💔 20+ ज्योति मौर्या शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी 💘
ज्योति मौर्या शायरी स्टेटस पढ़ने से पहले हम आपको बता देते हैं ज्योति मौर्या का जन्म 1990 में उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में हुआ है। वर्तमान में ज्योति मौर्या वरिष्ठ पीसीएस अधिकारी है और वर्तमान में उत्तर प्रदेश के बरेली जिले की एसडीएम हैं।
- ज्योति मौर्या ने 2012 में अल्लाहबाद विश्वविद्यालय से स्नातक की उपाधि प्राप्त की।
- ज्योति मौर्या के पति आलोक मौर्या का आरोप है की ज्योति मौर्या का गाजियाबाद नेशनल गार्ड के कमांडर मनीष दुबे के साथ विवाहेतर संबंध है।
- ज्योति ने अपने पति आलोक मौर्या के सभी आरोपों को जुठ्ठ बता रही है, ज्योति मौर्या का कहना है कि जब उनकी शादी हुई तो आलोक मौर्या ने अपने नौकरी के बारे में झूठ बोला था।
आइये पढ़ते हैं Jyoti Maurya news shayari status quotes in Hindi
ज्योति मौर्या शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी | Jyoti Maurya news shayari status quotes in Hindi
कोई कह रहा है ज्योति मौर्या गलत है
कोई कह रहा है आलोक मौर्या गलत है
मेरा मानना है दूसरों के जीवन में
ताक झांक करने वालों का नजरिया गलत है
खुद निपटा लो अपने जीवन के गिले-शिकवे
पब्लिक तो सिर्फ मज़ा लेती है अब चाहे
ज्योति मौर्या और आलोक मौर्या की कहानी ही देख लो

कुछ तो गई होगी मजबूरियां ज्योति मौर्या की
कोई यूं ही तो धोखा नहीं देता
अब कोई भी पूछे बेवफा किसे कहते हैं
तो लोग ज्योति मौर्या की मिसाल देंगे
जरूर पढ़ें :
कुछ तो रही होगी आलोक मौर्य की गलती
यूं ही तो किसी को बेवफाई नहीं मिलती
लोगों को बस खबर चाहिए
मसाला तो वो उसमें ख़ुद मिला लेते हैं
अब चाहे ज्योति मौर्या और
आलोक मौर्या की खबर को ही देख लो

ज्योति मौर्या की खबर का असर देख लो
न जाने कितनी ज्योति मौर्याओं की पढ़ाई रुक गई
जरूर पढ़ें :
रिश्ते की उलझनें तो चारदीवारी में ही सुलझ सकती है
चारदीवारी के बाहर तो रिश्तों को उलझाने वाले मिलेंगे
चाहे एसडीएम ज्योति मौर्या और
आलोक मौर्या के रिश्ते को ही देख लो

भरोसा ज्योति मौर्या और आलोक मोर्या का टूटा
लेकिन संदेह हर पति हर पढ़ने वाली पत्नी पर करने लगा
बेवफा कौन है ये ज्योति मौर्या जानती है
या आलोक मौर्या जानता है
लेकिन जनता को तो मसाला चाहिए था वो मिल गया
ये भी पढ़ें :
- 50+ 🔥 राजनीतिक दुश्मनी शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
- डरावनी 50+ 🔥 बाढ़ पर शायरी स्टेटस कोट्स कैप्शन इन हिंदी
ज्योति मौर्या शायरी स्टेटस पढ़ने वाले सभी पाठकों आप ज्योति मौर्या और आलोक मौर्या में से किसे सही मानते हो कमेंट करके जरूर बताए।

मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें