भाई की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि संदेश स्टेटस शायरी कोट्स – एक भाई को खो देना मतलब एक सच्चे दोस्त को खो देना जैसा भाई उस दोस्त की तरह होता है जो आपको हर कठिनाई में साथ खड़ा नजर आता है भाई के खो जाने की कीमत एक भाई ही समझ सकता है। इस लेख में हमने भाई की याद में श्रद्धांजलि संदेश स्टेटस कोट्स लिकर तैयार किया हैं जो भाई की पुण्यतिथि पर भाई के नाम का संदेश फेसबुक व्हाट्सएप के माध्यम से श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए लिखी गई है।
भाई की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि संदेश | Bhai ki punyatithi per shradhanjali sandesh
भले ही भाई आप इस दुनिया को जल्दी अलविदा कह गए हों
लेकिन आप हमेशा याद और प्यार बनकर
मेरे दिल में सदा सदा के लिए जिंदा रहोगे
Miss you a lot brother
भाई की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि संदेश
भाई जी भले ही आप हमारा साथ छोड़ गए हो
पर आपकी यादें आपकी बातें आपका प्यार
कभी भी मेरा साथ नहीं छोड़ेगा
ईश्वर आपकी आत्मा को अपार शांति प्रदान करें
Bhai ki punyatithi per shradhanjali sandesh
होनी ने हमको बड़ा मजबूर कर दिया
छोटी सी उम्र में ही मेरे भाई को हमसे दूर कर दिया
प्यारे भाई आपको आपकी पुण्यतिथि पर अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि
भाई आप भले ही जल्दी हमसे दूर चले गए
मगर सदैव हमारे दिल के करीब रहोगे
आज आपकी पुण्यतिथि पर हम
आपको याद करते हैं और भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं
छोटे भाई की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि संदेश, शायरी
इस दुनिया से सबको जाना है
मगर भाई आपको इतनी क्या जल्दी थी ?
मेरे बाद इस दुनिया में आए और
मेरे से पहले इस दुनिया से चले गए !
Always miss you my little brother
छोटे भाई की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि संदेश
हंसते-हंसते कौन रूलाता है
जो दिल के करीब हो उन्हें कौन भुलाता है
जो दुनिया में आए हैं उन सबको जाना है
मगर भाई इतनी जल्दी भी कौन जाता है
बड़े भाई की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि संदेश, शायरी
भाई अपने बड़े भाई का फर्ज बहुत अच्छे से निभाया है
और आपने हमेशा मुझे सही रास्ता दिखाया है
आज आप इस दुनिया में नहीं है मुझे आपकी कमी खलती है
मैं आपको याद करता हूं और आपके श्री चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं
भाई आज आपको इस दुनिया से गए हुए पूरा 1 साल हो गया
लेकिन आप मेरे दिल से एक पल भी दूर नहीं गए
आप मेरे दिल के जितने करीब थे आज भी उतने ही करीब हो
हम आपको नमन करते हैं और आपके चरणों में श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं
भाई दोस्त की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि संदेश शायरी स्टेटस
हंसाने वाला हमको रूला कर चला गया
याद आने वाला हमको भुला कर चला गया
रब्बा कैसा है यह खेल ज़िंदगी का भाई मेरा
जगा कर हमको खुद को हमेशा के लिए सुला कर चला गया
भाई को उसकी पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि
Bhai ki punyatithi per shradhanjali sandesh
भाई आपको गुजरे हुए एक वर्ष गुजर गया
मगर आप मेरे दिल से एक पल भी दूर नहीं गए
आप ऐसे ही मेरे दिल में हमेशा हमेशा के लिए अमर रहोगे
आप को आप की पुण्यतिथि पर मेरी ओर से पुण्य श्रद्धांजलि
भाई की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि संदेश, स्टेटस, कोट्स, शायरी
भाई मैं जानता हूं जो लोग दिल में बसते हैं
वो कभी नहीं मरते,
आप हमेशा मेरी यादों में मेरे दिल में जिंदा रहोगे
भगवान आपकी पुण्य आत्मा को अपने श्री चरणों में स्थान दे
भाई आज भी आपके दूर जाने की बात को
याद करता हूं तो आंखें भर आती हैं
मैंने कभी नहीं सोचा था
आप इतनी जल्दी हमें रुला कर हमसे दूर चले जाएंगे
आप को आप की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित
दोस्त की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि संदेश शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
दोस्त तेरा मेरा साथ इतना कम था मुझे कहां पता था
आपका यूं दुनिया से दूर चले जाना अविश्वसनीय है
मेरे दिल में बस कर यूं दिल से दूर हो जाना बहुत दर्दनाक है
मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें