[25+ कटाक्ष ] राजनीतिक चमचों पर शायरी स्टेटस | Rajnitik chamchon par shayari status quotes

राजनीतिक चमचों पर शायरी पढ़ने से पहले दोस्तों मैं इतना कहना चाहूंगा यह राजनीतिक चमचे किसी भी प्रकार से हमारे समाज हमारे गांव हमारे क्षेत्र वह हमारे देश के लिए लाभदायक नहीं हो सकते। ऐसी राजनीति के चमचों से देश को अपने प्रदेश को वह अपने क्षेत्र को सुरक्षित रखने के लिए ऐसे नेता यह से प्रत्याशी को चयनित करना चाहिए जो चमचों के वजाए जनता से जुड़ा होता है। वही देश का और प्रदेश का विकास करवा सकता है तो आइए पढ़ते हैं राजनीतिक चमचों पर शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी।

राजनीतिक चमचों पर शायरी | तलवे चाटने पर शायरी

पहले राजनीति के चाणक्य मशहूर होते थे
और आजकल राजनीति में चमचे मशहूर होते हैं
राजनीतिक चमचों पर शायरी स्टेट्स कोट्स
राजनीतिक चमचों पर शायरी स्टेट्स कोट्स
अगर कोई नेता अपने चमचों की सुनकर द्वेष की राजनीति करता है
तो यकीन मानिए वह नेता राजनीति के लायक नहीं
राजनीति के चमचों ने चमचागिरी की हद कर रखी है
जो नेता राजनीति के लायक नहीं
चाट चाट कर उसके तलवे उसे नेता साबित करने की जिद कर रखी है
राजनीतिक चमचों पर शायरी
राजनीतिक चमचों पर शायरी

राजनीतिक चमचों पर शायरी स्टेट्स कोट्स इन हिंदी

आज नेताओं के इतने चमचे हो गए हैं कि
खुद नेता को भी पता नहीं चलता
कौन सा चमचा उसकी थाली खाली कर गया
रामचंद्र कह गए सिया से ऐसा कलयुग आएगा
काबिलियत की कोई कदर न होगी
तलवे चाटने वाला चमचा आगे बढ़ जाएगा
राजनीतिक चमचों पर शायरी स्टेट्स
राजनीतिक चमचों पर शायरी स्टेट्स
यदि राजनीतिक चमचों के बिना बने सरकार
तो भारत की राजनीति में होगा तेजी से सुधार

Rajnitik chamchon par shayari status quotes in Hindi

यदि नेता छोड़ देंगे लेना चमचों से ज्ञान
तो सचमुच सुधर जाएगा मेरा हिंदुस्तान
राजनीतिक चमचों पर शायरी स्टेट्स
राजनीतिक चमचों पर शायरी स्टेट्स
राजनीतिक चमचे देश के लिए हानिकारक है
इनका सफाया करना है देश के लिए लाभदायक है
भारतीय राजनीति में चमचों की ज्यादा चलती है
क्योंकि चमचों के बिना नेताओं की दाल कहां गलती है
ये राजनीति चमचे नेताओं को गलतफहमी है
क्योंकि चमचों की वजह से ही नेताओं खटिया जलती है

राजनीतिक चमचों पर शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी

कच्ची नींव रखने से इमारत पक्की नहीं होती
और तलवे चाट लेने से चम्मचों! किसी की तरक्की नहीं होती
राजनीतिक चमचों पर शायरी हिंदी
राजनीतिक चमचों पर शायरी हिंदी
वो खुद ही अपना बेड़ा गर्क करता है
जो नेता चमचों की बातों में आकर
जनता में भेदभाव और फ़र्क करता करता है
दिन रात तलवे चाटने से बाज नहीं आते
ये चमचे है जनाब!
इनकी चमचागिरी के
बाजारों में इलाज नहीं आते

राजनीतिक चमचों पर बेहतरीन हिंदी शायरी स्टेटस

आत्मसम्मान से अपने को कोई समझौता नहीं
और चमचों की तरह तलवे चाटना हमें आता नहीं
राजनीतिक चमचों ने चमचागिरी कर करके
राजनीति को नर्क कर रखा है
नेताओं के चाट चाट कर तलवे
काबिलियत का बेड़ा गर्क कर रखा है
Rajnitik chamchon par shayari status quotes in Hindi
Rajnitik chamchon par shayari status quotes in Hindi

राजनीतिक चमचों पर शायरी स्लोगन कोट्स इन हिंदी

चमचे भी अलग ही प्राणी होते हैं
जब काबिल लोग मेहनत कर रहे होते हैं
ये तलवे चाट रहे होते हैं
विकसित हो जाएगा देश का कोना कोना
जब देश में खत्म हो जाएगा
राजनीतिक चमचों का पैदा होना
Rajnitik chamchon par shayari status quotes
Rajnitik chamchon par shayari status quotes
जो देश तरक्की करता है वह इसलिए तरक्की नहीं करता कि
वहां की सरकार अच्छा काम करती हैं
बल्कि वह देश इसलिए तरक्की करता है क्योंकि
वहां के लोग ईमानदारी से काम करते हैं चमचागिरी से नहीं
राजनीतिक चमचों पर शायरी स्टेटस कोट्स पढ़कर आपको अच्छा लगा हो तो पोस्ट को शेयर और कमेंट बॉक्स में कमेंट जरूर करें।
धन्यवाद!
ये भी पढ़ें: