[TOP] 21+ Best Ghar par shayari in Hindi | घर पर बेहतरीन हिंदी शायरी
शायद ही कोई ऐसा होगा जिसको अपने घर पर सकून ना मिले। घर एक ऐसी जगह है जहां पर हर इंसान चैन की सांस लेता है। अगर वह घर फिर गांव वाला हो तो सोने पर सुहागा हो जाता है।
अपने गांव के घर की याद में हमने कुछ शायरी लिखने का प्रयास किया है। हमें उम्मीद है आपको हमारी लिखी Ghar par shayari जरूर पसंद आएगी।
अगर घर पर लिखी हमारी यह हिंदी शायरी आपको आपके घर की याद दिलाए तो हमें कमेंट करके जरूर बताएं।
Ghar par shayari | घर पर शायरी | घर की याद शायरी
जिस घर के आंगन में बैठकर सुकून मिलता था
बुजुर्गों की साहसी बातें सुन जुनून मिलता था
ना जाने कहां खो गए वो घर वो घर के आंगन
जहां हर शुभ काम से पहले शुगून मिलता था
![[TOP] 21+ Best Ghar par shayari in Hindi | घर पर बेहतरीन हिंदी शायरी 1 Ghar par shayari](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/08/Ghar-par-shayari-300x300.jpg)
शहर की चौड़ी सड़कें
गांव की पगडंडियों के आगे फीकी है
शहर के ऊंचे मकानों की ऊंचाई
गांव की झोपड़ियों के आगे फीकी है
![[TOP] 21+ Best Ghar par shayari in Hindi | घर पर बेहतरीन हिंदी शायरी 2 घर पर हिंदी शायरी](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/08/घर-पर-हिंदी-शायरी-300x300.jpg)
घर की जिम्मेदारी उठाने घर से निकला हूँ
गांव का स्वर्ग छोड़कर भटकने शहर निकला हूँ
घर होते थे
घर पर बुजुर्गों की छांव होती थी
जब से शहरों में बिन आंगन के मकान बने है
तब से खो गई है वो रौनक
जो शाम होते ही गांव के आंगन में होती थी
![[TOP] 21+ Best Ghar par shayari in Hindi | घर पर बेहतरीन हिंदी शायरी 3 Ghar par shayari in Hindi](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/08/Ghar-par-shayari-in-Hindi-300x300.jpg)
घर पर हिंदी शायरी
घर को घर ही रहने दो, घर को मकान मत होने दो
खोकर शहरों की भीड़ में गांव को सुनसान मत होने दो
प्रेम भाव रखो तो लौट आएंगे फिर वो दिन मेलजोल वाले
दिल को दिल ही रहने दो, दिल को चट्टान मत होने दो
![[TOP] 21+ Best Ghar par shayari in Hindi | घर पर बेहतरीन हिंदी शायरी 4 Ghar pe shayari](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/08/घर-पर-हिंदी-300x300.jpg)
गांव के घर की बात ही कुछ और है
एक तरफ शाम सुहानी दूसरी तरफ़ ताज़गी भरी भोर है
सचमुच स्वर्ग से कम नहीं गांव का घर
जहां एक तरफ पंछियों की चहचहाहट
दूसरी तरफ बचपन का शोर है
काश लौट आता वो जो गांव में गुज़रा दौर है
![[TOP] 21+ Best Ghar par shayari in Hindi | घर पर बेहतरीन हिंदी शायरी 5 Ghar pe shayari](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/08/Ghar-pe-shayari-300x300.jpg)
Ghar par shayari in Hindi
मां बाप के बिना घर घर नहीं लगता
खाए पिए का असर नहीं लगता
गांव की मुझे याद बहुत आती है
एक पल भी मेरा दिल शहर नहीं लगता
![[TOP] 21+ Best Ghar par shayari in Hindi | घर पर बेहतरीन हिंदी शायरी 6 Ghar pe shayari in hindi](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/08/Ghar-pe-shayari-in-hindi-300x300.jpg)
रिश्ते अब बेजान हो गए हैं
घर अब मकान हो गए हैं
पढ़ने चले गए हैं शहर सब बच्चे
गांव अब सुनसान हो गए हैं
![[TOP] 21+ Best Ghar par shayari in Hindi | घर पर बेहतरीन हिंदी शायरी 7 Ghar par hindi shayari](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/08/Ghar-par-hindi-shayari--300x300.jpg)
छोड़कर स्वर्ग सा गांव का घर
नादान शहर में मकान ढूंढ रहा है
ठुकरा कर मां-बाप के प्यार को
मंदिर मस्जिदों में भगवान ढूंढ रहा है
![[TOP] 21+ Best Ghar par shayari in Hindi | घर पर बेहतरीन हिंदी शायरी 8 Maa aur Ghar pe shayari](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/08/Maa-aur-Ghar-pe-shayari-300x300.jpg)
Maa aur Ghar pe shayari | Ghar par shayari
जब मां होती थी
तब मकान घर होता था
मुसीबत हमारा बाल भी बांका नहीं कर पाती
सचमुच मां की दुआओं में असर होता था
![[TOP] 21+ Best Ghar par shayari in Hindi | घर पर बेहतरीन हिंदी शायरी 9 Maa pe shayari](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/08/Maa-pe-shayari-300x300.jpg)
हर ओर खुशियों की लहर होती है
मेरी मां जब घर पर होती है
घर से दूर तो रह लूंगा
मगर मां से दूर रहूं कैसे ?
अजीब सी चुभन है इन शहर के मकानों में
इस चुभन का दर्द मैं कहूं कैसे ?
![[TOP] 21+ Best Ghar par shayari in Hindi | घर पर बेहतरीन हिंदी शायरी 10 Maa par shayari](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/08/Maa-par-shayari-300x300.jpg)
घर और मकान में फ़र्क समझ लो
घर को स्वर्ग मकान को नर्क समझ लो
![[TOP] 21+ Best Ghar par shayari in Hindi | घर पर बेहतरीन हिंदी शायरी 11 घर शायरी](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/08/घर-शायरी--300x300.jpg)
घर पर शायरी | Ghar par shayari
एक अजब सी रौनक छाई जाती है घर पर
जब मां की आहट सुनाई देती है घर पर
घर की अहमियत उन से पूछो
जिनके ऊपर घर की छत नहीं
क्या होती है परेशानियां उन से पूछो
परेशानियों की जिनको राहत नहीं
मेरा दिल खुशी से आज सातवें आसमान पर है
क्योंकि मेरे कदम गांव के घर की ओर जा रहे हैं
ये भी पढ़ें : Top50+🏠 नये मकान पर शुभकामना शायरी
Ghar par shayari in Hindi
भागते दौड़ते शहर में भला आराम कहां है
जो सुकून गांव के घर में है जनाब
वो सुकून शहर के मकान में कहां है
![[TOP] 21+ Best Ghar par shayari in Hindi | घर पर बेहतरीन हिंदी शायरी 12 Ghar par shayari](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/08/Ghar-par-shayari-in-Hindi-1-300x300.jpg)
पापा के साथ गांव के घर आया तो पता चला
घर किसे कहते हैं
मैं तो शहर के मकानों को ही घर समझ बैठा था
![[TOP] 21+ Best Ghar par shayari in Hindi | घर पर बेहतरीन हिंदी शायरी 13 Ghar per shayari](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/08/Ghar-per-shayari-300x300.jpg)
होगी लोगों को तलाश स्वर्ग की
जिन्हें मां के चरणों की धूल नसीब नहीं
मेरा तो स्वर्ग मेरे घर पर ही है
![[TOP] 21+ Best Ghar par shayari in Hindi | घर पर बेहतरीन हिंदी शायरी 14 Ghar par shayari hindi](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/08/Ghar-per-shayari-hindi-300x300.jpg)
Ghar par shayari in Hindi
जिन्हें थी तलाश ख़ुदा की वो तीर्थ को चले गए
हमने भी घर पर मां का चेहरा देखा
और ख़ुदा के साक्षात दर्शन पाकर हम धन्य हो गए
![[TOP] 21+ Best Ghar par shayari in Hindi | घर पर बेहतरीन हिंदी शायरी 15 maa par shayari hindi](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/08/maa-par-shayari-hindi-300x300.jpg)
कुछ नासमझ लोगों को
घर की क़ीमत घर से बेघर होने पर ही पता चलती है
अजीब लोग बसते हैं तेरी बनाई दुनिया में ए-खुदा
जिन्हें घर नसीब नहीं वह घर तलाश रहे हैं
और जिन्हें घर नसीब है वो घर के हिस्से चाहते हैं
![[TOP] 21+ Best Ghar par shayari in Hindi | घर पर बेहतरीन हिंदी शायरी 16 घर पर शायरी](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/08/घर-पर-शायरी--300x300.jpg)
मानों ख़ुदा ने हमें पुकारा हो
घर पर जब माँ आवाज़ लगाती है
![[TOP] 21+ Best Ghar par shayari in Hindi | घर पर बेहतरीन हिंदी शायरी 17 घर पर शायरी hindi](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/08/घर-पर-शायरी-hindi--300x300.jpg)
दोस्तों घर पर शायरी लिखी हमारी शायरी पढ़ने के लिए आपका सबका बहुत बहुत धन्यवाद! Ghar per shayari in Hindi कि हमारी यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें अपने कमेंट के माध्यम से जरूर बताएं। अगर आपको शायरी पसंद आई तो इस पोस्ट को अपने फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम पर जरूर शेयर करें।
धन्यवाद!
यह भी पढ़ें: