पति पत्नी नाराजगी शायरी: अक्सर पति पत्नी मैं नाराजगी हो जाती है कभी पत्नी तो कभी पति नाराज हो जाता है। फिर नाराज हुए पति को मनाने के लिए या नाराज हुई पत्नी को मनाने के लिए प्रयास किया जाता है। कई बार पति पत्नी नाराजगी दूर करने के लिए शायरी का इस्तेमाल करते हैं। हमने इस पोस्ट में एकदम ताजा पति-पत्नी नाराजगी शायरी स्टेटस कोट्स DP इन हिंदी में खास नाराज पति पत्नियों के लिए लिख कर तैयार करी है उम्मीद है आप सबको यह शायरी पसंद आएगी। आइए पढ़ते हैं pati patni narajgi shayari status quotes in Hindi
पति पत्नी नाराजगी शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी | pati patni narajgi shayari status quotes in Hindi
मैं तुमसे नाराज़ हो सकता हूं
क्योंकि मुझे हक़ है तुमसे नाराज़ होने का
जिससे तुम प्यार करते हो उसी से
नाराज़गी होती है
मेरे दिल में तुम्हारे लिए कोई नाराजगी नहीं है
बस नाराज़ होता हूं! क्योंकि जब तुम मुझे मनाती हो तो अच्छा लगता है
पति पत्नी नाराजगी शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
आपकी नाराजगी कुछ भी हो
जो तुमसे प्यार करता है वह तुम्हें मना ही लेता है
उसे मेरा रूठना पसंद है और मुझे उसका मनाना
जो पति पत्नी एक दूसरे की नाराजगी बिना बताए समझ जाए
उनका रिश्ता अटूट होता है
रिश्तो में नाराजगी जायज है मगर उस हद तक
जिस हद तक नाराज़गी नफ़रत ना बन पाए
Pati patni narajagi shayari status quotes in Hindi
नाराजगी तुमसे बस इतनी है कि
तुम प्यार से मनाओ और मैं मान जाऊं
shayari in hindi pdf download
नाराजगी जायज है मगर प्यार से कोई मनाए तो मान जाना
क्योंकि तुम खुशनसीब हो कोई तुम्हें मनाने वाला तो है!
सुबह की चाय तभी अच्छी लगती है जब
चाय के दो कप हों एक मेरा और एक तुम्हारा
पति पत्नी नाराजगी शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
नाराजगी में भी शिकायतें जारी रखना
क्योंकि रिश्ते में खामोशी ठीक नहीं होती
जब प्यार मुझे तुमसे है तो
नाराजगी भी मुझे तुमसे ही होगी
तुम प्यार से मनाओगे तो मैं मान भी जाऊंगी
यह जिंदगी ख़ूबसूरत किसी और से नहीं हमसे ही होगी
तुमसे नाराजगी जरूर है मगर
बरसों की नहीं सिर्फ़ दो पल की है
Pati patni narajagi shayari status quotes in Hindi
तुमसे नाराज होकर भी देख लिया
मगर इस दिल को तुमसे खफा ना रख सका
जब भी मन तुमसे नाराज हुआ
दिल बगावत पर उतर जाता है
समझ नहीं आता ये दिल मेरे लिए धड़कता है या तेरे लिए
पति पत्नी नाराजगी शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी कि हमारी अपोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं। अगर आपको एक भी शायरी पसंद आई हो तो हमें बताएं आपको कौन सी शायरी पसंद आई और भी अन्य शायरी पढ़ने के लिए नियमित हमारी वेबसाइट से जुड़े रहे। अगर आप भी लिखने का शौक रखते हो तो हमें अपनी शायरी लिखकर भेज सकते हैं हम आपके नाम के साथ अपनी वेबसाइट पर आपकी शायरी को प्रकाशित करेंगे।
मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें