[ Amazing 21+] जिला परिषद स्लोगन | Jila Parishad slogan shayari in Hindi

प्यारे पाठको राजनीति शायरी स्लोगन के इस अंक में हम लेकर आए हैं जिला परिषद स्लोगन शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी। आजकल चुनाव प्रचार के लिए सोशल मीडिया जैसे फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम इत्यादि का खूब इस्तेमाल हो रहा है हर उम्मीदवार अपने वोटरों तक पहुंचने के लिए डिजिटल माध्यम का खूब इस्तेमाल कर रहा है।

अपने पक्ष में वोटरों को लुभाने के लिए तरह-तरह के स्टेटस पोस्टर स्लोगन बनाकर इन सोशल मीडिया पर पोस्ट करके जनता तक हर उम्मीदवार पहुंच रहा है। इसी को मद्देनजर हमने jila Parishad slogan shayari status किया पोस्ट तैयार की है ताकि इन राजनीति शायरी स्लोगन का इस्तेमाल आप चुनाव प्रचार के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने पक्ष में जनता से वोट मांगने की अपील कर सकते हैं। तो आइए पढ़ते हैं जिला परिषद स्लोगन

जिला परिषद स्लोगन | Jila Parishad slogan shayari in Hindi

गांव गांव में चलेगा विकास का अभियान
इस बार ईमानदार के पक्ष में होगा मतदान
जिला परिषद स्लोगन
जिला परिषद स्लोगन
आओ अपने क्षेत्र की बदलें काया
अब ईमानदार को चुनने का वक्त आया
हमारा जिला परिषद यदि मज़बूत होगा
विकास का हर काम मजबूती का सबूत होगा

Jila Parishad slogan shayari in Hindi

विकास हर गांव का अधिकार है
गांव के विकास के लिए मुझे
कांटों पर चलना भी स्वीकार है
हमारा क्षेत्र तभी विकसित बनेगा
जब हमारा जनप्रतिनिधि शिक्षित बनेगा
हर गांव में विकास की नई भोर होगी
जब ईमानदार जिला परिषद के हाथ में
हमारे क्षेत्र की बागडोर होगी
जिला परिषद स्लोगन शायरी इन हिंदी
जिला परिषद स्लोगन शायरी इन हिंदी

जिला परिषद स्लोगन शायरी इन हिंदी

ईमानदार को अपनी पहली पसंद बनाएं
इस बार क्षेत्र में ईमानदार संसद बनाएं
नई सोच और नियत ईमानदार
जिला परिषद के युवा उम्मीदवार
Also Read This :
क्षेत्र को विकसित करना है उद्देश्य हमारा
बस चुनाव में देना आप साथ हमारा

पंचायती राज पर स्लोगन

आपका एक-एक वोट
करेगा भ्रष्टाचार पर गहरी चोट
क्षेत्र के विकास के लिए एकता दिखाओ
अपने क्षेत्र का जिला परिषद पढ़ा-लिखा बनाओ
जिला परिषद स्लोगन शायरी
जिला परिषद स्लोगन शायरी
इस बार जिला परिषद के पद पर ईमानदार बैठेगा
बेईमान जीत गया तो जनता से वह बस पैसे एंठेगा
क्षेत्र मांग रहा है विकास क्षेत्र की आवाज़ सुनो
इस बार जिला परिषद कोई ईमानदार चुनो

Jila Parishad slogan shayari status in Hindi

विकास की तस्वीर तभी बदलेगी,
जब भ्रष्टाचारियों को बदलोगे
आओ इस बार ईमानदार को चुनें
जिला परिषद वही जो
क्षेत्र के विकास की आवाज़ बने

जिला परिषद स्लोगन शायरी स्टेटस इन हिंदी

आपका एक वोट क्षेत्र का विकास बनेगा
भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों का सर्वनाश बनेगा
चुनाव में जीत हो या हार
क्षेत्र के विकास की लड़ाई जारी रहेगी
जिला परिषद स्लोगन इन हिंदी
जिला परिषद स्लोगन इन हिंदी
जहाँ के जन-प्रतिनिधि चुने जाएंगे जागरूक
उस क्षेत्र का विकास पक्का है
चुनावों में जनता का मिलेगा उसको समर्थन
जनता के विश्वास पर जो खरा उतरेगा
विकास गांव गांव में होगा
और बिना भेदभाव के होगा

Panchayati Raj Slogan in Hindi | पंचायती राज स्लोगन

ना धर्म ना जाति ना मज़हब पूछेंगे
हर वर्ग के विकास के लिए एक साथ सोचेंगे
हमारा एकमात्र प्रयास रहेगा
सर्वोपरि क्षेत्र का विकास रहेगा
आओ विकास की नई नींव रखते हैं
नए चेहरों को इस बार आज़मा कर देखते हैं
हक़ीक़त होंगे विकास के हर वादे
वो कोई और हैं झूठे हैं जिनके हर इरादे
जिला परिषद स्लोगन शायरी स्टेटस
जिला परिषद स्लोगन शायरी स्टेटस
जिला परिषद स्लोगन शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी कि हमारी यह पोस्ट आपको कैसी लगी आपको कौन सा स्लोगन अच्छा लगा हमें कमेंट करके जरूर बताएं। आप किसी भी चुनाव से संबंधित या किसी भी विषय से संबंधित शायरी पढ़ना चाहते हो तो आप हमें कमेंट करके बताएं हम उसी विषय पर आपके लिए नई नई शायरी लिखकर लेकर आएंगे।
धन्यवाद!
यह भी जरूर पढ़ें: