[मनमोहक 50+ ] पहाड़ों की खूबसूरती पर शायरी | वादियां शायरी

मैं जब पहाड़ों की खूबसूरती पर शायरी लिखने बैठा तो जैसे-जैसे में लिखता गया वह पहाड़ों की हसीन वादियों में खोता चला गया। जिन पहाड़ों में खेल कूद कर अपना बचपन गुजरा हो उन पहाड़ों को हम कैसे भूल सकते हैं। पहाड़ जितने खूबसूरत होते हैं उतना ही कठिन जीवन पहाड़ों में रहने वाले पहाड़ी लोगों का होता है। फिर भी इन पहाड़ों की खूबसूरती हर इंसान को अपनी और आकर्षित करती रही है और करती रहेगी।

तो आइए दोस्तों पहाड़ों की इसी खूबसूरती को हमारी शायरी के और पहाड़ों पर Status Quotes व पहाड़ की वादियां शायरी लिख माध्यम से महसूस करते हैं और खूबसूरत पहाड़ों की वादियों का भ्रमण करते हैं।

पहाड़ों की खूबसूरती पर शायरी | पहाड़ों पर शायरी हिंदी | वादियां शायरी | पहाड़ों वाली शायरी 2 line

शहर की भीड़ में रहकर
पहाड़ों की ख़ूबसूरती की याद बहुत आती है मुझे
चाह कर भी मां के पास नहीं जा सकता
मां अक्सर गांव बुलाती है मुझे
पहाड़ों की खूबसूरती पर शायरी
पहाड़ों की खूबसूरती पर शायरी

वादियां शायरी | पहाड़ की वादियां शायरी

पहाड़ों की ख़ूबसूरती सचमुच दिल मोह लेती है
पहाड़ों की जब ठंडी हवाएं बहने लगती है
तो तन मन को अथाह शांति से भिगो देती है
पहाड़ों की खूबसूरती पर शायरी
पहाड़ों की खूबसूरती पर शायरी

पहाड़ों की खूबसूरती पर शायरी | पहाड़ों पर Quotes Status

हरे भरे पेड़ चहचहाते पक्षी
झरनों की सरगम मेरे मन को बेहद हर्षित करती है
जितना भी दूर चला जाऊं पहाड़ों से उतना ही
पहाड़ों की ख़ूबसूरती मुझे आकर्षित करती है
पहाड़ों पर Status
पहाड़ों पर Status
बर्फ से ढकी चोटियां कल-कल करती बहती नदियां
तन को छू कर गुजरती शीतल हवाएं मन को बहुत मोहित कर देती है
पहाड़ों में जाकर लगता है प्रकृति कुछ कहना चाहती है

पहाड़ों की खूबसूरती कोट्स स्टेटस शायरी इन हिंदी

पहाड़ों की सबसे बड़ी खूबसूरती यह है कि पहाड़
हर परिस्थिति में अटल रहते हैं निडर होकर खड़े रहते हैं
एक तो ख़ूबसूरती पहाड़ों की
दूसरी ख़ूबसूरती पहाड़ी लोगों की
इन दोनों के अदभुत मिलन को देख लगता है
धरती पर कहीं स्वर्ग है तो है ख़ूबसूरत पहाड़ों में है
वादियां शायरी
वादियां शायरी

पहाड़ों पर खूबसूरत कोट्स इन हिंदी

बचपन की ज़िंदगी थी मेरी दूर कहीं एक पहाड़ में
कभी खेलता था कभी दौड़ता था कभी छूप जाता था
ख़ूबसूरत पहाड़ की आड़ में
बचपन की ज़िंदगी थी मेरी दूर कहीं एक पहाड़ में

वादियां शायरी | पहाड़ की वादियां शायरी

जितने ख़ूबसूरत और साफ-सुथरे पहाड़ होते हैं
उतने ही ख़ूबसूरत और साफ़ दिल के पहाड़ी होते हैं
पहाड़ों की खूबसूरती पर हिंदी शायरी
पहाड़ों की खूबसूरती पर हिंदी शायरी
उसे ऊंचे ऊंचे पहाड़ देखकर डर लगता है
और मुझे ऊंचे ऊंचे पहाड़ ही मेरा घर लगता हैपहाड़ और तबाही शायरी स्टेटस

पहाड़ों की खूबसूरती पर हिंदी शायरी

इन ऊंचे ऊंचे पहाड़ों की खूबसूरती जब भी निहारता हूं
अपने दिल को उतनी ही बार हारता हूं
ना जाने वह कौन लोग हैं जीने नफरत है पहाड़ों से
मैं तो एक पहाड़ी हूं बड़े गर्व से मैं ख़ुद को पहाड़ी पुकारता हूं

हिमाचल प्रदेश पर प्यारी प्यारी शायरी स्टेटस

पहाड़ ऊंचा है जानते हैं
मगर हम भी पहाड़ी हैं हम हार कहां मानते हैं
पहाड़ी लोग शायरी
पहाड़ी लोग शायरी
पहाड़ की वादियां शायरी

पहाड़ों वाली शायरी attitude

पहाड़ों के आगे पहाड़ी ही टिक सकते हैं

ये बात गांठ बांध लो

पहाड़ी लोगों की जिंदगी कैसी होती है नीच विडिओ में देखें
प्यारे पाठको हमें उम्मीद है पहाड़ों की खूबसूरती पर शायरी की हमारी यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आई होगी। अगर आपको पहाड़ों की शायरी अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट शेयर करें। प्यारे पाठको बहुत मेहनत से हर पोस्ट लिखकर तैयार की जाती है तब जाकर आप तक शायरी के माध्यम से पहुंचती। इसके बदले में हम आपसे एक कमेन्ट लाइक और शेयर उम्मीद करते हैं और आपने हर बार सहयोग दिया है और देते रहेंगे।
धन्यवाद!
ये शायरी भी पढ़ें आपको जरूर पसंद आएगी: