2025 dosti par shayari in hindi – ख़ुदा ने एक दिन मुझसे पूछ लिया क्या माँगता है सब कुछ तो तुझे दे दिया मैंने कहा एक अच्छा दोस्त प्रभु बोले बहुत होशियार हो मुझ से मुझे ही माँग लिया। दोस्तों नमस्कार दोस्त के लिए शायरी की पोस्ट लेकर हम हाज़िर हैं।
इस पोस्ट में आप पढोगे dosti par shayari hindi image के साथ Best hindi dosti shayari love hindi shayari dosti ke liye beautiful dosti shayri dosti shayari in hindi चलिए पढ़ते हैं इन 2025 की शानदार दोस्ती की शायरियों को
2025 Dosti par shayari in hindi | | दोस्ती पर शायरी इन हिंदी | friend par shayari
दिल की धड़कन बनकर साथ रहना
ज़ुबान बनके दिल की हर बात कहना
खोना मत कभी दोस्ती का रिश्ता
दोस्त होते हैं सबसे अनमोल गहना

Dosti par shayari in hindi
लोग वक्त के साथ चलते हैं
हम यारों की यारी के साथ
लोग मतलब की यारी रखते हैं
हमारा मतलब ही यारों के साथ

दोस्तों के साथ सुबह दोस्तों के साथ ही शाम होगी
दोस्ती के नाम ही ज़िंदगी की खुशियाँ तमाम होगी
जब चाहे आज़मा लेना ऐ-दोस्त दोस्ती हमारी
ज़िंदगी की एक-एक साँस दोस्ती के नाम होगी

यहाँ हर किसी को नसीब आसमान नहीं होता
दिल की अमीरी का अमीर हर इंसान नहीं होता
बहुत खुशनसीब हूँ मैं आप जैसा दोस्त पाकर
इस ज़हां में अच्छा दोस्त ढूँढना आसान नहीं होता

dosti par shayari in hindi
दोस्तों के बिना ज़िंदगी में मुस्कान नहीं होती
जिंदा तो होते हैं ज़िंदगी में जान नहीं होती
संभाल कर रखना ये दोस्ती का हर रिश्ता
दोस्ती से ऊपर खुशियों की दुकान नहीं होती

दोस्ती में प्यार हमारा कभी कम ना हो
यह सफ़र प्यार का कभी ख़तम ना हो
मिले मुस्कुराहटें ही मुस्कुराहटें दोस्ती में
दोस्ती में हमारी आँखें कभी नम ना हो

अनगिनत तारों में जैसे चाँद अलग जगमगाता है
हज़ारों की भीड़ में वैसे ही दोस्त नज़र आता है
भरी हो राहें चाहे कितने ही नुकीले कांटों से
मिले साथ दोस्त का तो हर काँटा फूल बन जाता है

तारों को गिनने बैठा तो चाँद नज़र आ गया
अपनों को गिनने बैठा तो दोस्त याद आ गया
अपनों से बढ़कर होता है दोस्तों का रुतबा
जब जब रुलाया अपने ने दोस्त हंसाने आ गया

dost ki kami par shayari
आसमां आसमां रहेगा जमीं जमीं रहेगी
खुशियाँ मिले चाहे ग़म आँखों में नमी रहेगी
बन जाए भले दुनिया में रिश्ते कई हज़ार
मगर दोस्ती के रिश्ते की हमेशा कमी रहेगी

dost ki shayari
झिलमिलाते हैं तारे मगर चाँद सबसे प्यारा
खिलते हैं फूल हज़ारों मगर गुलाब सबसे प्यारा
हर रिश्ते की एक ख़ास अहमियत होती है मगर
सब रिश्तों में दोस्ती का है रिश्ता सबसे प्यारा

दोस्त के आने की ख़बर पर shayari
खुशियों की एक नई किरण नज़र आई
नीरस इन बहारों में फिर बहार नज़र आई
अजब सी ख़ुशी में उड़ रहा है दिल तब से
जब से मेरे दोस्त के आने की ख़बर आई

आपके सपनों में जब आने लगे कोई
ज़िंदगी आपकी महकाने लगे कोई
भूल मत जाना इस नादान दोस्त को
दिल में आपके जब रहने लगे कोई

दिल में ही रहना सदा इस दिल की याद बनकर
सीने में धड़कते रहना दिल की धड़कन बनकर
दोस्तों की दोस्ती ही होती है मुस्कुराने की वज़ह
सदा चेहरे पे मुस्काना चेहरे की मुस्कान बनकर

Dosti par shayari in hindi
ज़िंदगी में एक दोस्त जरूर ढूँढना
खड़े साथ ऐसा साथी जरूर ढूँढना
हर मुश्किल में जो निभाए साथ
ऐसा सच्चा हमसफर जरूर ढूँढना

आपके मिलने से मेरी तलाश पूरी हो गई
थी जो अधूरी आश वो आश पूरी हो गई
कुछ इस कदर अज़ीज़ है मुझे मेरे दोस्त
साँसे नहीं उनकी दोस्ती जरूरी हो गई

कोई प्यार के लिए दुआ माँगते है
कोई प्यार की दुआ माँगते है
हर पल रहता है जो साथ खड़ा मेरे
हम उस यार के लिए दुआ माँगते है

मेरे जीने की वजह मेरे दोस्त हैं
ख्वाहिशों की वजह मेरे दोस्त हैं
खुदा मुस्कुराते ही रखना इनको
मुस्कुराने की वजह मेरे दोस्त हैं

सबसे अच्छा दोस्त की shayari
दुनिया का सबसे अच्छा दोस्त हमने पाया है
लगता है ख़ुदा खुद दोस्त बन कर आया है
रहे हँसी सलामत हमेशा मेरे उस दोस्त की
जिसकी मुस्कान ने मुझे हँसना सिखाया है

दोस्तों की हर अदा हमारे दिल को छू जाती है
मुस्कुराते हैं वो मुस्कान हमारे होठों को छू जाती है
क्या बताऊँ तुम्हें कितना करीबी रिश्ता है उनसे
ख़ुशी में साथ हो तो खुशियाँ आसमां को छू जाती है

बिछड़ जाने पर दोस्तों की दोस्ती याद आती है
ख़ास लम्हों में की गई ख़ास मस्ती याद आती है
संभाल कर रखना दोस्त की हर एक नीशानी को
मुसीबतों में दोस्त नाम की ये हस्ती याद आती है

dost ke liye dua shayari
दोस्त को फरिश्ता भी कह दो तो कम होगा
दोस्त के होते हुए क्या किसी को ग़म होगा
यही दुआ माँगता हूँ ख़ुदा से मेरे मरने के बाद
तू ही बने मेरा दोस्त जब भी मेरा जन्म होगा

सूखे फूलों में ख़ुशबू भर देते हैं
कांटों को मुलायम फूल कर देते हैं
लगता है जादूगर होते हैं दोस्त जो
ग़म को खुशी में तब्दील कर देते हैं

हर दुआ हर सजदे में ख़ुदा से तेरी खुशियाँ चाहेंगे
दुआओं में नहीं माना तो मनाने ख़ुदा के पास जाएँगे
साँस रुकने के बाद का तो मुझे पता नहीं मगर
जब तक चल रही है साँसें तब तक साथ निभाएँगे

आपके जैसा दोस्त मिलना कठिन है
आप के साथ बेरंग दुनिया रंगीन है
आपको जमाने की हर खुशी देगा
मुझे मेरे ख़ुदा पर पूरा यकीन है

dost shayari image download
विश्वास दोस्त का ही दूसरा नाम होता है
तभी दोस्ती को आज भी सलाम होता है
जब सब छोड़ देते हैं दोस्त साथ निभाता है
दोस्त का एक अलग ही मुकाम होता है

ख़ुदा ने एक दिन आकर हँसते हुए मुझसे पूछ लिया
अब और क्या माँगता है सब कुछ तो तुझे दे दिया
मैंने कहा प्रभु मुझे एक अच्छा सा दोस्त चाहिए
प्रभु बोले बड़े होशियार हो मुझे ही मुझसे माँग लिया

dosti ki shayari
लोगों के लिए दोस्त मेरे लिए तो दोस्त ख़ुदा है
लोगों के दोस्त आम मेरा दोस्त सबसे जुदा है
मेरी जान से भी प्यारा है मुझे मेरा प्यारा दोस्त
चीर के दिखा दूँ तो दिल में भी दोस्त का नाम खुदा है

ये भी पढ़ें
दोस्त दुनिया की सबसे अनमोल दौलत है
सारे जहां की खुशियाँ दोस्त के बदौलत है
मिला मुझे जहां का सबसे प्यारा दोस्त
ये मुझ पर उस मेरे ख़ुदा की ही इनायत है

हाथों की लकीरें उनकी बहुत ही ख़ास होती है
आप जैसे दोस्त की दोस्ती जिनके पास होती है
मुसीबत में हर रिश्ते से तो उम्मीद नहीं होती पर
दोस्ती ऐसा रिश्ता जिससे सबको आश होती है

दोस्ती का फूल सबसे ख़ूबसूरत होता है
ये खिलता वहीं है जहाँ विश्वास होता है
कभी तोड़ना मत विश्वास की कली को
कली बिन फूल का कहाँ अस्तित्व होता है

रूठना मनाना तो दोस्ती में चलता रहेगा
पर दोस्ती का उज्जवल दीपक जलता रहेगा
कभी बुझने मत देना इस चमकते दीये को
बुझ गया तो उम्र भर दिल जलता रहेगा
ये भी पढ़ें: दोस्ती टूट जाने पर शायरी

दोस्तों उम्मीद है आपको दोस्ती की शायरियाँ खूब पसंद आई होंगी। दोस्तों बहुत मेहतन करके ये Shayari लिख कर फिर फोटो पोस्ट बनाते हैं तब जाकर आप तक पहुँचा पातें हमारा होंसला बढ़ाने के लिए कमेंट करके जरूर बताएँ आपको पोस्ट कैसी लगी।
धन्यवाद!