प्यारे पाठकों अगर आप भी शादी की सालगिरह स्टेटस शायरी कोट्स इंटरनेट पर सर्च कर रहे हैं तो शायरी के इस अंक में हम लेकर आए हैं शादी की सालगिरह की लेटेस्ट शायरी। इन शायरी का इस्तेमाल आप किसी को भी सालगिरह की बधाई देने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
जैसे अगर आप को बेटी और दामाद के लिए शादी की सालगिरह, बहू और बेटे के लिए शादी की सालगिरह, सास ससुर के लिए शादी की सालगिरह, भाई भाभी के लिए शादी की सालगिरह, दीदी और जीजाजी के लिए शादी की सालगिरह, दोस्त को शादी की सालगिरह इत्यादि किसी को भी मुबारकबाद देनी हो तो यह शादी की सालगिरह स्टेटस शायरी एक बार जरूर पढ़ें।
शादी की सालगिरह स्टेटस | Shaadi ki salgirah status shayari quotes in Hindi
फूल ख़ूबसूरत लगते हैं ख़ुशबू के साथ में
और आप दोनों खूबसूरत लगते हैं एक दूसरे के साथ में
बेटी और दामाद को शादी की सालगिरह की ढेरों शुभकामनाएं!

हर पल आपका हसीन हो
प्यार की कहानी सबसे भिन्न हो
आपके रिश्ते की मिठास यूं ही बरकरार रहे
यादें प्यार की कुछ मीठी कुछ नमकीन हो
शादी की सालगिरह मुबारक हो!
आप दोनों का प्यार
यूँ ही रहे सदा बरकरार
करते हैं दुआ खुदा से
खुशियों से सजा रहे आपका घर द्वार
आप दोनों को शादी की सालगिरह की
ढेर सारी शुभकामनाएं
शादी की सालगिरह स्टेटस शायरी
हर जन्म में तुम दोनों साथ रहे
हर जन्म एक दूसरे के हाथों में
एक दूसरे का हाथ रहे
दुनिया की सबसे हसीन जोड़ी को
शादी की सालगिरह हसीन शुभकामनाएं

आप दोनों एक दूसरे से कभी अलग ना हो
जब भी मुस्कुराए एक साथ मुस्कुराए
मुस्कान की वजह कभी अलग-अलग ना हो
शादी की सालगिरह की ढेरों बधाई और शुभकामनाएं
Shaadi ki salgirah status shayari quotes in Hindi
एक मांगो तो हज़ार मिलें
जीवन में खुशियां बेशुमार मिलें
दोनों का वैवाहिक जीवन हो मंगलमय
दोनों को एक दूसरे का ख़ूब सारा प्यार मिलें
इन्हीं शुभकामनाओं के साथ आपको शादी की सालगिरह मुबारक!
प्यार, मोहब्बत और विश्वास का बंधन यूं ही बँधा रहे
आप दोनों का रिश्ता जन्म जन्मांतर तक यूं ही सजा रहे
आपकी शादी की सालगिरह पर करते हैं दुआ खुदा से
खुशियों और बहारों से आपका जीवन यूं ही भरा रहे
शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको
शादी की सालगिरह स्टेटस, कोट्स, शायरी इन हिंदी
सात फेरों का रिश्ता सातों जन्म तक सलामत रहे
आप दोनों के चेहरों पर मुस्कान सदा सलामत रहे
लगे ना नज़र आप दोनों की जोड़ी को किसी की
आप दोनों की खुशियों सदा सलामत रहे
शादी की सालगिरह की हार्दिक शुभकामनाएं

तारे बनकर खुशियां झिलमिलाए आपकी जिंदगी में
नज़ारे बनकर फूल खिलखिलाए आपकी जिंदगी में
आपकी शादी की सालगिरह पर करते हैैं यह दुआ
सफलता मुस्कान बनकर मुस्काए आपकी जिंदगी में
शादी की सालगिरह पर बहुत-बहुत शुभकामनाएं
जब तक यह धरती आकाश रहे
तब तक आप दोनों साथ रहे
ग़म रहे कोसों दूर आपसे
खुशियाँ हमेशा आसपास रहे
शादी की सालगिरह स्टेटस | shaadi ki salgirah status, shayari
हर जनम में आपका रिश्ता यूं ही बना रहे
नई नई खुशियां जीवन में आपके नए नए रंग भरे
दुआ है रब आपकी हर ख़्वाहिश पूरी करे
शादी की सालगिरह की मुबारकबाद आपको
हो जीवन में आपके प्यार ही प्यार
खुशियों की हो बहार ही बहार
रहो आप सदा मुस्कुराते ज़िंदगी में
शादी की सालगिरह की मुबारकबाद करो स्वीकार

सालों सालों तक आप
यूं ही दोनों साथ साथ मुस्कुराते रहें
कभी ना टूटे आपके रिश्ते की डोर
हर साल आपकी शादी की सालगिरह पर हम
आपके लिए दुआएं करते रहें
शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको
शादी की सालगिरह स्टेटस, कोट्स, शायरी इन हिंदी
ख़ुदा ने आप दोनों को एक दूसरे के लिए ही बनाया है
ख़ुद अपने हाथों से ख़ुदा ने आपका रिश्ता सजाया है
दुआ है यूं ही जन्मो जन्म तक सजी रहे जोड़ी आपकी
Happy marriage anniversary to my dear friend
ये भी पढ़ें : अच्छी बहू के लिए अच्छी शायरी
आसमान से ऊंचा समुंदर से गहरा हो
सूरज से चमकीला चांद से सुनहरा हो
इस जहान में आप दोनों का प्यार
रंगों से निराला फूलों से प्यारा हो
!!शादी की सालगिरह मुबारक!!

Shaadi ki salgirah status quotes shayari in Hindi
एक पल भी खुशियां आपका साथ ना छोड़े
ज़िंदगी भर कामयाबी आपका हाथ ना छोड़े
यूं ही बीते आप दोनों की जिंदगी संग संग
हर परिस्थिति में आप दोनों एक-दूसरे का हाथ ना छोड़े
Happy wedding anniversary
खुशियों से भरी रहे जिंदगी आपको कभी दर्द ना मिले
फूलों से भरी रहे ज़िंदगी आपको कभी कांटे ना मिले
यूं ही बीते आपकी जिंदगी खुशहाल बनकर
चेहरे पर मुस्कान छाई रहे आपको कभी आँसू ना मिले
शादी की सालगिरह मुबारक हो आपको

पहली शादी की सालगिरह स्टेटस शायरी कोट्स इन हिंदी
बहुत-बहुत मुबारक हो आपको शादी की सालगिरह
ख़ुदा करे पूर्ण हो आपकी हर मन की चाह
मुस्कुराए आप जिंदगी में इतना कि
हर कोई चाहे ज़िंदगी आपकी ही तरह
Wish you very happy marriage anniversary
जोड़ी आप दोनों की सदा सलामत रहे
आप दोनों एक दूसरे की सदा अमानत रहे
हर दिन गुज़रे आपका ख़ुशी ख़ुशी से
शादी की सालगिरह स्टेटस शायरी कोट्स इन हिंदी की हमारी और पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके बताएं आप जिस किसी के लिए भी शायरी लिखो ना चाहते हो हमें मैसेज करें हम आपके लिए शायरी लिखकर लेकर आएंगे।
धन्यवाद!
यह भी पढ़ें:
- पत्नी के लिए शादी की सालगिरह शायरी
- जेठ जेठानी के लिए शादी की सालगिरह शायरी
- देवरानी जेठानी की शायरी
- सास बहू की हिंदी शायरी
- बेटी और बहू में फर्क स्टेटस शायरी
- देवरानी जेठानी के जन्मदिन की बधाई शायरी
- भाई के जन्मदिन की बधाई शायरी
- बहन के लिए जन्मदिन की बधाई शायरी