Shayari on god in Hindi | god shayari : शायरी के अंक में आप हमेशा एक बार फिर से स्वागत है हम लेकर आए हैं भगवान पर लिखी हिंदी शायरी जो आप सभी पाठकों को बहुत पसंद आएगी हमें पूरी उम्मीद है और आप अपना प्यार ईश्वर की भक्ति शायरी को भी हमारी यादें शायरी की पोस्ट जैसा ही देंगे। ईश्वर आपकी हर मनोकामना पूरी करें आइए इसी आशा के साथ पढ़ते हैं गॉड शायरी इन हिंदी | shayri on God in Hindi
ईश्वर भक्ति शायरी | Shayri on god | god shayari in Hindi |God Quotes
जो करते हैं दिन रात ख़ुदा का गुणगान
वे ही इंसानों को रमेश और सलीम किए बैठे हैं
इंसानों को तो छोड़ो ये लोग
ख़ुदा को भी राम और रहीम किए बैठे हैं

हाथ मत छोड़ना प्रभु कठिन इम्तिहान है
आप के साथ से प्रभु मेरी हर राह आसान है
खोने मत देना प्रभु ज़माने की भीड़ में
क्योंकि आप के सहारे ही मेरी पहचान है
जय श्री राम
God shayri in Hindi
प्रभु तेरे नाम के रस से मेरा मन भीग जाए
तेरे स्नेह की बारिश मेरा तन भीग जाए
चढ़ा दो अपनी भक्ति का रंग ऐसा मुझको
कि तेरा नाम जपते जपते मेरा जीवन बीत जाए
जय जय श्री राधे
God shayri in Hindi
दौड़ते दौड़ते ज़िंदगी की दौड़ में
लड़खड़ा कर जब थक हार गया
प्रभु आप ही नज़र आए मुझको
जब जब कोई अपना ठोकर मार गया
जय श्री श्याम

God Shayari in Hindi Photo Download
जब कोई नहीं देता है साथ तब साथ तुम देते हो
जब छुड़ा लेता है हर कोई हाथ थामने को हाथ तुम देते हो
बीच भंवर में जब डूबने लगती है कश्ती मेरी
तब मेरी डूबती नैया को सहारा नाथ तुम देते हो
BEST Hindi GOD SHAYARI
हर मुसीबत में वही हाथ थामता है
भक्त की हर कमजोरी को जानता है
सच्चे मन से जो पुकारता है भगवान को
भगवान उस वक्त की हर बात मानता है
Best God Shayari in Hindi
जिस पर प्रभु श्रीराम की कृपा हो जाए
उसके सारे कष्ट दूर हो जाते हैं
खुशियां मिले या ना मिले
मगर दुःख नष्ट जरूर हो जाते हैं
ईश्वर शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
पाकर दर्शन प्रभु तेरे मेरी यह सांस रुक जाएगी
तेरी मेरी मोहब्बत की कहानी ये आंखें कह जाएगी
जो भी पढ़ेगा घनश्याम किस्से हमारी मोहब्बत के
पढ़ते-पढ़ते उस इंसान की आंख बह जाएगी
जय श्री राधे कृष्णा
God Shayri in Hindi
मैं तेरा भक्त कुछ ऐसा मेरे भगवान हो जाऊं
तू महादेव तो मैं तेरे भक्तों में भक्त रावण हो जाऊं
तू घनश्याम तो मैं सुदामा नाम हो जाऊं
तू श्री राम तो मैं छाती चीरने वाला हनुमान हो जाऊं
गॉड शायरी इन हिंदी | Shayari on God in Hindi
जो भगवान को याद रखते हैं
भगवान भी उन्हें याद रखते हैं
चुरा लेते हैं सारे गमों को भगवान
भक्तों का घर खुशियां से आबाद रखते हैं
God shayari in Hindi
जो भक्त बेचैन रहते हैं अपने भगवान के लिए
भगवान भी बेचैन रहते हैं अपने उन भक्तों के लिए
जय श्री राधे
ईश्वर शायरी इन हिंदी | Shayari on God in Hindi
हर घड़ी हर पल मेरी जुबां पर तेरा नाम आए
मैं आऊं तेरे काम और ईश्वर तू मेरे काम आए
खो जाऊं तेरी मोहब्बत में कुछ इस तरह
तेरी याद भगवन मुझे सुबह शाम आए

God Shayri in Hindi
प्रेम और स्नेह की मूरत है भगवान
विश्वास और उम्मीद की सूरत है भगवान
इस जमाने की धन दौलत की परवाह नहीं
भगत की भक्ति की ज़रूरत है भगवान
BHAGWAN SHAYARI IN HINDI
मेरी दिलोजान में बसा तुम्हारा नाम प्रभु
जिंदगी में मैं खुश हूं तो वो है तेरा काम प्रभू
हर पल तू ने ही मुझे राह दिखाई है
मैं हूं निर्बल और तू है बलवान प्रभु
Shayari on God in Hindi
ईश्वर की कृपा ख़ुद-ब-ख़ुद बरसेगी
तुम बस अपने सत्कर्म करते जाइए
बसा लेंगे प्रभु अपने दयालु हृदय में
तुम बस अपना हृदय नरम करते जाइए
भगवान शायरी इन हिंदी
सच्चे मन से जो भी प्रभु की शरण में जाता है
बिन मांगे वह सब कुछ पा जाता है
जिस पर कृपा प्रभु की हो जाती है
उसे हर परिस्थिति में मुस्कुराना आ जाता है
God Shayari in Hindi
भक्तों को भगवान मुसीबत में फंसने नहीं देते
संकट के दलदल में धंसने नहीं देते
लाखों की जिन्दगियाँ बनते देखा है हमनें
बाधाओं से भक्तों का जीवन डंसने नहीं देते
ईश्वर भक्ति शायरी
ईश्वर की भक्ति का जिसको नशा हो जाता है
दुनिया में रह कर भी वो
अलग ही दुनिया में खो जाता है
भगवान की शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
खुदा के फैसलों पर आह मत करो
सज़ा से डर लगता है तो गुनाह मत करो

ख़ुदा जब हाथ थाम लेता हैं तो फिर
किसी ओर हाथ की चाह नहीं रहती
अच्छे लोगों को भगवान भले ही
कम देता है मगर साथ नहीं छोड़ता
बुरे लोगों को भगवान बहुत कुछ देता है मगर
साथ कभी नहीं देता
Shayari on God in Hindi
भगवान चाहे तो पता भी नहीं हील सकता
और जो भक्त चाहे वो भगवान भी नहीं टाल सकता
Shayari on God in Hindi गॉड शायरी इन हिंदी कि हमारी पोस्ट आपको कैसी लगी आपको कौन सी शायरी अच्छी लगी कमेंट करके जरूर बताएं। किसी भी विषय पर शायरी या लेख पढ़ना चाहते हो तो हमें बताएं ताकि हम उस विषय पर नई शायरी और लेख लिखकर आपके लिए लेकर आ सके भगवान की शायरियां पोस्ट पढ़ने के लिए आंख भी का बहुत-बहुत धन्यवाद दोस्तों।
ये भी पढ़ें :
