[TOP] 21+ अहंकारी शायरी जो आंखे खोल दे | Ahankari shayari, status, quotes in Hindi

अहंकारी शायरी लिखने का हमारा एक ही उद्देश्य है कि अहंकार से ग्रसित होने पर इंसान किस प्रकार पतन की ओर बढ़ जाता है उसको शायरी के माध्यम से आप तक पहुँचाना। अहंकार और घमंड के वशीभूत होकर इंसान इंसानियत को भूल जाता है। अहंकारी का अहंकार जितना बड़ा होता है दुनिया की नज़रों में वह व्यक्ति उतना ही बौना हो जाता है।
इसीलिए जिंदगी में चाहे कितनी भी कामयाबी मिल जाए व्यक्ति को कभी अहंकार नहीं करना चाहिए। अहंकार की बीमारी ऐसी बीमारी है जिसका इलाज़ किसी दुनिया के किसी भी डॉक्टर के पास नहीं है इसीलिए अहंकार को सोच में कभी ना लाएं।
अहंकार के कारण किस प्रकार रावण, कंस और कौरवों का वंश सहित विनाश हुआ इतिहास गवाह है। तो आइए पढ़ते हैं हमारी स्वयं की लिखी हुई अहंकार शायरी स्टेटस कोट्स से बारी हमारी पोस्ट।

अहंकारी शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी | अहंकारी व्यक्ति पर शायरी | Ahankar shayari

अहंकार उस कांटे की तरह है
जिसे छूते ही हवा से भरा गुब्बारा
फटकर तबाह हो जाता है
इसीलिए अहंकार से दूर ही रहें
अहंकारी शायरी स्टेटस कोट्स
अहंकारी शायरी स्टेटस कोट्स
अहंकारी को अपने अहंकार का जो गुरुर होता है
वो एक ना एक दिन चकनाचूर ज़रूर होता है
राम संस्कारी था इसीलिए पूजा जाता है
और रावण अहंकारी था इसलिए जलाया जाता है
इसीलिए संस्कारी बनो अहंकारी नहीं
Ahankari shayari, status, quotes in Hindi
Ahankari shayari, status, quotes in Hindi

Ahankari shayari, status, quotes in Hindi

अहंकार का बोझ इतना ज़्यादा होता है कि
यह अहंकारी इंसान को ऊपर उठने नहीं देता
अहंकारी शायरी स्टेटस
अहंकारी शायरी स्टेटस
अहंकारी अपने साथ साथ
अपने वंश का भी पतन कर देता है
यही रामायण, गीता और महाभारत कहता है

अहंकारी शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी

कौरवों, रावण और कंस के
पतन से यह साबित होता है कि
अहंकारी के अहंकार का पतन
एक दिन होकर रहता है
अहंकार की हवा में अहंकारी जितना ऊपर उड़ता है
उसे चोट उतनी ही गहरी लगती है
जब अहंकार के टूटते ही वह धरती पर गिरता है
अहंकारी व्यक्ति पर शायरी
अहंकारी व्यक्ति पर शायरी
जिंदा इंसान डूब जाता है मगर
मुर्दा हमेशा तैरता मिलेगा
क्योंकि जिंदा इंसान अहंकारी होता है
जिसे उसका अहंकार डूबो देता है

अहंकारी इंसान पर शायरी

अहंकारी इंसान को तबाह उसके शत्रु नहीं
बल्कि उसका अहंकार करता है
अहंकारी इंसान पर शायरी 
अहंकारी इंसान पर शायरी
अहंकारी इंसान को कभी भी
मित्र नहीं बनाना चाहिए
क्योंकि अहंकारी का अहंकार
उसके मित्रों को भी निगल देता है
यकीन ना हो तो दुर्योधन के मित्र 
कर्ण को देख लीजिए

अहंकारी व्यक्ति पर शायरी

नाव तब तक तैरती है
जब तक उसमें पानी न भरा हो
जैसे-जैसे नाव में पानी भरता जाता है नाव डूबती जाती है
ठीक उसी प्रकार व्यक्ति में जैसे-जैसे
अहंकार भरता जाता है उसकी ज़िंदगी की नाव डूबती जाती है
अहंकारी शायरी स्टेटस इन हिंदी
अहंकारी शायरी स्टेटस इन हिंदी
अहंकारी व्यक्ति को उसका अहंकार
लोहे के जंग की तरह उसी को खा जाता है
जहां संस्कार की कमी होती है
वहां अहंकार कूट-कूट कर भरा होता है

अहंकारी शायरी स्टेटस इन हिंदी

अहंकार से व्यक्ति का व्यक्तित्व गंदा हो जाता है
अहंकार के नशे में अहंकारी अंधा हो जाता है
Ahankari vyakti per shayari
Ahankari vyakti per shayari
अहंकारी वही होते हैं
जो झूठ और फरेब करके अमीर बनते हैं

Ahankari vyakti per shayari

अहंकारी का अहंकार जितना ऊंचा होता है
उसकी सोच उतनी ही नीची
जो व्यक्ति अपनी अमिरी का अहंकार करता है
वास्तव में वह अमीर होता ही नहीं
अहंकार में अहंकारी इतना अंधा हो जाता है कि
भगवान को भी ललकारने लगता है
यकीन ना हो तो रावण और कंस को ही देख लो
अहंकारी रावण शायरी 
अहंकारी रावण शायरी

आप पढ़ रहे हैं हिंदी में अहंकारी शायरी

बड़े-बड़े तूफ़ानों से
छोटी-छोटी कश्तियां भी बच निकलती है
लेकिन अहंकार के तूफ़ान से
बड़ी-बड़ी हस्तियां का
बच निकलना भी मुश्किल हो जाता है
अहंकारी कभी समझदार नहीं होते
और समझदार कभी अहंकारी नहीं होते
अहंकारी शायरी स्टेटस कोर्स इन हिंदी कि हमारी यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं। अगर आप भी शायरी या कोर्स लिखते हैं और हमारी वेबसाइट में पब्लिश करना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट करें या हमें फेसबुक पर मैसेज करें हम आपकी पोस्ट को अपनी वेबसाइट पर पब्लिश करेंगे।
धन्यवाद !

यह भी पढ़ें: