चुनाव से पहले हर प्रत्याशी समाज सेवा की बड़ी-बड़ी बातें करता है लेकिन एक सच्चा समाज सेवक चुनाव से पहले भी और चुनाव हारने के बाद भी समाज सेवा के अपने कार्य को जारी रखता है। दोस्तों चुनाव में सिर्फ एक प्रत्याशी जीतता है और बाकी प्रत्याशियों को हार स्वीकार करना पड़ती है यही लोकतंत्र की ख़ूबसूरती है। जो प्रत्याशी चुनाव हारने के बाद भी समाज सेवा जारी रखते हैं उन के लिए हमने चुनाव हारने के ऊपर शायरी लिखी है और हमें पूरी उम्मीद है आपको यह शायरी पसंद आएगी तो आइए पढ़ते हैं सरपंच चुनाव हारने के बाद शायरी, सरपंच चुनाव हारने पर शायरी।
चुनाव हारने के बाद शायरी | सरपंच चुनाव हारने पर शायरी
चुनाव हारे मगर समाज सेवा जारी रहेगी
करते हैं वादा क्षेत्र की जनता से
जब तक है जान यह जान तुम्हारी रहेगी
जनता के प्यार को हम सर आँखों पर रखते हैं
चुनाव का फ़ैसला सर झुकाकर कबूल करते हैं
प्यार में हमारे कहीं कमी रही होगी मगर
क्षेत्रवासियों का ताउम्र साथ देने का वादा करते हैं
समाज सेवा और संघर्ष करने से नहीं टोक सकती
महज़ चुनाव की हार मेरा रास्ता नहीं रोक सकती
सरपंच चुनाव हारने पर शायरी
सरपंच चुनाव हारे हैं मगर
जनता के दिलों को जीतना जारी रहेगा
अभी तो पंख फैलाए हैं
अनंत आसमान में उड़ना जारी रहेगा
चुनाव हारने का मतलब
जनता के और क़रीब जाना होगा
जीत कर विश्वास हर तबके का
हर ग़रीब का साथ निभाना होगा
Chunav harne ke bad shayari
अपनी चुनावी हार को हम दिल से अपनाते हैं
सिर्फ़ चुनावी रिश्ते नहीं हम रिश्ते ज़िंदगी के बनाते हैं
हार जीत तो चलती रहेगी लेकिन
देखना यह है कि दिल से वादे कौन निभाते हैं
चुनाव हारने के बाद शायरी
इस चुनावी हार के बाद
दिलों को जीतने हम जनता के और पास होंगे
वो और होंगे जो चुनाव हारने के बाद
हताश और निराश होते होंगे
अभी हम कहाँ हारे?
चुनाव जीतने की सिर्फ़ एक कोशिश हारी है
संघर्ष की राह है और दिलों को जीतना जारी है
Sarpanch chunav harne par shayari
सरपंच चुनाव हारने पर शायरी
चुनाव हारा मगर दिल जीतने के हो गया काबिल
भटकती नाव को अब उसे मिल गया साहिल
चुनाव हारने का अफ़सोस क्यों करें !
आप सबका प्यार चाहिए था वो हो गया हासिल
कहीं रह गई होगी कमी दिल जीतने में
फिर दिलों में उतरने की कोशिश करेंगे
चुनाव हार के बाद भी हम रुकने वाले नहीं
हमें रोकने के लिए कई साजिश करेंगे
Chunav harne par shayari
चुनाव हार गए तो क्या हुआ दिल जीत कर दिखाएंगे
भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को हम हरा कर दिखाएंगे
चुनाव हारने के बाद शायरी की पोस्ट आपको कैसी लगी हमें जरूर बताएं आपको कौन सी शायरी अच्छी लगी कमेंट करके बताएं और हमें पूरी उम्मीद है आपको सरपंच चुनाव पर लिखी शायरी पसंद आई होगी शायरी पसंद आने पर अपने दोस्तों के साथ फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम के माध्यम से जरूर शेयर करें।
मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें