अपनी मुस्कान पर शायरी कोट्स कैप्शन फोर इन्स्टाग्राम आप भी ढूंढ रहे हैं तो आप इस पोस्ट मैं पढ़ेंगे apni muskan par shayari status quotes in hindi
अपनी मुस्कान पर शायरी स्टेटस कोट्स कैप्शन फोर इन्स्टाग्राम
ज़माने की मुस्कुराहट पर लिखते लिखते
अपनी मुस्कान पर लिखना भूल गया
चेहरे को सुंदर दिखाते दिखाते
दिल की सुंदरता दिखाना भूल गया

ताउम्र सोचा नहीं अब वक्त हुआ जाने का
तो अपने लिए मकान ढूंढ रहा हूं
उम्रबीती तो पता चला मुस्कुराना भी होता है
इसलिए आजकल अपनी मुस्कान ढूंढ रहा हूं
अपनी मुस्कान की परवाह किए बिना
जो दूसरों की मुस्कान की परवाह करते हैं
उनकी मुस्कान की परवाह ऊपर वाला करता है
अपनी मुस्कान पर शायरी स्टेटस कोट्स कैप्शन फोर इन्स्टाग्राम
अपनी मुस्कान में हर ग़म को छुपाता रहा
ये ज़माना ग़म देता गया मैं मुस्कुराता रहा
ये दुनिया इतनी बरहम कैसे हो सकती है ?
ज़ख्म देख कर भी हर कोई ज़ख्म दुखाता रहा

कई बार दूसरों को हंसते हंसते
अपनी ख़ुद की मुस्कान कहीं खो जाती है
जाने वाला लौट कर आएगा
यही सोचते सोचते फिर से शाम हो जाती है
अपनी मुस्कान को तुम बस मुस्काने दीजिए
ज़िंदगी है ज़िंदगी को अपने रंग दिखने दीजिए
गा लिये बहुत उदासियों से भरे गीत
अब खुशियों के गीत दिल को गुनगुनाने दीजिए
अपनी मुस्कान को तुम अब बस मुस्काने दीजिए
Apni muskan per shayari status coats caption in Hindi
दुनिया को हंसाते हंसाते
हम अपनी मुस्कान की परवाह करना भूल जाते हैं
गैरों के बारे में सोचते सोचते
हम अपने बारे में सोचना भूल जाते हैं

भले हो राह में कठिनाई
कठिनाई से टकराना चाहिए
ग़म तो मिलते रहेंगे जिंदगी में
जिंदगी मिली है मुस्कुराने के लिए
जिंदगी में ख़ुद लिए भी तो मुस्कुराना चाहिए
अपनी मुस्कान पर शायरी स्टेटस कोट्स कैप्शन फोर इन्स्टाग्राम
ये भी पढ़ें : Top 21+ बच्चों की मुस्कान शायरी
खुशियों का खजाना, मुस्कान में छुपा है
दुनिया की हर मुसीबत का हल मुस्कान में छुपा है
इसलिए मुस्कुराते रहिये
मुस्कान बहुत कुछ कह जाती है, बिना कुछ कहे ही
बिना छुए ही दिल को छू जाती है
चेहरे पर मुस्कान रखिये,
सच्ची खुशियाँ, मुस्कराहट में छुपी होती हैं।
अपनी मुस्कान पर शायरी स्टेटस कोट्स कैप्शन फोर इन्स्टाग्राम पढ़ने के लिए आपका धन्यवाद् ! आपके चेहरे पर हमेशा मुस्कान बानी रहे हमारी रब से यही दुआ है। मुस्कान से बड़ी बड़ी मुशीबतें भी ताल जाती है इसलिए मुस्कुराते रहिये और जीवन का आनंद मानते रहिये।
एक बार जरूर पढियेगा :
- 50+ Top पीठ पीछे बात करने वाले शायरी
- [Latest20+] गलत का विरोध करना शायरी
- टॉप 20+ चापलूसी पर शायरी
- 💔 20+ ज्योति मौर्या शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी 💘
- [LOVE 30+] शादीशुदा जीवन पर कोट्स शायरी इन हिंदी | Married life husband wife quotes in Hindi
- [30+ Cool Cool ] ठंड पर शायरी Love | सर्द मौसम पर शायरी
- [25+ कटाक्ष ] राजनीतिक चमचों पर शायरी स्टेटस | Rajnitik chamchon par shayari status quotes
