[TOP] 2024 अयोध्या पर शायरी | Ayodhya par shayari, status, quotes in Hindi

प्यारे पाठकों जय श्री राम! शायरी के इस अंक में हम आपके लिए लेकर आए हैं अयोध्या पर शायरी। अयोध्या नगरी वह धाम है जहां प्रभु श्री राम ने जन्म लिया था। इसीलिए अयोध्या धाम राम भक्तों के लिए हमेशा ही आस्था का केंद्र रहा है।

इस पवित्र अयोध्या नगरी में मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम का भव्य मंदिर बनाया जा रहा है जिसका बनकर तैयार होने का इंतजार प्रभु श्री राम का हर भक्त बड़ी बेचैनी से कर रहा है। अयोध्या के प्रति राम भक्तों की अपार आस्था को देखते हुए हमारे मन में विचार आया कि क्यों ना आयोध्या पर शायरी लिखी जाए। इसी आस्था को मैंने लिख कर शायरी का रूप दिया है मुझे पूरी उम्मीद है आपको यह शायरी पसंद आएगी।

अयोध्या पर शायरी, स्टेटस, कोट्स इन हिंदी | अयोध्या नगरी शायरी स्टेटस

धामों में धाम अयोध्या धाम हो जाऊं
चढ़ा दो मुझको अपनी भक्ति का ऐसा रंग प्रभु
कि मैं तेरे भक्तों में भक्त हनुमान हो जाऊं
अयोध्या पर शायरी, स्टेटस, कोट्स
अयोध्या पर शायरी, स्टेटस, कोट्स
राम नाम से महकती है कलियां अयोध्या की
राम नाम में लीन है गलियां अयोध्या की
अयोध्या में प्रभु श्रीराम का है हर रंग निराला
करती है हवा भी रंग बिरंगी अठखेलियां अयोध्या की

अयोध्या नगरी पर शायरी, स्टेटस

सुबह सुहानी, मीठी है शाम अयोध्या की
सीता है शान, राम है पहचान अयोध्या की
जितना सुनोगे उतना ही डूबते जाओगे
मधुर बहोत है यह ज़ुबान अयोध्या की
अयोध्या पर शायरी
अयोध्या पर शायरी
अयोध्या नगरी ने बदलाव तमाम देखें हैं
वन को जाते और वन से आते राम देखें हैं
भव्य मंदिर बनाने के लिए न्याय लड़ते राम भक्त
और न्याय के विजई होते हर परिणाम देखे हैं
सत्य की हमेशा जीत होती है यह प्रमाण हो रहा है
अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण हो रहा है
Ayodhya par shayari, status
Ayodhya par shayari, status
अयोध्या स्टेटस शायरी
अयोध्या की गलियों में खो जाना चाहता हूं
राम मेरे हो जाए मैं राम का हो जाना चाहता हूं
जब तक भी चले सांसे गुज़रे वक्त अयोध्या में
रुक जाए सांसे तो राम नगरी में ही सोना चाहता हूं

Ayodhya par shayari, status, quotes in Hindi

तेरे आने की तैयारियां हो रही है कुछ ऐसे
राम के स्वागत में अयोध्या नगरी सज रही हो जैसे
Ayodhya par shayari
Ayodhya par shayari
अयोध्या नगरी ने प्रभु श्री राम का इंतज़ार
उस युग में भी किया था
और इस युग में भी किया है
प्रभु श्रीराम के लौट आने की कितनी ख़ुशी
अयोध्या नगरी को हुई है उसको शब्दों में लिखना
मेरे बस में नहीं है

अयोध्या पर शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी

भारत देश में जन्म होना भाग्य की बात है
मगर अयोध्या नगरी में जन्म होना सौभाग्य की बात है
अयोध्या नगरी पर शायरी, स्टेटस
अयोध्या नगरी पर शायरी, स्टेटस
अयोध्या नगरी में फिर से दरबार सजेगा
जय श्री राम के नारों से फिर दरबार गूंजेगा
भगवान राम के स्वागत में अयोध्या नगरी में शंख
एक दो बार नहीं बारंबार बजेगा

अयोध्या पर हिंदी शायरी स्टेटस

आस्था का केंद्र बिंदु है अयोध्या नगरी
भक्ति का विराट सिंधु है अयोध्या नगरी
जब तक हिंदू ज़िंदा है
यूँ ही सजी रहेगी अयोध्या नगरी
मन को अयोध्या धाम बनाए बैठे हैं
दिल में प्रभु श्रीराम को बसाए बैठे हैं
कब आओगे मेरे अंगना प्रभु आप?
आपके लिए मीठे बेरों का थाल सजाए बैठे हैं
अयोध्या नगरी पर शायरी
अयोध्या नगरी पर शायरी

अयोध्या शायरी स्टेटस कोट्स इन

अयोध्या दुल्हन सी सज गई हैं

बस अब प्रभु श्री राम के विराजमान होने

में चंद दिन बाकी हैं

अयोध्या पर शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी कि हमारी यह पोस्ट आपको कैसी लगी प्रतिक्रिया जरूर दें। भगवान राम आपकी हर मनोकामना पूरी करें और आपको अपनी अयोध्या नगरी में श्री राम भगवान बुलाते रहें Ayodhya par shayari पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद!
जय श्री राम !
संबंधित शायरी पढ़ने के लिए नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें :