[ Missing 30+ ] स्वर्गीय दादी पर शायरी | Swargiya dadi par Hindi shayari
स्वर्गीय दादी पर शायरी या स्वर्गीय दादी की याद में शायरी पढ़ने को आपको इस पोस्ट में मिलेगी जो आपको आपकी दादी की याद दिलाएगी। सचमुच दादी स्नेह और प्यार की एक मिठास सी होती है। जब तक आपकी दादी जिंदा है उनके प्यार और आशीर्वाद को जितना समेट सकते हो समेट लेना जब दादी स्वर्ग सिधार जाएगी तो फिर आप उनको ढूंढ ना चाहो तो वह मिलेंगे नहीं।
हमने अपनी वेबसाइट फोकस हिंदी डॉट कॉम पर दादा की याद में शायरी दादा को श्रद्धांजलि शायरी स्टेटस पापा की पुण्यतिथि पर शायरी भी लिखी है एक बार जरूर पढ़ें। तो आइए चलते हैं स्वर्गीय दादी पर शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी की पोस्ट की ओर।
स्वर्गीय दादी पर शायरी | Swargiya dadi par shayari status quotes in Hindi
दादी जी जब हमारे साथ थे तो लगता था
खुशियों का संसार हमारे साथ था
अब जब दादी जी दुनिया छोड़ चली गई !
तो लगता है हमारा सब कुछ खो सा गया है
स्वर्गीय दादी आप की आत्मा को शत शत नमन ओम शांति शांति शांति
![[ Missing 30+ ] स्वर्गीय दादी पर शायरी | Swargiya dadi par Hindi shayari 1 स्वर्गीय दादी पर शायरी](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2022/05/स्वर्गीय-दादी-पर-शायरी.jpg)
Swargiya dadi par shayari status quotes in Hindi
दादीजी जब से आपके प्यार की छाया
अब हमारे सर से हट गई
लगता है मानो कोई बहुत बड़ी दुर्घटना
हमारे साथ घट गई है
हम आपके प्यार को जिंदगी भर नहीं भुला पाएंगे
स्वर्गीय दादी जी आपको अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि
अपना आशीर्वाद सदा सदा हमारे ऊपर बनाए रखना
दादी जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि स्टेटस शायरी
आज स्वर्गीय दादी जी की पुण्य तिथि पर
हम उनकी दिव्य आत्माओं को शत शत नमन करते हैं
और उनके शुभ चरणों में सर झुका कर श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं
स्वर्गीय दादी पर शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
प्रिय दादी जी भले ही आज आप हमारे साथ नहीं है
लेकिन हमेशा आप हमारे साथ हमारे दिल में याद बनकर रहोगे
आज आपकी पुण्य तिथि पर हम आपको श्रद्धा पूर्वक श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं
स्वर्गीय दादी जी के लिए कुछ शब्द
स्वर्गीय दादी जी आप तो दूर चली गईं लेकिन
हमें याद बहुत आएगी आपकी सुनाई कहानियां
उन कहानियों में परियां और
परियों को ले जाते घोड़े पर राजकुमार
अब कौन हमें ऐसी कहानियां सुनाएगा
Miss you always my dear dadi ji
Swargiya dadi par Hindi shayari
आज हमारी प्रिय दादी जी
आप अपनी देह धरती में त्याग कर स्वर्ग सिधार गईं
यह हमारे परिवार के लिए बहुत बड़ी क्षति है
आपके प्यार और आशीर्वाद की छाया हमारे सर के ऊपर से उठ गई
भगवान आपकी आत्मा को अपार शांति दे ओम शांति
स्वर्गीय दादी पर शायरी
आज हमारी दादी ने अपनी देह त्याग कर
इस दुनिया को अलविदा कह दिया
भगवान हमारी स्वर्गीय दादी को अपने चरणों में
सर्वोच्च सर्वोच्च स्थान प्रदान करें
ओम शांति ओम शांति ओम शांति
![[ Missing 30+ ] स्वर्गीय दादी पर शायरी | Swargiya dadi par Hindi shayari 2 स्वर्गीय दादी की याद में शायरी](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2022/05/स्वर्गीय-दादी-की-याद-में-शायरी.jpg)
स्वर्गीय दादी की याद में कविता शायरी
एक बार फिर कहीं से आ जाओ ना दादी
मुझे वो परियों की कहानी सुना जाओ ना दादी
कोई लगा ना दे मुझे बुरी नजर
फिर वह मेरे माथे पर काला टीका लगा जाओ ना दादी
एक बार फिर कहीं से आ जाओ ना दादी
![[ Missing 30+ ] स्वर्गीय दादी पर शायरी | Swargiya dadi par Hindi shayari 3 स्वर्गीय दादी की याद में कविता शायरी](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2022/05/स्वर्गीय-दादी-की-याद-में-कविता-शायरी.jpg)
स्वर्गीय दादी के लिए शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
आज हमारी दादी जी की आत्मा परमात्मा में विलीन हो गई
यह हमारे परिवार के लिए किसी सदमे से कम नहीं है
प्रभु श्री राम हमारी प्यारी दादी की पुण्य आत्मा को
अपने श्री चरणों में जगह दे ओम शांति
स्वर्गीय दादी के लिए कुछ शब्द
किस दादी की उंगली पकड़कर मैंने अपनी जिंदगी में पहला कदम बढ़ाया था
आज वह उंगली मुझे अकेला छोड़ कर इस दुनिया से सदा सदा के लिए दूर चली गईं
दादी जी तुम बहुत याद आओगे
स्वर्गीय दादी की याद में शायरी
मेरी प्रिय दादी जी जब से आप मुझे छोड़कर मुझसे दूर चले गए
तब से लगता है मेरा ह्रदय ही मुझसे दूर हो गया
आपका प्यार आपका स्नेह हमेशा हमेशा मुझे आपकी याद दिलाता है
आपको आप की पुण्यतिथि शत शत नमन
दादी आज जब आप हमसे दूर हो गए तो
लगता है मानो सारे मेरे सपने मेरे अपने सब मुझसे दूर हो गए
हर वक्त आपने मेरा हौसला बढ़ाया और साथ दिया
लेकिन आज आप स्वर्ग सिधार गए तो हम अकेले जीने को मजबूर हो गए
स्वर्गीय दादी पर शायरी स्टेटस स्लोगन्स
आज हमारी प्यारी दादी का निधन हो गया
खुशियों का धनी परिवार मानो आज निर्धन हो गया
स्वर्गीय दादी जी भगवान आपको स्वर्ग में सर्वोच्च स्थान प्रदान करें ओम शांति
मेरी परम पूज्य दादी जी आज स्वर्ग सिधार गईं
छोड़कर हमारे सिर पर वों
अपना स्नेह आशीर्वाद और प्यार गईं
भगवान उनकी दिव्य आत्मा को दिव्य स्थान प्रदान करें
Death quotes for grandmother
आज हमारे परिवार को गहरा आघात लगा
क्योंकि आज हमारी पूज्य दादी जी का देहांत हो गया
आपकी कमी हमेशा हमें खलती रहेगी
आपको कोटि-कोटि नमन व श्रद्धांजलि
स्वर्गीय दादी पर शायरी
दुखी मन से मुझे कहना पड़ रहा है कि
आज हमारी दादी जी ज़िंदगी की जंग हार गईं
अपनी यादें अपनी बातें पीछे छोड़ कर
उनकी दिव्य आत्मा आज स्वर्ग सिधार गईं
प्रभु उनकी पूज्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे ओम शांति
स्वर्गीय दादी के लिए शायरी
हंसती आंखों को आज नम कर गईं
हर खुशी को मानो आज ग़म कर गईं
अपने जीते जी जिन्होंने सिर्फ लोगों को हंसाया
मेरी दादी जी ऐसे पुण्य कर्म कर गईं
आज उनके निधन पर हम उनको शत-शत नमन करते हैं
स्वर्गीय दादी पर शायरी | Dadi death status in Hindi
किस्मत ने आज अपना खेल कर दिया
दादी को हमसे दूर ले जाकर
मानो हमें दुखों से आज बेहाल कर दिया
दादी जी आप बहुत याद आओगे
स्वर्गीय दादी पर शायरी
आज हमारे परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट गया
हमारी पूज्य दादी जी का साथ आज हमसे छूट गया
आज हमारी दादी का स्वर्गवास हुआ तो
लगता है हमारा सब कुछ आज लूट गया
स्वर्गीय दादी पर शायरी स्टेटस कोट्स कि हमारी यह पोस्ट आपको कैसी लगी कमेंट करके जरूर बताएं आपके बहुमूल्य प्रतिक्रिया वह आपके विचार हमें नई उर्जा प्रदान करते हैं।
धन्यवाद!
यह शायरी भी पढ़ें आपको पसंद आएगी:
- मां की याद में हिंदी शायरी
- पापा की पुण्यतिथि पर हिंदी शायरी
- मिस यू दादाजी शायरी
- पुण्यतिथि पर शत शत नमन स्टेटस शायरी कोट्स
![[ Missing 30+ ] स्वर्गीय दादी पर शायरी | Swargiya dadi par Hindi shayari 4 प्रताप ठाकुर हिमाचली](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/01/Untitled-design.jpg)
मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें