ऊंच नीच पर शायरी और भेदभाव पर शायरी पढ़ने के बाद अगर आपके मन में ऊंच-नीच की सोच रखने वालों के प्रति घृणा पैदा होती है तो उनके साथ घृणा ना करें बल्कि उनको यह शायरी लिखकर भेजें और उनके मन में ऊंच-नीच और भेदभाव को खत्म करने का भाव पैदा करें अगर आप उनका मन बदलने में कामयाब हुए तो यह सबसे बड़ा सामाजिक कार्य होगा। आइए पढ़ते हैं ऊंच-नीच पर शायरी से भरी है शायरी संग्रह।

ऊंच नीच पर शायरी | भेदभाव पर शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी

ऊंच-नीच का भेद क्यों करना ?
जब ऊंच-नीच का भेद ना किया प्रभु श्री राम ने

देश अपना हर चुनौती से जीतेगा
ऊंच-नीच का जब भेदभाव मिटेगा

ऊंच नीच का भेद सब नेताओं की देन है
सारी पार्टियां एक विभाजनकारी चेन है
जब से जनता इनका खेल जान चुकी है
तब से हर नेता बेचैन है
ऊंच-नीच का भेद सब नेताओं की देन है

ऊंच नीच पर हिंदी शायरी

ऊंच-नीच से ऊपर उठकर आओ देश को एक करें
भेदभाव खत्म करने का आओ प्रयास प्रत्येक करें

ऊंच नीच पर शायरी
ऊंच नीच पर शायरी

ऊंच-नीच की सोच समाज हित में नहीं
ऊंच-नीच की सोच समाज को बांटती है
विकास की उड़ती पतंग की डोर को
ऊंच-नीच की सोच काटती है

ऊंच नीच पर शायरी | भेदभाव पर शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी

जो सिंहासन पर बैठा हो उसकी
भेदभाव की सोच नहीं होनी चाहिए
और जिसकी सोच में ऊंच-नीच का ज़हर हो
उसकी सिंहासन तक पहुंच नहीं होनी चाहिए

ऊंच-नीच-पर-शायरी-unch-neech-par
ऊंच नीच-पर-शायरी-unch-neech-par-shayari

नेता हर चुनाव में चुनावी रायता फैलाते गये
ऊंच-नीच का ज़हर समाज में मिलाते गये
समाज ने कहा मत बांटो मुझे जातियों में
मगर ये नेता समाज में जातिवाद बढ़ाते गये

Unch neech par shayari, status, quotes in Hindi

ऊंच-नीच की सोच से
किसी भी समाज का भला नहीं होगा
जब तक जड़ से भेदभाव नहीं मिटेगा
तब तक ख़त्म नेताओं का हल्ला नहीं होगा

ये भी पढ़ें:

ऊंच-नीच की सोच और
नीच व्यक्तित्व में कोई भेद नहीं होता
जिसकी ऊंच-नीच की सोच होती है
वही व्यक्तित्व नीच होता है

ऊंच नीच पर शायरी | भेदभाव पर शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी

ऊंच-नीच की सोच ना पालो
मन से भेदभाव की सोच निकालो

आओ यह आह्वान करें
ऊंच-नीच और भेदभाव से मुक्त हिंदुस्तान करें

ऊंच नीच पर शायरी
ऊंच नीच पर शायरी

समाज ने अब यह ठाना है
ऊंच-नीच का भेद समाज से मिटाना है

विकसित समाज की एक निशानी
ऊंच-नीच वाली सोच की कुर्बानी

सबने मिलकर ठानी है
ऊंच-नीच की सोच समाज से मिटानी है

उम्मीद है आपको ऊंच-नीच पर शायरी और भेदभाव पर शायरी स्टेट्स कोट्स इन हिंदी की हमारी यह पोस्ट अच्छी लगी होगी और भी समाज को अच्छा संदेश देने वाली व समाज सुधार से संबंधित शायरी पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट के अन्य पेज पर जरूर जाएं और हमारे साथ जुड़े रहे आप सभी का हार्दिक धन्यवाद!

यह भी पढ़ें:

  1. [BEST 100] ईमानदार नेता पर शायरी | Imandar neta ka shayari
  2. [TOP20+] ख़ूबसूरत पहाड़ों वाली शायरी | Pahadon wali shayari
  3. [बेहतरीन 20+] संघर्ष और सफलता शायरी स्टेटस कोट्स | Sangharsh aur safalta shayari status Hindi