[बेहतरीन चुनावी] 21+ युवा जोश युवा सोच पर शायरी | Yuva Josh par chunavi shayari
“आओ करें कुछ नई बात
युवा सोच के साथ नई शुरुआत”
फोकस हिंदी डॉट कॉम के पाठकों के लिए इस पोस्ट में हम लेकर आए हैं युवा जोश युवा सोच पर शायरी इस पोस्ट में लिखी गई हमारी सारी शायरी युवा जोश और युवा सोच पर आधारित है।
हमारा देश आज कहीं पर भी है लेकिन कल हमारा देश कहां होगा यह सब युवा सोच और युवा जोश पर निर्भर करता है।
देश की प्रगति के लिए युवा नेतृत्व की देश की राजनीति में भागीदारी बहुत जरूरी है। युवाओं को मध्य नज़र रखते हुए हमने युवा सोच पर कुछ स्वरचित बेहतरीन शायरी लिखने का प्रयास किया है हमें उम्मीद है आपको पसंद आएगी।
आइए पढ़ते हैं Best Yuva Josh par shayari
युवा जोश पर शायरी | Yuva Josh par shayari | युवा स्टेटस पर शायरी
01.
बुजुर्गों की आराम करने की बारी
क्षेत्र की तरक्की अब युवाओं की ज़िम्मेदारी है
02.
बस जोश को जगाने की जरूरत है
देश में युवा जोश की कमी थोड़ी है
जो देश बढ़ेगा युवा सोच के साथ
उस देश को किसी चीज़ की कमी थोड़ी है
Yuva Josh par shayari
03.
टूटते हैं हौंसले उनके,
जिनके हौंसले बेजान होते हैं
उन युवाओं के जोश को शत शत नमन
जो हंसते-हंसते देश के लिए कुर्बान होते हैं
ये भी पढ़ें : युवाओं को प्रेरित करने वाली शायरी
युवा जोश युवा सोच शायरी
04.
देश को आगे ले जाना है तो
पहले युवा में जोश जगाना पड़ेगा
नज़र भी बदलेगी और नज़रिया भी बदलेगा
मगर पहले सोच में बदलाव लाना पड़ेगा
Yuva Josh Yuva soch shayari
05.
युवाओं को आगे आना होगा
सोया जोश जगाना होगा
विकास अपने आप आएगा
पहले नेतृत्व युवा सोच को थमाना होगा
युवा स्टेटस पर शायरी
06.
क्षेत्र हमारा कर रहा पुकार
बदलाव चाहिए अबकी बार
07.
युवा सोच ही है हर विकास का आधार
जो देती है हर विकास को आकार
युवा जोश युवा सोच पर शायरी | Yuva Josh par shayari in Hindi
08.
क्षेत्र के विकास की नींव आओ मिलकर रखें
इस बार युवा जोश और युवा सोच को आजमा कर देखें
09.
आओ करें कुछ नई बात
युवा सोच के साथ नई शुरुआत
10.
इतिहास भी बदला है भुगोल भी बदला है
युवा जोश और युवा सोच ने देश का माहौल भी बदला है
युवा सोच शायरी | Yuva soch shayari in Hindi
11.
सीधी साधी बातों को गोलमोल मत समझना
चुनावों को सिर्फ़ चुनावी माहौल मत समझना
युवा सोच और युवा जोश ही ला सकता है बदलाव
क्षेत्र के विकास की बातों को मखौल मत समझना
12.
युवा जोश का साथ दीजिए
हर कठिनाई को मात दीजिए
Yuva soch shayari in Hindi | युवा जोश युवा सोच पर शायरी
13.
समय की लहरें कर रही पुकार
युवा सोच और युवा जोश से ही होगा
क्षेत्र का सुधार
14.
सड़कों का हाल खस्ता है
और विकास की हालत जर्जर
आओ युवा सोच और नए जोश के साथ
बनाएं अपने क्षेत्र को बेहतर
ये भी पढ़ें: ज़बर्दस्त चुनाव प्रचार शायरी
युवा जोश शायरी
15.
वक्त की सुइयों को बदल के रख देता है
बड़े-बड़े तूफ़ानों को मसल के रख देता है
यार इतिहास की क्या बात करते हो
युवाओं का जोश तो पूरा भूगोल बदल के रख देता है
16.
युवा को आजमाएँगे
नई सोच को लाएंगे
Yuva soch par Hindi shayari download
17.
यूं अपनी जिंदगी को बेकार मत कर
बिना कोशिश के जीत का इंतजार मत कर
जोश और ज़ुनून से कुछ भी हासिल किया जा सकता है
तू जीतने के लिए हार को स्वीकार मत कर
18.
बदलाव एक दिन में नहीं होता है
अगर ठान लो तो एक दिन जरूर होता है
19.
बदलाव आएगा युवा सोच के साथ
आओ चलें युवा जोश के साथ
युवा जोश युवा सोच पर शायरी
20.
युवा सोच और युवा जोश के साथ
उतरे हैं चुनाव-ए-मैदान में
करेंगे काम कुछ ऐसे
कि दाग ना लगे स्वाभिमान में
21.
मेहनत किए बिना परिणाम नहीं मिलता
जहां में जाना पहचाना नाम नहीं मिलता
कुछ करके दिखाना पड़ता है
यूं ही किसी को समाज में सम्मान नहीं मिलता
22.
युवा जोश को अब जगाना है
जुल्म और भ्रष्टाचार को जड़ से मिटाना है
बहुत हो गया भाई भतीजावाद का खेल
इस भाई भतीजावाद को राजनीति से भगाना है
युवा जोश और भ्रष्टाचार पर शायरी
23.
बह मत जाना उधर, जिधर हवा का बहाव है
समझदार प्रत्याशी चुनने के लिए होता यह चुनाव है
24.
भ्रष्टाचारियों का घमंड चूर करेंगे
भ्रष्टाचार को दूर करेंगे
जो कर ना सका कोई
है वादा हम वह काम ज़रूर करेंगे
25.
संकुचित सोच ने यह कैसा हाल कर दिया
क्षेत्र के विकास का हाल बेहाल कर दिया
वहां भी पूल बन दिया जहां नहीं है कोई नदी
न जाने भ्रष्टाचारियों ने ये कैसा कमाल कर दिया
युवा जोश पर शायरी और युवा जोश और युवा सोच पर शायरी कि हमारी यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके बताएं। अगर आप कोई चुनाव से संबंधित पोस्टर बनवाना चाहते हैं तो कमेंट बॉक्स पर अपना नाम और जगह का नाम हमें भेजें हम आपका सोशल मीडिया के लिए फ्री चुनावी पोस्टर बनाकर आपको भेजेंगे।
धन्यवाद!
यह भी पढ़ें:
- चुनौती शायरी
- युवा नेतृत्व को जबरदस्ती हिंदी शायरी
- युवा नेता के लिए बेहतरीन हिंदी शायरी
- वोट के लिए अपील चुनावी शायरी व चुनावी स्लोगन
- विधायक के लिए शायरी
- राजनीति पर जबरदस्त शायरी
- चुनाव जीत की शायरी
- प्रधान पद के लिए पोस्टर शायरी
- ईमानदार सरपंच के लिए चुनावी शायरी
- बेईमान नेता पर शायरी
मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें