शायरी के इस अंक में हम लेकर आए हैं पत्नी का महत्व शायरी क्योंकि प्यारे पाठ का पत्नी का महत्व हर पति की जिंदगी में बहुत ज्यादा है पत्नी के बिना घर, घर नहीं बनता अगर पत्नी अच्छी और संस्कारी हो तो घर को स्वर्ग बना कर रख देती है और कोई भी घर स्वर्ग पैसे से नहीं बल्कि संस्कारों और भावनाओं से बनता है इसीलिए पत्नी का महत्व हर इंसान की जिंदगी में बहुत होता है रही बात पति की तो पति भी अच्छी सोच व पत्नी की इज्जत व सम्मान करने वाला होना चाहिए।
पत्नी का महत्व शायरी | बीवी का महत्व शायरी
जिंदगी में पत्नी का क्या महत्व होता है
यह वही मर्द जानता है जिसके बच्चे उसे छोड़ गए हों
और पत्नी दम तोड़ गई हों
![[TOP 22+] पत्नी का महत्व शायरी | Patni ka Mahatva shayari status quotes in Hindi 1 पत्नी का महत्व शायरी](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2022/06/पत्नी-का-महत्व-शायरी.jpg)
बुढ़ापे में ना तो संतान साथ देती है
ना कमाया हुआ धन
बुढ़ापे में साथ देती है तो पत्नी साथ देती है
इसलिए पत्नी को महत्व दें
एक बार जरूर पढ़ें: पति पत्नी का विश्वास शायरी स्टेटस कोट्स
पत्नी का महत्व शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
उस पत्नी को महत्व दें जो आपके साथ
सूखी रोटी खाने को तैयार है
इसलिए नहीं कि वह समझदार है
बल्कि इसलिए कि तुम समझदार हो
![[TOP 22+] पत्नी का महत्व शायरी | Patni ka Mahatva shayari status quotes in Hindi 2 पत्नी का महत्व शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2022/06/पत्नी-का-महत्व-शायरी-स्टेटस-कोट्स-इन-हिंदी.jpg)
पत्नी को इज्जत वही देता है
जो पति पत्नी के रिश्ते का महत्व समझता हो
ज़िंदगी के सफ़र में पत्नी का बहुत महत्व है
क्योंकि पत्नी ही वो हमसफ़र है जो
सफ़र के अंतिम पड़ाव तक साथ निभाती है
यह भी पढ़ें: पति पत्नी का रिश्ते पर सुंदर-सुंदर शायरियां
पत्नी का महत्व शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
जो पत्नी कच्चे मकान में भी हंसते हंसते साथ रह ले
उस पत्नी को महत्व दें क्योंकि ज़िंदगी में
कितनी भी बड़ी कठिनाई आए और वो ही तुम्हारा साथ देगी
कई बार इंसान की आर्थिक स्थिति
जब ख़राब हो जाती है तब सब रिश्ते मुंह फेर लेते हैं
साथ निभाती है तो पत्नी इसीलिए पत्नी को महत्व दें
![[TOP 22+] पत्नी का महत्व शायरी | Patni ka Mahatva shayari status quotes in Hindi 3 पत्नी का महत्व शायरी स्टेटस कोट्स](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2022/06/पत्नी-का-महत्व-शायरी-स्टेटस-कोट्स.jpg)
पत्नी का महत्व स्टेटस
जो पत्नी दिन रात अपने पति की
लंबी उम्र की दुआ मांगती है और माथे पर
पति के नाम का सिंदूर लगाती है
उस पत्नी को ज़िंदगी में महत्त्व भी दें और इज्ज़त भी
Patni ka Mahatva shayari status quotes in Hindi
वो ख़ुद ही अपनी नज़रों में एक दिन गिर जाता है
जो पति अपनी पत्नी को महत्व नहीं देता
जिस पत्नी को चार वेदों के नीचे और
सात फेरों के बंधन में ब्याह कर लाए हो
उसको महत्त्व दें और उसकी बातों को भी
पत्नी का महत्व शायरी स्टेटस कोट्स
अपनी पत्नी को इसलिए महत्त्व ना दें कि
वो तुम्हारी पत्नी है
बल्कि इसलिए महत्त्व दें कि तुम उसके पति हो
![[TOP 22+] पत्नी का महत्व शायरी | Patni ka Mahatva shayari status quotes in Hindi 4 पत्नी का महत्व शायरी स्टेटस](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2022/06/पत्नी-का-महत्व-शायरी-स्टेटस.jpg)
पत्नी का महत्व शायरी पढ़ने वाले सभी मेरे प्यारे पाठकों को दिल से धन्यवाद आपको हमारी लिखी शायरी कैसी लगती है आपके बहुमूल्य विचार व प्रतिक्रिया हमें कमेंट के माध्यम से या ईमेल के माध्यम से जरूर भेजें ताकि हम अपनी लेखनी को निरंतर संवारते जाए।
यह शायरी भी पढ़ें हैं आपको अच्छी लगेगी:
- [L💚VE 50+] पत्नी की तारीफ में कुछ शब्द, शायरी, स्टेटस | Biwi Ki Tareef Shayari
- [Romantic] 30+Shayri for wife in Hindi | पत्नी के लिए शायरी
- [LOVE 22+] पति के लिए दिल को छू लेने वाली सालगिरह की शुभकामनाएं शायरी
- [Love 22+] श्रीमती के लिए वैवाहिक वर्षगांठ को शुभकामना संदेश
- [2022] अच्छी बहू के लिए सुविचार | bahu ke liye suvichar, shayari, status, Quotes