[TOP 25+] बच्चों के लिए आशीर्वाद शायरी | Bacchon ke liye Aashirwad shayari
बच्चों के लिए आशीर्वाद शायरी लेकर हम हाजिर हैं हमे उम्मीद है आप इन बच्चों के लिए लिखी शायरी और सतसतुस को भी अन्य शायरी के तरह ही प्यार देंगे आइये पढ़ते हैं बच्चों Bacchon ke liye Aashirwad shayari
बच्चों के लिए आशीर्वाद शायरी | Bacchon ke liye Aashirwad shayari
बच्चे ज़िंदगी में तू हर वो मुकाम पाए
जिसका तू हकदार है
तेरे साथ सदा ही मेरा आशीर्वाद
और ढेर सारा प्यार है
तेरा हर आने वाला हर कल
खुशियों से आबाद रहेगा
बेटा कभी खुद को अकेला मत समझना
तेरे साथ मेरी दुआ मेरा आशीर्वाद रहेगा
Bacchon ke liye Aashirwad shayari
कैद कर ले तू जहां की बहारों को
बच्चे तू इतना आगे जाए जिंदगी में कि
पीछे छोड़ दे हजारों को
बच्चा मेरा यही आशीर्वाद है कि
तू छू ले आसमान के चांद सितारों को
बच्चों के लिए आशीर्वाद शायरी
घर में नन्हे मेहमान के आने की पूरे परिवार को
हमारी ओर से हार्दिक शुभकामनाएं और
नन्हे मेहमान को ढेर सारा प्यार और आशीर्वाद
Bacchon ke liye Aashirwad shayari
खुशियों से भरा हो बच्चे आपका जहान सारा
तू चमके जहान में ऐसे जैसे चमकता है आसमान में सितारा
हर कठिनाई को तू पार करता जाए
बस यही आशीर्वाद है हमारा
बच्चों के लिए आशीर्वाद शायरी
बेटा जहां में तू सितारा बन कर झिलमिलाए
हर कोई तेरी कामयाबी के गुण गाए
यही मेरा आशीर्वाद है
Bacchon ke liye Aashirwad shayari
है दुआ बच्चे हर पल खुश रहो तुम
जहां के हर दुःख से बेखबर रहो तुम
हैं मेरा ये आशीर्वाद बेटा
जहां भी रहो बस हंसते और मुस्कुराते रहो तुम
बच्चों के लिए आशीर्वाद शायरी
लाख बहाने भगवान आपको मुस्कुराने के लिए दे
चांद सितारे आपको ज़िंदगी जगमगाने के लिए दे
है ये आशीर्वाद ज़माने में जितने भी महकते फूल हैं
ख़ुदा सारे फूल आपको आपकी जिंदगी महकाने के लिए दे
Bacchon ke liye Aashirwad shayari
इस जहां में आपका नाम मशहूर हो
ज़िंदगी का हर ग़म आप से कोसों दूर हो
बच्चे मिले आपको इतनी मुस्कुराहटें कि
आप हर पल मुस्कुराने को मजबूर रहो
बच्चे आपको हमारा आशिर्वाद और ढेर सारा प्यार
बच्चों के लिए आशीर्वाद शायरी
बच्चे आपको बड़ों का आशीर्वाद
और सभी का प्यार मिले
दिल से है मेरी यह दुआ
कि आपको खुशियों का संसार मिले
Bacchon ke liye Aashirwad shayari
हमारी ओर से नन्हे मेहमान को आशीर्वाद औरहह
नन्हे मेहमान के माता-पिता को हार्दिक बधाई
घर आया नन्हा मेहमान परिवार में ढेरों खुशियां लेकर आए
और नन्ना मेहमान यशस्वी हों, दीर्घायु हों, होनहार हों
यही हमारी मनोकामना और नन्हें बच्चे को आशीर्वाद है
छोटे बच्चों के लिए आशीर्वाद शायरी
संतान प्राप्ति पर माता-पिता को बधाई भेजते हैं
और नन्हे मेहमान को बहुत सारी
शुभकामनाएं और आशीर्वाद भेजते हैं
Chhote Bacchon ke liye Aashirwad shayari
बड़ों का आशीर्वाद जब सर पर होता है
तो छोटे बच्चे भी बड़ा काम कर जाते हैं
इसीलिए बड़ों का आशीर्वाद लेते रहना चाहिए
ये भी पढ़ें :
जिन्होंने आशीर्वाद ले लिया हो अपनों से बड़ों का
उन्हें लालच नहीं होता है करोड़ों का
नन्हे बच्चों के लिए आशीर्वाद शायरी
नन्हे बच्चे तेरे चेहरे पर सदा खुशियां आबाद रहे
तू जहां भी जाए तेरे साथ मेरा आशीर्वाद रहे
हर खुशी हर कामयाबी तेरे कदमों में हो
मेरी यही दुआ यही आशीर्वाद है बच्चे कि
ये सूरज ये चांद सितारे सब तेरी कदमों में हो
बच्चे बचपन को जी भर कर जीना
बचपन में खूब हंसना खूब मुस्कुराना
और है ये मेरा आशीर्वाद यह दुआ बच्चे
ज़िंदगी में खूब पढ़ना खूब तरक्की करना
बच्चों के लिए आशीर्वाद शायरी पढ़ने के लिए आप का धन्यवाद और भी बेहतरीन शायरी पढ़ने के लिए हमारे वेबसाइट से जुड़े रहें।
संबधित पढ़ें :
- [BEST] 20+ जनता का आशीर्वाद शायरी | Janata ka Aashirwad shayari, status, slogans, quotes
- [LOVE 30+] शादीशुदा जीवन पर कोट्स शायरी इन हिंदी | Married life husband wife quotes in Hindi
- Top 21+ Bacho ki muskan pe shayari in hindi | बच्चों की मुस्कान शायरी
मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें