[L💚VE 50+] पत्नी की तारीफ में कुछ शब्द, शायरी, स्टेटस | Biwi Ki Tareef Shayari

प्यारे पाठको पहले हमने पति की तारीफ में शायरी पोस्ट की थी आज हम लेकर आए हैं पत्नी की तारीफ में कुछ शब्द जिनका इस्तेमाल आप पत्नी की तारीफ करने या पत्नी के लिए शायरी कहने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

पति पत्नी के रिश्ता एक अनमोल बंधन होता है जिसमें प्यार विश्वास एक दूसरे का ख्याल और सम्मान बंधा हुआ होता है इस रिश्ते में प्यार की मिठास और गहरी हो जाती है जब पति पत्नी एक दूसरे के लिए शायरी का इस्तेमाल करते हैं। पढ़ते हैं पत्नी की तारीफ में शायरी का हमारा यह संग्रह

पत्नी की तारीफ में कुछ शब्द | पत्नी की तारीफ शायरी | Biwi Ki Tareef Shayari

लोगों को जीने के लिए सांसो की ज़रूरत है
और मुझे तुम्हारी…..!

पत्नी की तारीफ में कुछ शब्द, शायरी, स्टेटस
पत्नी की तारीफ में कुछ शब्द, शायरी, स्टेटस

कौन कहता है कि धरती पर स्वर्ग नहीं होता
अगर पत्नी अच्छी मिल जाए घर को ही स्वर्ग बन जाता है

पत्नी की तारीफ शायरी | Biwi Ki Tareef Shayari in Hindi

मेरे लफ्ज़ इतने काबिल कहां जो तेरी तारीफ़ कर सके
मैं बस इतना ही कहूंगा कि तुम लाजवाब हो

पत्नी की तारीफ शायरी
पत्नी की तारीफ शायरी

मुश्किल से मुश्किल सफ़र भी आसानी से पार कर लूंगा
मगर शर्त यह है कि हाथों में तेरा हाथ होना चाहिए

पत्नी का महत्व शायरी

मुझे खुद की दो बातें अच्छी लगती हैं
एक तुझे प्यार करना और दूसरी तूझे याद करना

तुम्हें प्यार करना कैसे छोड़ दूं
जब प्यार करना ही तुमसे सीखा है

पत्नी की तारीफ में कुछ शब्द | पत्नी की तारीफ शायरी

लाजवाब किस्मत है मेरी जो आप मेरी ज़िंदगी में आईं
क्योंकि लाख मन्नतें मांगने पर भी आप जैसी
अच्छी और समझदार पत्नी मिलना मुश्किल है
I love you darling

पत्नी की तारीफ शायरी

मुझे सात जन्म तक तेरा साथ नहीं चाहिए
बल्कि तू साथ नहीं तो मुझे जन्म ही नहीं चाहिए

ज़िन्दगी के हर सुख दुःख मुझे तेरा साथ मिला
जब भी लगा मैं अकेला हूं मेरे हाथों को थामने के लिए तेरा हाथ मिला

पत्नी की तारीफ में कुछ शब्द
पत्नी की तारीफ में कुछ शब्द

Lovable words for wife in Hindi language

सुंदर पत्नी भाग्य से मिलती है
लेकिन समझदार पत्नी सौभाग्य से मिलती है

जान लेती हो मेरी हर बात बिना कहे
किसी ने सच कहा है प्यार लफ़्ज़ों का मोहताज नहीं होता

पत्नी की तारीफ में कुछ शब्द

आपके आने से मेरी ज़िंदगी की तस्वीर ही नहीं
तकदीर भी बदल गई

पत्नी की तारीफ शायरी

सच कहूं तो तुमने मेरी ज़िंदगी में आकर
मेरा हर लम्हा संवार दिया है
पाकर तुम्हें लगता है
ख़ुदा ने मुझे सबसे ख़ूबसूरत उपहार दिया है

पत्नी की तारीफ में कुछ शब्द

ज़िंदगी के सफ़र में मांगा था
एक ख़ूबसूरत हमसफ़र ख़ुदा से
तो तुम मेरी जिंदगी में आईं
अब कोई चाहत नहीं है ख़ुदा से

ये भी पढ़ें:

पत्नी का महत्व शायरी

तुमसे शादी करके जाना है पति पत्नी के रिश्ते का महत्व
एक दूसरे के साथ के बिना कुछ नहीं है इस दुनिया का अस्तित्व

पत्नी की याद में शायरी

तुम मेरी ज़िंदगी की सांसें हो
और इस ज़िंदगी की धड़कनें तब तक चलेगी
जब तक तुम सांस बनकर साथ हो

एक बार जरूर पढ़ें : [TOP 50+] पापा के लिए कुछ शब्द, शायरी, स्टेटस, कोट्स इन हिंदी

पत्नी की तारीफ में कुछ शब्द

जिंदगी ने तो बहुत कोशिश की है मुझे हराने की
मगर जब तब तू साथ है मुझे कोई नहीं हरा सकता

Biwi Ki Tareef Shayari
Biwi Ki Tareef Shayari

चांद की तारीफ वो करते हैं
जिन्होंने मेरे चांद को नहीं देखा है

[TOP] 22+ पत्नी का दिल कैसे जीते Shayari?

Biwi Ki Tareef Shayari

जब भी देखता हूं तुझे
दिल मेरा तेरा कायल हो जाता है
कितना भी संभालें खुद को
दिल मेरा तेरी नजरों से घायल हो जाता है

पत्नी की तारीफ में कुछ शब्द Shayari
पत्नी की तारीफ में कुछ शब्द Shayari

पत्नी की तारीफ में कुछ शब्द कि हमारी पोस्ट पढ़ने के लिए आप सभी का धन्यवाद अगर आपको हमारी लिखी कोई भी शायरी पसंद आई होगी तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं आपको कौन सी शायरी अच्छी लगी बहुत मेहनत करके हम आपके लिए नई नई शायरी लिख कर लाते हैं इसीलिए जब आप अपनी प्रतिक्रिया और सुझाव हमें कमेंट करके देते हैं तो हमें बहुत अच्छा लगता है इसीलिए अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया जरूर दें।

धन्यवाद!

आपको यह शायरी भी पसंद आएगी एक बार जरूर पढ़ें :