[TOP 21+] ईमानदार सरपंच के लिए चुनिंदा शायरी | Imaandaar Neta ke liye shayari in hindi

फोकस हिंदी के सभी पाठकों को मेरा सादर प्रणाम। ग्राम प्रधान नगर पंचायत सरपंच का चुनाव लड़ने वालों के लिए जबरदस्त ईमानदार सरपंच शायरी ग्राम प्रधान स्टेटस लिखें हैं। जिनका इस्तेमाल सरपंच चुनाव लड़ने वालों का चुनाव प्रचार करने के लिए कर सके हैं।
देश का विकास तभी होगा जब गांव का विकास होगा और तभ सम्भव है जब हर गांव में ईमानदार सरपंच होगा। इस पोस्ट में बेहतरीन चुनावी शायरी हिंदी में लिखने की कोशिश की है आप यह सरपंच शायरी वोट मांगने के लिए सोशल मीडिया पर, उमीदवार स्टेटस, व्टसप्प स्टेटस, मैसेज के माद्यम से शेयर कर सकते हैं जो आपके चुनाव प्रचार को आसान बनायेगा।
तो आइए पढ़ते हैं ईमानदार सरपंच वोट मांगने के लिए शायरी ( imaandaar sarpanch vote mangne ke liye Shayari )

ईमानदार सरपंच के लिए शायरी | MP पंचायत चुनाव स्टेटस 2023 | ईमानदार नेता के लिए शायरी | हरियाणा पंचायत चुनाव शायरी स्टेटस 2023

ईमानदार सरपंच के लिए शायरी
ईमानदार सरपंच के लिए शायरी
ईमानदारी को ईनाम दो
छुपकर नहीं सरेआम दो
स्वच्छ छवि वालों को
पंचायत की कमान दो

प्रधान पद के लिए शायरी

गाँव की हर समस्या का समाधान होगा
काम और ईमानदारी का गुणगान होगा
जो रखेगा जनता के हित को सर्वोपरि
( प्रत्याशी का नाम )इस बार पंचायत का प्रधान होगा
बोल रहे हैं सारे बच्चे, ( प्रत्याशी का नाम ) हैं सबसे अच्छे।

ईमानदार नेता पर शायरी

इस बार पंचायत में यह चर्चा है
ईमानदार ने भी भर दिया पर्चा है
भ्रष्टाचारियों तुमको बताना पड़ेगा
सरकारी पैसा कहाँ-कहाँ खर्चा है
ये भी पढ़ें:

हिंदी में चुनाव जीताने वाले जबरदस्त नारे

समाजसेवी नेता पर शायरी

समाज सेवा शायरी इन हिन्दी
समाज सेवा शायरी इन हिन्दी

gram panchayat slogan in hindi

विकास का परचम बना दो
जनता का जनमंच बना दो
जगु भैया को सरपंच बना दो

chunavi nare in hindi

ना झूठ है ना गद्दारी है ना नियत में मक्कारी है
जनसेवक हूँ जन सेवा ही असली ज़िम्मेदारी है
सब चुनाव जीतने के लिए उम्मीदवार बने हैं
अपनी तो दिलों को जीतने की उम्मीदवारी है

ईमानदार सरपंच वोट मांगने के लिए शायरी

कोई नोटों के, कोई बोतलों के सहारे बैठा है
#कोई विकास के झूठे खोखलों के सहारे बैठा है
$कोई जाकर कह दो उनसे चुनाव वही जीतेगा
जो जनता के दिलों में हौसलों के सहारे बैठा है

बिहार पंचायत चुनाव शायरी

वंचित शोषित वर्गों को झमेला मत समझना
रोज़गार के साधन को इनके ठेला मत समझना
गरीबों वंचितों शोषितों की बुलंद आवाज़ हूँ
ईमानदार हूँ इसीलिए अकेला मत समझना

सरपंच के लिए स्टेटस

दिल जीतना आसान मत समझना
मतदाता को नादान मत समझना
जागरूक हो गई है गाँव की जनता
चुनाव जीतने का सामान मत समझना

सच्चाई और ईमान पर shayari

ईमान में जिसके इमानदारी है
काम में जिसके ज़िम्मेदारी है
ऐसी साफ-सुथरी छवि वालों को
चुनाव जिताने में समझदारी है

Sarpanch ke liye status | ईमानदार सरपंच के लिए शायरी

ईमानदारी को एक बार आजमा कर देख लो
जो है चरणों में उसे गले से लगा कर देख लो
हर पल सेवा में तत्पर रहा हूँ आगे भी रहूँगा
बागडोर पंचायत की एक बार थमा कर देख लो
Imaandaar sarpanch ke liye chunavi shayari
Imaandaar sarpanch ke liye chunavi shayari

Election dialogue in Hindi | ईमानदार नेता के लिए शायरी

जन जन की आवाज़ निकली बच्चा बच्चा बोला
बेईमानों की टोली निकली ईमानदारों का टोला
सोच समझकर वोट देना जांच परख कर साथ
भ्रष्टाचारी घूम रहे हैं पहन ईमानदारी का चोला

ईमानदार प्रधान पद के लिए शायरी

सत्य और सच्चाई का रूप दिखते हैं
घने अंधेरे में चमकती धूप दिखते हैं
हर वक्त जनसेवा का भाव रखने वाले
नेता नहीं देवता का स्वरूप दिखते हैं

नगर पंचायत चुनाव शायरी | ईमानदार नेता के लिए शायरी

एक एक वोट पंचायत का विकास लिखेगा
जो हुआ नहीं कभी वह इतिहास लिखेगा
एक बार मौका देना ईमानदार प्रतिनिधि को
वो जनता के एक एक पैसे हिसाब लिखेगा

चुनावी नारे शायरी

झूठ की आंधी सच्चाई का दीप बुझा नहीं सकती
कोशिश कर ले आग पानी को जला नहीं सकती
जिसके साथ खड़ी है जनता जनार्दन की ताकत
उसे दुनिया की कोई भी ताकत हरा नहीं सकती
ईमानदार सरपंच के लिए शायरी
ईमानदार सरपंच के लिए शायरी
सच्चे हो तो नज़रों से नज़रें मिला कर देख लो
बेईमानों, ईमानदार को हरा कर देख लो
जनता ने जिसे अपने दिल में बसा रखा है
उसको जनता के दिल से उतार कर देख लो

वादाखिलाफी चुनावी शायरी

जिन्होंने 5 साल हमारी पंचायत को पीछे कर दिया और बाकी पंचायत में विकास की नई कहानियां गढ़ रही है और हमारी पंचायत पिछड़ चुकी है कारण पिछली बार चुने गए प्रत्याशी वही प्रत्याशी एक बार फिर आपसे वोट मांगने आ रहे हैं तो उन्हें सबक सिखाना होगा। यह जनता की अदालत है यहां पर हर किसी का हिसाब रखा जाता है इसीलिए मैं उन भ्रष्टाचारियों को चार पंक्तियां समर्पित करता हूँ
ये भी पढ़ें :
जनता की अदालत में अब इन्साफ हो जाएगा
(पंचायत का नाम) पंचायत से भ्रष्टाचार साफ हो जाएगा
झूठे वादे करके पाँच साल जनता को जो ठगा
गुनाहगारों मत सोचना गुनाह माफ़ हो जाएगा
ईमानदार सरपंच शायरी
ईमानदार सरपंच शायरी

चुनावी नारे शायरी

मेरे साथियों यह आपको भी पता है कि झूठ का अंधेरा चाहे जितनी मर्जी कोशिश कर ले सच्चाई के चमकते सूरज को छुपा नहीं सकता प्यारे दोस्तों जिसने जनता के दिलों को जीत लिया हो उसे हराना आसान नहीं इसीलिए मैं कहना चाहूँगा

Imaandaar sarpanch ke liye shayari

सच्चाई के आगे कभी झूठ टिक नहीं सकता
बेईमानों के आगे ईमानदार झुक नहीं सकता
जनता के दिल को जिसने जीत लिया हो
उसकी जीत का काफिला रूक नहीं सकता
जो झूठे बेईमान भ्रष्टाचारी अपने झूठ का प्रचार करके अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर रहे हैं उन्हें मैं बताना चाहूँगा कि :

sarpanch ke liye status | ईमानदार नेता के लिए शायरी

इमानदारी से बेहतर माहौल नहीं
जिनकी सच्चाई का कोई मोल नहीं
चुनाव होता है विकास का जरिया
अरे बेईमानों यह कोई मखोल नहीं

चुनाव चिह्न उगता सूरज पर चुनावी शायरी

उम्मीद की ज्योति को जगने दो
गांव की तरक्की को उड़ने दो
चुनाव चिह्न सूरज को वोट देकर
विकास के सूरज को उगने दो

चुनावी वादे पर शायरी | ईमानदार सरपंच के लिए शायरी

विकास के लिए जिनकी कोई हद नहीं
सिर्फ़ वादे करना जिनका मक़्सद नहीं
साफ़ नियत स्वच्छ छवि पहचान है
इनकी इमानदारी से बड़ा कोई क़द नहीं

जनता की सेवा के लिए शायरी

दौलत के नशे का हमको मद नहीं चाहिए
जो धोखाधड़ी से बढ़े वह क़द नहीं चाहिए
जनता के आदेश पर मैदान में उतरा हूँ
वर्ना जनसेवा के लिए मुझे पद नहीं चाहिए

चुनाव चिह्न तारा पर शायरी

विकास जिसका नारा है, वह प्रत्याशी हमारा है।
वोट देकर सफल बनाना, चुनाव चिन्ह तारा है।।

युवा नेता पर शायरी | युवा सोच शायरी

जनता की पूरी तैयारी है, युवा नेता की अब बारी है।
युवा सोच को लाने की, मतदाता की ज़िम्मेदारी है।।
युवा सोच की सोच होगी, विकास की नई ख़ोज होगी।
मत सोचना कभी कबार दोस्तों ये ख़ोज हर रोज होगी।।

वोट के लिए अपील शायरी

जागरूक जनता से वोट की अपील करता हूँ
भाषणों से नहीं काम से अपनी दलील करता हूँ
मिल जाए गर वोट के रूप में आशीर्वाद आपका
फिर पंचायत के विकास को गतिशील करता हूँ
तो साथियों आपको चुनावी शायरी की यह ब्लॉग पोस्ट जी आधारित है ईमानदार सरपंच वोट मांगने के लिए शायरी ( imaandaar sarpanch ke liye shayari ) कैसी लगी अपनी प्रतिक्रिया व सुझाव जरूर भेजें। आपका एक एक शब्द हमारा मनोबल बढ़ने ने काम करता है।
इस आर्टिकल में लिखी गई सारी ईमानदार सरपंच के लिए चुनावी शायरी हमारे मौलिक है। आप इनका इस्तेमाल सिर्फ चुनाव प्रचार के लिए कर सकते हैं, परंतु किसी डिजिटल पत्र-पत्रिका, व्यवसायिक, अव्यवसायिक, वेबसाइट, ब्लॉग या अन्य किसी माध्यम में हमारी अनुमति के बिना प्रकाशित करना अवैधानिक होगा।
धन्यवाद।
up panchayat chunav election shayari in hindi
मध्य प्रदेश पंचायत चुनाव नारे
जोशीले नारे
जोशीले नारे