[Unique] 21+ Samaj seva shayari in Hindi | समाज सेवा शायरी

“किसी की ज़िंदगी में खुशियाँ अपलोड करके तो देखिए, बदले में सैंकड़ों दुआएँ आएगी आपकी समाज सेवा को लाइक करने के लिएSamaj seva shayari in Hindi Focushindi.com के सभी पाठकों को सादर प्रणाम कि इस पोस्ट में आप सभी का हार्दिक स्वागत। समाज सेवा शायरी इन हिंदी की यह पोस्ट उन सभी समाजसेवियों को समर्पित है जिनका जीवन समाज सेवा में व्यतीत हो जाता है। यहां आपको पढ़ने को मिलेंगे समाज सेवा पर स्लोगन, Manav seva shayari in Hindi, समाज सेवा शायरी इन हिंदी, समाज सेवा पर सुविचार, जनसेवा पर शायरी, सामाजिक सेवा पर शायरी, समाजसेवी नेता पर शायरी इत्यादि उम्मीद है आपको पसंद आएगी।

Unique 21+ Samaj seva shayari in Hindi | बेहतरीन समाज सेवा शायरी इन हिन्दी | Manav Seva Quotes in Hindi

महान नेता बनने की कोई ख़्वाहिश नहीं मेरी
करूँ ख़ुद को साबित ये आजमाइश नहीं मेरी
समाज सेवा हित में चाहिए सहयोग आपका
इसके अलावा और कोई फरमाइश नहीं मेरी

"best

ईमानदार नेता के लिए जबरदस्त शायरी जरूर paden

imaandaar sarpanch ke liye shayari चुनावी शायरी ईमानदार सरपंच के लिए शायरी
imaandaar sarpanch ke liye shayari चुनावी शायरी 

समाज सेवा पर स्लोगन | समाजसेवी नेता पर शायरी

हर सामाजिक समस्या का समाधान बन जाऊँ
ज़रूरतमंदों की ज़रूरत का सामान बन आऊँ
बन के नेता नेतागिरी करने का शौक़ नहीं मुझे
चाहत है समाज सेवा का दूसरा नाम बन जाऊँ
Samaj seva Quotes in Hindi
Samaj seva Quotes in Hindi

समाज सेवा पर सुविचार | Samaj seva Quotes in Hindi

दिल में हम ने ठान लिया है,
जीवन का मक़सद जान लिया है
मानवता को पहचान लिया है
समाज सेवा ही धर्म हमने मान लिया है,
समाज सेवा पर सुविचार
जन सेवा पर शायरी
जिस दिन मरोगे उस दिन यह समाज ही
जलाकर अंतिम संस्कार करेगा
समाज का जो कर्ज है वो तो चुका दो यारो
जीते जी समाज सेवा में थोड़ा हाथ तो बंटा दो यारो
Manav Seva Quotes in Hindi
Manav Seva Quotes in Hindi

सामाजिक सेवा पर शायरी

किसी की ज़िंदगी में खुशियाँ अपलोड करके तो देखिए,
बदले में सैंकड़ों दुआएँ आएगी आपकी
समाज सेवा को लाइक करने के लिए

"best

समाज सेवा शायरी इन Hindi

#समाज में कई ऐसे असहाय छोटे-छोटे बच्चे हैं
जिनका दुनिया में कोई नहीं है,
जिनके पैदा होते हैं उनके मां-बाप दुनिया से चले गए,
उनके लिए बहुत कुछ नहीं
तो थोड़ा बहुत तो ज़रूर करना चाहिए
यही सच्ची समाज सेवा है
सामाजिक सेवा पर शायरी
सामाजिक सेवा पर शायरी

Samaj seva shayari in Hindi

क्या समाज सेवा मात्र समाजसेवियों की ज़िम्मेदारी है?
उन समाजसेवियों का सहयोग करना हर नागरिक की ज़िम्मेदारी होनी चाहिए

Manav seva quotes in Hindi

निस्वार्थ सेवा करना और बदले में कुछ भी नहीं चाहना
यही सच्ची मानव सेवा और सच्ची भावना है

Samaj seva par slogan in Hindi

ना सजदे से, ना दुआ से
ना मंदिर मस्जिद में माथा टेकने से
ईश्वर अल्लाह खुश होते हैं
समाज सेवा करने से
Samaj seva par slogan in Hindi
Samaj seva par slogan in Hindi

Samajik seva per shayari

वो ख़ुदा ये कायनात ये फिजाएँ
रहमतों की उस पर ख़ूब बारिश करती है
जिसके कर्मों में समाज सेवा और
भावनाओं में सामाजिक सेवा भरी रहती है
Samajik seva per shayari
Samajik seva per shayari

Seva shayari Hindi

जो हाथ भगवान की प्रार्थना के लिए उठते हैं
लेकिन समाज सेवा के लिए नहीं
भगवान भी उन हाथों की प्रार्थना सुनने से
पहले सौ बार सोचते हैं
Seva shayari Hindi
Seva shayari Hindi

जनता की सेवा शायरी | Janata ki seva shayari

बुरे कर्म करने का ख़ौफ़ रखता हूँ
सत्कर्म की राह पर कदम बेख़ौफ़ रखता हूँ
यक़ीन है मेरे ख़ुदा मुझसे खुश होंगे
मैं जनता की सेवा करने का शौक़ रखता हूँ
Janata ki seva shayari
Janata ki seva shayari

Samaj seva quotes in Hindi

हर वर्ग हर जाति हर धर्म से लगाव चाहिए
जनसेवा के लिए समर्पण का भाव चाहिए
जब दिल करता है जुड़ जाते हैं समाज सेवा में
और नेताओं को समाज सेवा के लिए चुनाव चाहिए
Samaj seva quotes in Hindi
Samaj seva quotes in Hindi

Samaj seva status Hindi

समाज सेवा करते हुए फोटोग्राफ सोशल मीडिया पर ज़रूर डालें,
ताकि इन फोटो को देखकर अगर एक भी इंसान प्रेरित हुआ और
समाज सेवा में लग गया और आगे वह किसी एक को प्रेरित करे,
तो धीरे-धीरे समाज में बदलाव लाया जा सकता है

Manav seva quotes in Hindi

असली पहचान इंसान की उसके कर्म बताते हैं
लगाकर आग मजहबी फिज़ाओं को गर्म बताते हैं
ख़ुद को हिंदू मुस्लिम सिख ईसाई कहने वालों
सच्चा इंसान वही जो मानव सेवा को अपना धर्म बताते हैं
Manav seva quotes in Hindi
Manav seva quotes in Hindi

Manav seva shayari in Hindi

प्रसिद्धि के लिए समाज सेवा नहीं
बल्कि समाज सेवा से प्रसिद्धि होनी चाहिए

मानव सेवा कोट्स इन हिंदी

Manav seva quotes in Hindi
Manav seva quotes in Hindi
समाज सेवा तिजोरी खोल कर नहीं
बल्कि दिल खोल कर की जाती है
उसे समाज सेवा का कोई औचित्य नहीं
जो ज़बरदस्ती बोल कर की जाती है

Samaj seva quotes in Hindi

जो समाज सेवा करता है वो भी संसार में पूजनीय होता है
भले झुकाओ सर ईश्वर अल्लाह ईसा मसीह के दर पर
मगर वो समाज सेवक भी जहाँ वंदनीय होता है
ये भी पढ़ें: 
साथियों समाज सेवा पर शायरी samaj seva per shayari in Hindi कि यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं। पसंद आई होगी तो अपने दोस्तों के साथ फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम के माध्यम से जरूर शेयर कीजिएगा हमारी वेबसाइट www.focushindi.com पर आपको और प्यारी प्यारी और भावनाओं से भरी शायरियां पढ़ने को मिल जाएगी नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करें और पढ़ें।
सबसे ज्यादा पढ़ी जाने वाली शायरी :