi 2021](https://focushindi.com/wp-content/uploads/2020/11/happy-diwali-wish-in-hindi-0-e1605261946347.jpg)
Unique diwali quotes in hindi
दीपक की रोशनी से सारा जग जगमगाये
लिए साथ राम सिया जी को आपके घर आयें
आओ सजा दे हर गाँव हर शहर अयोध्या जैसा
मिलकर हर गली हर मोड़ पर दीपक जलायें
️️️
आपको आपके परिवार सहित दीपों का पर्व दीपावली मुबारक हो
Diwali wishes in Hindi | Shubh diwali wishes in hindi
जलता दीपक हर अँधेरे को मिटा दे
फुलझड़ियाँ राहों में आपके खुशियाँ बिछा दे
हर दिन हो आपका दीपावली जैसा
कुछ ऐसी मुस्कान श्री राम आपके चेहरे में सजा दे
️️️️
दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएँ
Diwali wishes in hindi with images
गणेश जी आपके हर काम बनायें
लक्ष्मी जी बनकर खुशहाली आयें
दीपावली के शुभ अवसर पर
घर आपके राम जी आएँ और सिया को भी लायें
️️️️
जय श्री राम दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ
Happy diwali wish in hindi 2021
फूलों की सजी थाली हो
आपके चारों और बस खुशहाली हो
प्रभु श्रीराम से है यही दुआ
हर पल हर दिन आपकी दिवाली हो
️️️️
दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएँ एवँ बधाई
![[TOP] 21+ दीपावली की शुभकामना सन्देश | Happy diwali wish in hindi 2021 3 diwali wishes on hindi](https://focushindi.com/wp-content/uploads/2020/11/happy-diwali-wish-in-hindi-2020.jpg)
दीपक से बढ़कर आपकी कामयाबी का यश गान हो
मिठाइयों से बढ़कर आपकी मीठी जबान हो
इस दीपावली पर हम करते हैं दुआ प्रभु से
फुलझड़ियाँ से बढ़कर आपकी खिलती मुस्कान हो
️️️️️
हमारी ओर से आपको आपके परिवार सहित दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएँ
Deepavali wishes in hindi words
जगमगाए आप जगमगाते दीपों की तरह
खिल खिलाए आप खिलखिलाते फूलों की तरह
यूँ ही आती रहे आपकी जिंदगी में दीपावली हर साल
सजे आपका घर द्वार झिलमिलाती अयोध्या की तरह
आपको आपके परिवार सहित दीपावली की ढेर सारी शुभकामनाएँ
ये भी पढ़ें :
![[TOP] 21+ दीपावली की शुभकामना सन्देश | Happy diwali wish in hindi 2021 8 प्रताप ठाकुर हिमाचली](https://focushindi.com/wp-content/uploads/2021/01/Untitled-design.jpg)
मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें