[BEST 15+] जातिवाद पर शायरी | जातिगत भेदभाव पर शायरी

जातिवाद पर शायरी स्टेटस कोट्स पढ़ने वाले सभी पाठकों का हमारी वेबसाइट पर स्वागत है। प्यारे पाठको जैसा कि आप जानते हैं जातिवाद समाज को विभाजित करता है और विकास में बाधा बनता है। इसलिए हम सबको आगे आकर जातिवाद के खिलाफ आवाज उठाने की जरूरत है क्योंकि सरकारें तो यही चाहती है कि जनता को जातिवाद में उलझा कर राजनीति की सीढ़ीयो पर चढ़ा जाए। इसलिए ऐसे जातिवादी नेताओं का पर्दाफाश करना बहुत जरूरी है आइए इस पोस्ट में हमारी गढ़ी गई जातिवाद पर शायरी, जातिगत भेदभाव पर स्टेटस कोट्स इन हिंदी में पढ़ते हैं।

जातिवाद पर शायरी | जातिगत भेदभाव पर शायरी

क्षण प्रतिक्षण नेताओं ने देश में जातिवाद को फैलाया है
घोलकर ज़हर जातिवाद का जनता को पिलाया है
देश में होते हैं दंगे पसाद इन सब की जड़ नेता है
ग़रीब की बस्ती को नेताओं की फैलाई नफ़रत ने ही तो जलाया है
धर्म और जातिवाद की हर दीवार तोड़ दो
नफ़रत की लहरों को मोहब्बत की ओर मोड़ दो
जो करते हैं कोशिश समाज को बांटने की
तुम मिलकर उसको समाज से अकेला छोड़ दो
जातिवाद पर शायरी
जातिवाद पर शायरी

जातिवाद पर शायरी स्टेटस कोट्स दोहे इन हिंदी

कुदरत की बनाई हर चीज भेदभाव से परे हैं
जरा सोचो फिर कुदरत के बनाए इंसानों में
जातिवाद और मज़हब की दीवार किसने बनाई
इन जातिवाद की दीवारों को तोड़ना होगा
इंसानियत को इंसानियत की ओर मोड़ना होगा
इन झूठी जातियों झूठे मजहबों और
झूठी रीति-रिवाजों से ऊपर उठकर
ईश्वर के बनाए इंसान व
इंसानियत के निकट होने का प्रयास करें
यही सच्ची ईश्वर की आराधना है

जातिवाद पर शायरी सुविचार स्टेटस कोट्स इन हिंदी

आओ जातिवाद पर घात करते हैं
जाति को भूल इंसानियत की बात करते हैं
जब कुदरत किसी से भेदभाव नहीं करती
फिर आओ हम भी जातिवाद मिटाने की शुरुआत करते हैं
जातिवाद-पर-शायरी
जातिवाद पर शायरी
इंसान को इंसान से मिलाया जाए
समाज में फैली हर नफ़रत को मिटाया जाए
इन नेताओं ने जातिवाद का जो पर्दा डाल रखा है
समाज की आंखों से वो पर्दा हटाया जाए
इंसान को इंसान से मिलाया जाए

जातिवाद पर प्रहार शायरी

जातिवाद पर आओ मिलकर प्रहार करते हैं
कोई छोटा मोटा नहीं बल्कि ज़ोरदार करते हैं
जातिगत राजनीति कि जो खोल कर बैठा है दुकाने
आओ मिलकर बंद उसका यह कारोबार करते हैं
गिने इंसान जा रहे हैं और गिनती वोटों की हो रही है
समाज सेवा के नाम पर राजनीति नोटों की हो रही है
नेताओं के घर में जातिवाद के नाम पर जश्न है और
ग़रीब के घर में बात ज़ख्म और चोटों की हो रही है

जातिवाद पर शायरी | jativad par shayari status quotes in Hindi

जातिवाद का ज़हर फैलाकर
रोटी कमाने वाले नेताओं की जातिवाद सोच मज़बूरी है
मगर जनता का मिलकर इन
जातिवादी नेताओं का विरोध करना जरूरी है
नेताओं से ही जातिवाद का झगड़ा है
जातिवाद से देश अपना लंगड़ा है
आओ सबक सिखाएं उस नेता को जिसने
जनता को जाति में बांट कर सत्ता को पकड़ा है

जातिवाद पर शायरी

मत धकेलो जातिवाद के कीचड़ में
मेरे भारत को भारत ही रहने दो
बहुत हो गया दलित पिछड़ा ब्राह्मण क्षत्रिय ठाकुर
कुदरत के बनाए इंसान को इंसान ही कहने दो
जातिवाद पर शायरी
जातिवाद पर शायरी
मिट्टी का मैं बना मिट्टी का तू बना
ख़ुदा से मैं बना ख़ुदा से ही तू बना
फिर काहे की जाति काहे का धर्म
काहे इंसान नेताओं के हाथ की कठपुतली बना ?
जातिवाद बीमारी का इलाज़ कोई और नहीं
सिर्फ़ जनता ही इस बीमारी का इलाज़ कर सकती है
नेता तो चाहते हो जनता को जातियों में बांट कर राज करना
पर ऐसे नेताओं का भी जनता ही इलाज़ कर सकती है
जातिवाद पर शायरी, स्टेटस , कोट्स, स्लोगन सुविचार आपको कैसे लगे अपने विचार सुझाव हमारे साथ जरूर शेयर करें और भी बेहतरीन शायरी स्टेटस कोट्स इत्यादि पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट पर नियमित जुड़े रहें आप सभी का धन्यवाद
यह भी पढ़ें: