दोस्तों रक्तदान महादान पर स्लोगन पढ़ने से पहले हम आपको बताते हैं रक्तदान को महादान क्यों कहा जाता है। प्यारे पाठकों हम सब जानते हैं हमारा जीवन भगवान का दिया वरदान है जीवन की भागा भागी में कई बार यह जीवन लड़खड़ा जाता है थक जाता है कभी कबार दुर्घटना का शिकार हो जाता है और इस जीवन को रक्त की जरूरत पड़ जाती है तो इस रक्त की कमी को भगवान भी पूरा नहीं कर सकता इस कमी को पूरा कर सकता है रक्तदान करने वाला रक्तदानी। असलियत में जो रक्तदान करता है वह सिर्फ रक्तदान ही नहीं बल्कि वास्तव में रक्त की जरूरतमंद इंसान को जीवन दान करता है इसीलिए रक्तदान को महादान कहा जाता है।
हमने भी रक्तदान महादान को गहराई से सोचा और इस पर हमने कुछ स्वरचित स्लोगन्स दो लाइन कोट्स लिखने का प्रयास किया है वह हमें पूरी उम्मीद है आपको blood donation poster slogans in Hindi language जरूर पसंद आएंगे। आइए पढ़ते हैं blood donor day slogans in Hindi
रक्तदान महादान पर स्लोगन | Blood Donation Slogans in Hindi
इंसान से बन जाओगे भगवान
रक्तदान करके किसी को दो तो सही जीवन दान
रक्तदान, सबसे उत्तम दान
आपके द्वारा किया गया रक्तदान
किसी के लिए साबित होगा जीवनदान
रक्तदान है सबसे उत्तम पुण्य
इसके बिना सब दान है शुन्य
रक्तदान महादान पर सबसे अच्छे स्लोगन
रक्तदान कीजिए, जीवनदान दीजिए
किसी के जीवन से अंधेरा दूर कीजिए
रक्तदान पुण्य है जरूर कीजिए
अन्न देने वाला अन्नदाता
और रक्त देने वाला जीवन दाता
रक्तदान करने में देरी ना हो जाए
किसी की जिंदगी अंधेरी ना हो जाए
रक्तदान बेस्ट शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन्स इन हिंदी
रक्तदान महादान पर स्लोगन शायरी कोट्स इन हिंदी की पोस्ट पढ़ने वाले सभी फोकस हिंदी डॉट कॉम के प्यारे प्यारे पाठकों को हमारी ओर से हार्दिक धन्यवाद और अभिनंदन। और भी प्यारे-प्यारे स्लोगन्स कोट्स शायरी स्टेटस पढ़ने के लिए नियमित हमारी वेबसाइट से जुड़े रहें अगर आप भी लिखने का शौक रखते हैं और हमारी वेबसाइट पर अपनी लिखी कुछ रचनाएं प्रकाशित करना चाहते हैं तो कमेंट कर दो यह हमारे फेसबुक पेज के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं हम अपनी वेबसाइट पर आपकी रचनाओं को आपके नाम के साथ प्रकाशित करेंगे।
मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें