प्यारे पाठको अगर आपके भाई का जन्मदिन है और आप सोच रहे हैं कि भाई के जन्मदिन पर क्या लिखें या लिखूं ? तो हम लेकर आए हैं हैप्पी बर्थडे हिंदी शायरी भाई के लिए | birthday wishes for big brother in hindi की पोस्ट में स्वागत है। दोस्तों हमारी पोस्ट आपके भाई के जन्मदिन को खास बनाने के लिए लिखी गई है यहां पर भाई के जन्मदिन पर बेहतरीन हिंदी शायरी लिखी गई है इन शायरी का इस्तेमाल आप अपने भाई या दोस्त को उनके जन्मदिन की बधाई देने के लिए फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम या किसी भी सोशल साइट्स पर हैप्पी बर्थडे विश करने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं और अपने भाई को जन्मदिन की शुभकामनाएं शायराना अंदाज में दे सकते हैं जो आपके भाई के जन्मदिन को खास बना देगी।
हैप्पी बर्थडे हिंदी शायरी भाई के लिए | Birthday wishes for big brother in Hindi
सितारों के जहां में आपका नाम हो
आपके क़दमों में ये आसमान हो
प्यारे भाई आपके जन्मदिन पर है यह दुआ
आप करो ज़िंदगी में कुछ ऐसा कि हम सबको आपके ऊपर अभिमान हो
Wish you a very happy birthday Big brother
हैप्पी बर्थडे हिंदी शायरी भाई के लिए
Birthday wishes for big brother in Hindi
है दुआ हर पल खुश रहो तुम
जिंदगी के हर ग़म से बेखबर रहो तुम
मिले आपको जहां की तमाम खुशियां
जहां भी रहो बस मुस्कुराते रहो तुम
हैप्पी बर्थडे मेरे प्यारे भाई
हैप्पी बर्थडे हिंदी शायरी भाई के लिए | birthday status for brother in hindi
खुशियों के जहां में हो बसेरा आपका
फूलों से महकता हो हर सवेरा आपका
भाई आपके जन्मदिन के शुभ दिन पर है ये दुआ ख़ुदा से
सदा मुस्कुराता रहे चेहरा आपका
Beautiful birthday wishes to you big brother
भाई के लिए हैप्पी बर्थडे हिंदी शायरी | हैप्पी बर्थडे भाई स्टेटस इन हिंदी डाउनलोड
हैप्पी बर्थडे हिंदी शायरी भाई के लिए 2 line
पाकर तुम्हें लगता है खुशियां मिल गई है सारी
ओ मेरे प्यारे भाई क्या किस्मत है हमारी
Happy Birthday my Dear Brother
हैप्पी बर्थडे भाई स्टेटस इन हिंदी डाउनलोड इमेज़
कामयाबी की बुलंदियों में हो नाम आपका
चांद सितारों से सजा हो हर जहान आपका
जिसे पाने के लिए तरसती है ये सारी दुनिया
दुआ है कर दे खुदा ये सारा आसमान आपका
प्यारे भैया को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं
Happy birthday bhai status in Hindi download shayari image
खुशियों का दूसरा नाम हो तुम
गमों में भी मुस्कुराती मुस्कान हो तुम
सदा मुस्कुराते ही रहना मेरे भाई
मेरी ज़िंदगी मेरा ज़हान हो तुम
Happy birthday and God bless you brother
birthday wishes for big brother in हिंदी | हैप्पी बर्थडे भाई स्टेटस इन हिंदी डाउनलोड
हैप्पी बर्थडे हिंदी शायरी भाई के लिए | Happy Birthday Bhai Status
आपके जन्मदिन पर मेरी यह दुआ कबूल हो जाए
कि आपकी ज़िंदगी से हर ग़म फ़िज़ूल हो जाए
भैया को मेरी तरफ से हैप्पी बर्थडे विश
मुझसे महकते हुए फूलों ने कहा,
चहकती चिड़िया ने भी ये गाना सुनाया
कि क्या किस्मत है मेरी जो मैंने आप जैसा प्यारा भाई पाया ।
मेरे प्यारे भैया को हैप्पी बर्थडे की बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं
हैप्पी बर्थडे शायरी भाई के लिए जो लिखी गई है उम्मीद है आपको पसंद आई होगी। इन शायरी के माध्यम से अपने भैया को जन्मदिन विश करें। आप इन शायरी का इस्तेमाल अपने दोस्त के लिए भी कर सकते हैं भाई की जगह दोस्त लिखकर अपने दोस्त को भेज दें जिसका भी जन्मदिन हो।
मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें