[ 25 बेस्ट ] Electrical safety slogan in Hindi | बिजली सुरक्षा पर स्लोगन
Electrical safety slogan in Hindi ( बिजली सुरक्षा पर स्लोगन ) : जैसा कि आप सभी जानते हैं इंसान की दिन प्रतिदिन बिजली के ऊपर निर्भरता बढ़ती जा रही है हर उपकरण बिजली की सहायता से कार्य करता है यहां तक कि अब आने वाली गाड़ियां भी बिजली के माध्यम से ही चलेगी चाहे वह बैटरी चार्ज करना या फिर इलेक्ट्रिकल हाईवे इत्यादि हो।
दिन प्रतिदिन बढ़ते बिजली के उपयोग के साथ साथ हमें इलेक्ट्रिकल सेफ्टी या बिजली सुरक्षा पर भी ध्यान देने की अत्यधिक आवश्यकता है। क्योंकि बिजली ना सिर्फ खतरनाक है बल्कि यह जानलेवा भी साबित हो सकती है इसीलिए बिजली को इस्तेमाल करते समय सावधानियां बरतने की अत्यधिक आवश्यकता होती है। ताकि बिजली से स्वयं को और अपने आसपास को सुरक्षित रखा जा सके।
बिजली के उपकरणों का इस्तेमाल करते समय छोटे बच्चों का भी ध्यान रखना अति आवश्यक है इसीलिए हमने बिजली पर सुरक्षा के स्लोगन लिखकर लाए हैं जो हमें उम्मीद है आप सबको बिजली के उपयोग के प्रति जागरूक वह जिम्मेवार बनाएंगे तो आओ दोस्तों पढ़ते हैं electrical safety slogan in Hindi
Electrical safety slogan in Hindi | Electrical Safety slogan in Hindi with picture
अगर घर वालों से करते हो सच्चा प्यार
तो बदल दें बिजली के टूटे-फटे और पुराने तार
![[ 25 बेस्ट ] Electrical safety slogan in Hindi | बिजली सुरक्षा पर स्लोगन 1 electrical safety slogan hindi](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2022/10/electrical-safety-slogan-hindi-300x300.jpg)
जान माल का ना हो जाए नुकसान
इसलिए बिजली और बिजली के उपकरणों से रखें ध्यान
बिजली की नंगी तार, जान का खतरा है बरकरार
![[ 25 बेस्ट ] Electrical safety slogan in Hindi | बिजली सुरक्षा पर स्लोगन 2 electrical safety slogan in hindi](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2022/10/electrical-safety-slogan-in-hindi-1024x1024.jpg)
शॉर्ट सर्किट का कारण है कटी फटी बिजली की तार
घर की सुरक्षा के लिए पहले करो उसका उपचार
बिजली की नंगी तारों को हाथ लगाना
मतलब जानबूझकर दुर्घटना को बुलाना
Safety slogan in Hindi with picture
यदि सावधानी से करोगे बिजली का इस्तेमाल
तो होगा आपका और आपके परिवार का जीवन खुशहाल
बिजली के बने देसी जुगाड़,
है सुरक्षा से खिलवाड़
![[ 25 बेस्ट ] Electrical safety slogan in Hindi | बिजली सुरक्षा पर स्लोगन 3 electrical safety slogan](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2022/10/electrical-safety-slogan-.jpg)
हो अगर काम बिजली का करना
तो पहले मेन स्विच को बंद करना
कटी फटी बिजली की तारों की मरम्मत है जरूरी
नहीं तो दुर्घटना की संभावना है पूरी पूरी
![[ 25 बेस्ट ] Electrical safety slogan in Hindi | बिजली सुरक्षा पर स्लोगन 4 बिजली सेफ्टी स्लोगन इन हिंदी](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2022/10/बिजली-सेफ्टी-स्लोगन-इन-हिंदी-300x300.jpg)
Electrical safety slogan in Hindi
आग और पानी से बिजली की तारों को बचाना
अपने घर और कार्यस्थल को सुरक्षित बनाना
ये भी पढ़ें :
- [BEST50+] इंडस्ट्रियल सेफ्टी स्लोगन्स इन हिंदी | Industrial safety slogan in Hindi
- [TOP] 5S स्लोगन इन हिंदी | 5S slogan in Hindi
- [BEST 23+] Fire safety slogan in Hindi | आग से सुरक्षा स्लोगन इन हिंदी
हो ना जाए कोई दुर्घटना
इसीलिए घर को बिजली से सुरक्षित रखना
बिजली सेफ्टी स्लोगन इन हिंदी
गिले हाथों से बिजली के स्विचों को हाथ ना लगाना
खुद को दुर्घटना और बिजली के झटके से बचाना
![[ 25 बेस्ट ] Electrical safety slogan in Hindi | बिजली सुरक्षा पर स्लोगन 5 Electrical Safety slogan in Hindi with picture](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2022/10/Electrical-Safety-slogan-in-Hindi-with-picture.jpg)
आओ मिलकर लेते हैं यह प्रण
सावधानी से इस्तेमाल करेंगे बिजली के उपकरण
आग लगी हो बिजली से
तो मेन स्विच बंद करना जल्दी से
Electrical safety slogan in Hindi
आग लगी हो बिजली से
तो पानी इस्तेमाल ना करना गलती से
पुरानी गली सड़ी बिजली की तार
आग लगने का खतरा है बरकरार
ये भी पढ़ें :
- प्रदूषण पर स्लोगन
- मतदान पर शायरी
- [TOP]40+ स्वच्छ भारत अभियान पर स्लोगन, शायरी व स्टेटस
- [Motivational] समाज के लिए अच्छा संदेश शायरी, स्टेटस, कोट्स इन हिंदी
आपके जीवन की सुरक्षा है आपके हाथ में
बिजली के खंभों से दूर रहें बरसात में
बिजली की सस्ती तारों के चक्कर में
खतरा मंडराता रहेगा जीवन और घर में
Electrical safety slogan quotes in Hindi
मुरम्मत कर लो बिजली का अगर कोई तार है लटका
इससे पहले कि लग जाए आपको बिजली का झटका
![[ 25 बेस्ट ] Electrical safety slogan in Hindi | बिजली सुरक्षा पर स्लोगन 6 Electrical Safety slogan Hindi with picture](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2022/10/Electrical-Safety-slogan-Hindi-with-picture.jpg)
यदि बिजली का उपयोग ज्वलनशील पदार्थों के पास करोगे
तो बिजली के उपकरणों का भी और खुद की जान का भी नुकसान करोगे
Electrical safety slogan in Hindi बिजली सुरक्षा पर स्लोगन इन हिंदी पढ़ने वाले सभी पाठकों को धन्यवाद आपको हमारे लिखे गए सेफ्टी स्लोगन कैसे लगे हमें जरूर बताएं हमें पूरी उम्मीद है आप सबको यह बिजली सुरक्षा स्लोगन पसंद आए होंगे और भी सुरक्षा से संबंधित शायरी और स्टेटस पढ़ने के लिए वारी वेबसाइट के अन्य पेज पर जाएं धन्यवाद!
ये भी पढ़ें:
![[ 25 बेस्ट ] Electrical safety slogan in Hindi | बिजली सुरक्षा पर स्लोगन 7 प्रताप ठाकुर हिमाचली](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/01/Untitled-design.jpg)
मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें