[Top 50+] नेत्रदान महादान पर स्लोगन | Netradan mahadan par slogan status do line Hindi

Netradan mahadan par slogan : नेत्रदान महादान पर स्लोगन पढ़ने से पहले हम आपको बता दें हर कोई अपनी आंखें मरने से पहले दान कर सकता है ताकि मरने के बाद भी हमारी आंखें इस खूबसूरत दुनिया को देख सके। दुनिया में बहुत से ऐसे लोग हैं जो इस खूबसूरत दुनिया को देख नहीं पाते हैं उनकी अंधेरी दुनिया में उजाला नेत्रदान करके लाया जा सकता है और नेत्रदान महादान करके मरने के बाद भी महापुण्य कमाया जा सकता है।

हमने भी नेत्रदान महादान पर कुछ स्वरचित स्लोगन्स दो लाइन कोट्स लिखने का प्रयास किया है। हमें पूरी उम्मीद है आपको eye donation poster slogans in Hindi language  जरूर पसंद आएंगे। आइए पढ़ते हैं eye donor day slogans in Hindi

नेत्रदान महादान पर स्लोगन |  Eye Donation Slogans in Hindi

मृत्यु से पहले एक महापुण्य कर जाना
अपनी आंखें किसी को दान कर जाना

नेत्रदान महादान पर स्लोगन
नेत्रदान महादान पर स्लोगन

जीवन के साथ रक्तदान, जीवन के बाद नेत्रदान
इन से बढ़कर नहीं है कोई महादान

मृत्यु के बाद भी देख सकती है ये आंखें जहान
बस जीते जी नेत्रहीन के नाम करना होगा नेत्रदान

Netradan mahadan par slogan

दो सबसे उत्तम दान
रक्तदान और नेत्रदान

आपके द्वारा किया गया नेत्रदान
किसी को दिखा सकता ये खुबसूरत ज़हान

नेत्रदान है सबसे उत्तम पुण्य
इसके बिना सब दान है शुन्य

नेत्रदान महादान पर सबसे अच्छे स्लोगन

नेत्रदान कीजिए, महादान कीजिए

किसी के जीवन से अंधेरा दूर कीजिए
जीते जी नेत्रदान का पुण्य कीजिए

नेत्रहीन के जीवन का ध्यान कीजिए
मृत्यु के बाद अपनी आंखें किसी को दान कीजिए

नेत्रदान बेस्ट शायरी स्टेटस कोट्स स्लोगन्स इन हिंदी

जीते जी जरूर एक पुण्य काम करें
किसी अंधे के नाम जाते जाते नेत्रदान करें

नेत्रदान महादान पर स्लोगन, कोट्स, शायरी, स्टेटस

मृत्यु से पहले हमने अगर नेत्रदान कर डाला
तो किसी अंधे के जीवन में भी हो सकता है उजाला

Eye Donation Slogans in Hindi

आंखें अनमोल है इन्हें जाते-जाते दान कर जाना
विधाता भी खुश हो जाएगा जाते-जाते नेत्रदान कर जाना

नेत्रदान महादान पर स्लोगन

काम उसने दुनिया का सबसे महान किया
जिसने भी नेत्रदान महादान किया

आपके द्वारा किया गया नेत्रदान
किसी को करेगा नया जीवन प्रदान

Eye Donation Slogans in Hindi

इंसानियत के प्रति अपना धर्म निभाइए
ज़िंदगी के बाद अपने नेत्र किसी को दान कर जाइए

Netradan mahadan par slogan status do line Hindi
Netradan mahadan par slogan status do line Hindi

नेत्रदान महादान है
नेत्रहीन के लिए वरदान है

आओ इंसान होने का मान करें
नेत्रहीनों के लिए नेत्रदान करें

नेत्रदान महादान पर स्लोगन

नेत्रदान किसी जीवनदान से कम नहीं
नेत्रदान करने वाला इंसान किसी भगवान से कम नहीं

मानवता के लिए योगदान करें
मृत्यु से पहले किसी के नाम नेत्रदान करें

क्यों ना हम भी करें योगदान
जीते जी अपने नेत्रदान

[TOP] 25+ विश्व एड्स दिवस पर स्लोगन शायरी | World Aids Day Slogans in Hindi

नेत्रदान महादान पर स्लोगन

ज़िंदा रहने का एक काम कर जाइए
अपनी आंखें किसी के नाम कर जाइए

मृत्यु से पहले नेत्रदान कर दीजिए क्योंकि
मृत्यु के बाद यह शरीर जल जाएगा
लेकिन अंधे को अगर आंखें मिल जाए तो
उसका जीवन ही बदल जाएगा

Netradan par slogan status
Netradan par slogan status

Eye donor day slogans quotes shayari in Hindi

जिस तरह जीने के लिए
हर सांस मायने रखती है
उसी तरह नेत्रहीन के लिए
नेत्र की ज्योति मायने रखती है

Netradan mahadan par slogan status do line Hindi

मरने के बाद भी वो खूबसूरत दुनिया देखेगा
जो जीते जी अपनी आंखें किसी के नाम लिखेगा

यह आंखें है नेत्रहीन के लिए बड़ी अनमोल
मृत्यु के बाद नेत्रदान कर दीजिए कुछ नहीं लगेगा मोल

नेत्रदान महादान पर हिंदी स्लोगन | Netradan mahadan per Hindi slogan shayari quotes

Also read : रक्तदान महादान पर स्लोगन

जीते जी ये कार्य महान कीजिए
जी हां जीते जी नेत्रदान कीजिए

नेत्रदान महादान पर हिंदी शायरी स्लोगन कोट्स

रक्तदान देकर नेत्रहीन को जीवनदान दीजिए
इंसानियत के लिए जाते जाते जरूर योगदान कीजिए

Netradan par hindi slogan status
Netradan par hindi slogan status

क्या आपने कभी इस बात पर दिया है ध्यान
आपके नेत्र किसी को दिखा सकते हैं ये खूबसूरत ज़हान

एक बार जरूर पढ़ें : समाज के लिए अच्छा संदेश शायरी

मृत्यु से पहले फर्ज निभाया नेत्रदान का
जरूर भागीदार बनिए इस महादान का

नेत्रदान महादान पर स्लोगन शायरी कोट्स इन हिंदी

नेत्रदान महादान पर स्लोगन शायरी कोट्स इन हिंदी की पोस्ट पढ़ने वाले सभी फोकस हिंदी डॉट कॉम के प्यारे प्यारे पाठकों को हमारी ओर से हार्दिक धन्यवाद और अभिनंदन। ऐसे ही स्लोगन्स कोट्स शायरी स्टेटस पढ़ने के लिए नियमित हमारी वेबसाइट से जुड़े रहें अगर आप भी हमारी वेबसाइट पर अपनी लिखी कुछ रचनाएं प्रकाशित करना चाहते हैं तो कमेंट कर दो यह हमारे फेसबुक पेज के माध्यम से संपर्क कर सकते हैं हम अपनी वेबसाइट पर आपकी रचनाओं को आपके नाम के साथ प्रकाशित करेंगे।
पुनः आप सभी का धन्यवाद

यह भी पढ़ें: