[Top 22+] छुआछूत पर शायरी | Chhuachhut par shayari slogan quotes in Hindi 

छुआछूत पर शायरी स्लोगन विचार कोट्स स्टेटस: प्यारे पाठको भेदभाव हो या छुआछूत या जातिगत भेदभाव किस प्रकार की सोच वह विचार रखने वाला समाज कभी तरक्की नहीं कर सकता छुआछूत और जातिवाद सामाजिक दृष्टि से बिल्कुल भी सही नहीं है। समाज सुधार के लिए नियमित प्रयास करने वाली संस्थाओं का सहयोग करना हम सब का कर्तव्य होना चाहिए। इसी सोच को मद्दे नजर रखते हुए हमने छुआछूत पर शायरी स्लोगन सुविचार इत्यादि लिखने की कोशिश की है एक बार जरूर पढ़ें।

छुआछूत पर शायरी | छुआछूत पर स्लोगन सुविचार स्टेटस कोट्स इन हिंदी

खुले मन से सोच विचार करें
छुआछूत की सोच को समाज से दरकिनार करें
छुआछूत पर शायरी
छुआछूत पर शायरी
छुआछूत का दानव न जाने कहां से आया है
जबकि हर इंसान को ख़ुदा ने ही बनाया है
छुआछूत से आगे बढ़ो
राष्ट्र निर्माण के किर्तिमान गढ़ो

छुआछूत पर शायरी

छुआछूत समाज को तोड़ रही है
प्रतिस्पर्धा के दौर में देश को पिछे छोड़ रही है
छुआछूत एक सामाजिक बुराई
आओ मिलकर इस बुराई को हराएं क्योंकि
इस बुराई ने हमारी एकता हराई है

Chhuachhut par shayari slogan quotes in Hindi

छुआछूत की जड़ों को हिलाना होगा
इस कुरीति को समाज से मिटाना होगा
छुआछूत पर शायरी
छुआछूत पर शायरी
छुआछूत के वायरस को भारत से भगाना होगा
सोए पड़े इस समाज को जगाना होगा

छुआछूत पर सामाजिक शायरी

वैसे तो यह समाज किसी अछूते का छुआ हुआ पानी नहीं पीता
मगर सांस उसी वातावरण में लेता है जिसमें अछूता व्यक्ति सांस लेता है
फिर यह छुआछूत के लिए दोहरा मापदंड क्यों ?
ऊंच नीच, जात पात और छुआछूत के लफड़ो में
इंसान अपनी इंसानियत भूल रहे हैं
बांटकर समाज को जातियों में
नेता मौज मस्ती में झूल रहे हैं

छुआछूत पर सामाजिक शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी

क्यों मन में छुआछूत का दानव पाल रखा है
जबकि सब के खून का रंग भगवान ने लाल रखा है
छुआछूत पर शायरी
छुआछूत पर शायरी
आओ एक नई शुरुआत करते हैं
छुआछूत की सोच पर मिलकर आघात करते हैं
भगवान का बनाया है हर इंसान
फिर कोई अछूता कैसे हो गया?
इस छुआछूत के भेदभाव को मन से मिटाइए
समाज में प्यार और सम्मान के भाव को जगाइए

छुआछूत पर शायरी

आओ मिटाएं छुआछूत के भाव को
समाज से भेदभाव को
कोई इंसान ऊंचा या नीचा नहीं होता
बल्कि इंसान की सोच ऊंची नीची होती
छुआछूत और भेदभाव की सोच अच्छी नहीं होती
इस सोच की वजह से समाज की तरक्की नहीं होती है

छुआछूत पर शायरी | छुआछूत पर स्लोगन सुविचार स्टेटस कोट्स इन हिंदी

आओ खत्म करें इस छुआछूत की बीमारी को
जो तोड़ रही है एकता और अखंडता हमारी को
छुआछूत पर शायरी
छुआछूत पर शायरी

 

नेता बढ़ावा दे रहे हैं छुआछूत के भेदभाव को
तोड़ कर समाज को जीतना चाहते हैं चुनाव को
छुआछूत पर शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी मैं पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद और भी समाज को अच्छा संदेश देने वाली शायरी प्यारी पढ़ने के लिए नियमित हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे हैं धन्यवाद !
यह भी पढ़ें: