[2024 Amazing] जनप्रिय नेता पर शायरी | janpriya neta par shayari status
जनप्रिय नेता पर शायरी स्टेटस स्लोगन्स कोट्स इन हिंदी लिखने का मकसद चुनाव लड़ रहे प्रत्याशियों के लिए चुनाव प्रचार के लक्ष्य पर आधारित है हमारे द्वारा लिखी गई है। इन शायरी का इस्तेमाल सिर्फ चुनाव प्रचार हेतु किया जा सकता है किसी अन्य माध्यम पर हमारी लिखी हर तरह की चुनावी शायरी स्टेटस का प्रकाशन हमारी अनुमति के बिना गैर कानूनी है।
दोस्तों जिस नेता को जनता का समर्थन प्राप्त होता है उसका प्रचार जनता खुद ब खुद करती है उस नेता को जिताने के लिए जनता का सहयोग बहुत महत्वपूर्ण होता है। ऐसे नेता को जनप्रिय नेता कहा जाता है जिनकी प्रचारक जनता खुद होती है। ऐसे जनप्रिय और लोकप्रिय नेता बनने के लिए जनता की सेवा के लिए समर्पण भाव से हमेशा तैयार रहना पड़ता है। तो यह पढ़ते हैं janpriya neta par shayari status slogan quotes in Hindi
जनप्रिय नेता पर शायरी | प्रिय नेता हिंदी शायरी स्टेटस
सब का साथ लेने की आदत होनी चाहिए
सब की आवाज बनने की आदत होनी चाहिए
कोई यूं ही नहीं जनप्रिय नेता बन जाता
नेता में ग़लत को ग़लत और
सही को सही बोलने की ताकत होनी चाहिए
जनता के अधिकारों की जो बुलंद आवाज रखता हो
नेता उसे चुना जो जनप्रिय नेता बनने का दम रखता हो
जो जनता का करे आदर सत्कार
ऐसा जनप्रिय नेता अबकी बार
लोकप्रिय नेता पर हिंदी शायरी
जनता के आग्रह पर हम राजनीति में सक्रिय हो गए
भ्रष्टाचारियों के भ्रष्ट मंसूबे निष्क्रिय हो गए
हमने तो सिर्फ़ इमानदारी से जनता की आवाज़ उठाई है
लोगों का साथ और प्यार मिला और हम लोकप्रिय हो गए
जनप्रिय नेता बनने का अपना कोई मकसद नहीं है
मगर यदि जनता के हितों से कोई खिलवाड़ करेगा
तो हमें वह खिलवाड़ बिल्कुल बर्दाश्त नहीं है
जनप्रिय नेता पर हिंदी शायरी
जो नेता जनता की आवाज़ बनते हैं
जनता खुद ब खुद उन नेताओं की आवाज़ बन जाती है
जनप्रिय नेता वहीं बनेगा
जो जनता के हितों का मसीहा बनेगा
प्रिय नेता पर शायरी
अपने प्रिय नेता का प्रचार जनता ख़ुद करती
जो जनप्रिय नेता सदा जनता के साथ खड़ा रहता है
उस को जिताने के लिए जनता बेईमानों से युद्ध करती है
जनता पर अत्याचार करने वाला ही रखवाला हो गया
चोर और भ्रष्टाचार नेताओं का बोलबाला हो गया
जनप्रिय नेता तो इतिहास की बातें हो गई है
सफ़ेद कपड़े पहनने वाले आज के नेताओं का हर काम काला हो गया है
जनप्रतिनिधि पर शायरी
जनप्रिय नेता चुनाव आने का इंतजार नहीं करते
वो हमेशा जनता की सेवा करने के लिए तैयार रहते हैं
सब कुछ त्याग कर
समर्पित भाव से जनता की सेवा करना पड़ती है
कोई यूं ही नहीं जनप्रिय नेता बन जाता है
जनप्रिय नेता पर शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
जो नेता जनता का हित सर्वोपरि रखते हैं
जनता उस नेता को जनप्रिय बना के रखती है
ये भी पढ़ें :
- वादा नहीं विकास करेंगे शायरी
- प्रधान पद हेतु पोस्टर शायरी
- [TOP 22+]वोट एंड सपोर्ट स्टेटस शायरी इन हिंदी
जनप्रिय नेता बनने के लिए
जनता के सुख दुख का भागीदार बनना पड़ता है
खुशियों में तो सब साथ देते हैं
मुसीबत में जनता का मददगार बनना पड़ता है
जनप्रिय नेता शायरी स्लोगंस कोट्स
सत्ता से बाहर होंगे क्षेत्र के निष्क्रिय नेता
क्षेत्र मांग कर रहा है क्षेत्र का सक्रिय नेता
चुनाव में मिलेगा अगर क्षेत्र का सहयोग
क्षेत्र के विकास में होगा एक-एक पैसा उपयोग
जनप्रिय नेता पर शायरी| लोकप्रिय नेता शायरी स्लोगन कोट्स इन हिंदी
कोई बड़ी बड़ी पार्टियों के अध्यक्ष बन बैठे हैं
कोई प्रदेशाध्यक्ष कोई राष्ट्रीय महामंत्री बन बैठे हैं
इन सब से टकराने का हौसला हम भी रखते हैं क्योंकि
जनता के सहयोग से हम जनशक्ति की आवाज़ बन बैठे हैं
जनप्रिय नेता शायरी स्लोगन कोट्स इन हिंदी
भ्रष्टाचार का समर्थन करता नहीं हूं मैं
जरा भ्रष्टाचारियों से कह दो डरता नहीं हूं मैं
जनशक्ति के सहयोग से बने जनप्रिय नेता की ताक़त
हम इन सब भ्रष्टाचारियों को दिखा देंगे
हमारा यह वादा है क्षेत्र की एक-एक जनता से
क्षेत्र से भ्रष्टाचार का हम नामोनिशान मिटा देंगे
जनप्रिय नेता पर शायरी
पांच साल जिन्होंने जनता को परेशान किया
वो अब चुनाव आते ही परेशान हैं
एक जनप्रिय नेता के साथ
जनता का अपार समर्थन देख कर हैरान हैं
जितनी मर्ज़ी ताक़त लगा दे विरोधी
वो एक जनप्रिय नेता को हरा नहीं सकते
इतिहास गवाह रहा है और रहेगा
वो सच को झूठ की ताक़त से डरा नहीं सकते
जनप्रिय नेता पर शायरी स्टेटस स्लोगन्स कोट्स इन हिंदी पर लिखी यह पोस्ट आपको कैसी लगी अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया हमें कमेंट के माध्यम से जरूर दें दोस्तों एक कड़ी मेहनत के बाद हम आपके लिए नई नई शायरी लिखकर लेकर आते हैं इसके बदले में हम आपसे हमारी पोस्ट को पढ़ने और उस पोस्ट को शेयर करने का आग्रह करते हैं। इसलिए हमारा हौसला बढ़ाने के लिए आप इतना तो कर ही सकते हैं इसी उम्मीद के साथ आपका या पोस्ट पढ़ने के लिए धन्यवाद!
प्यारे पाठको हमारे इस वेबसाइट पर नियमित चुनाव से संबंधित शायरी डाली जाती है अगर आप भी चुनाव से सबंधित ढूंढ रहे हैं तो हमारी वेबसाइट से जुड़े रहें।
यह भी पढ़ें:
- 20+ विरोधियों को चित करने के लिए जबरदस्त हिंदी शायरी संग्रह
- चुनाव जीतने के बाद बधाई शायरी
- चुनाव हारने के बाद शायरी
- चुनाव चिन्ह पर हिंदी शायरी
- जिला परिषद शायरी स्लोगन्स कोट्स इन हिंदी
मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें