डरावनी 50+ 🔥 बाढ़ पर शायरी स्टेटस कोट्स कैप्शन इन हिंदी | Flood Shayari Status Quotes Hindi
बाढ़ पर शायरी स्टेटस कोट्स कैप्शन इन हिंदी | Flood Shayari Status Quotes Hindi
उफनती नदियां जो बाढ़ लेकर आई हैं
और कुछ नहीं बस तबाही, बर्बादी
और मुसीबतों का पहाड़ लेकर आई हैं
बाढ़ जब तबाही का बहाव बनकर आता है
यह गरीब की जिंदगी में ज़ख्म और घाव बनकर आता है
किसी का खेत डूबा, किसी का घर डूब गया
ये बाढ़ ऐसी तबाही लेकर आई
किसी की ज़िंदगी डूबी
किसी की ज़िंदगी का हर सपना डूब गया
बाढ़ पर शायरी स्टेटस कोट्स | Flood Shayari Status Quotes in Hindi
सुखी ज़िंदगी में बारिश आई भी तो
बाढ़ का सैलाब बनकर आई
बाढ़ में तो सिर्फ़ इंसानों के बनाए घर
या इंसान डूबते हैं
लेकिन इंसानियत के डूबने के लिए
किसी बाढ़ की जरूरत नहीं होती
Flood Status in Hindi
ज़रूरी नहीं ज़िंदगी बाढ़ आने से ही तबाह होती है
अपनों का निगाहें फेर लेने से भी हो जाती है
बाढ़ से तबाह हुई ज़िंदगी फिर सुधर सकती है
लेकिन अपनों की अनदेखी से तबाह हुई नहीं
ख़ुदा से किसान ने दुआ मांगी बारिश की
तो ख़ुदा ने बाढ़ दे दी
और मदद मांगी सरकार से तो
सरकार ने बाढ़ में तरने के लिए नाव दे दी
बाढ़ शायरी दो लाइन
पूरा शहर तो बाढ़ के पानी में डूबा
लेकिन सरकार तो चुल्लू भर पानी में डूब गई
गांव डूब जाते हैं शहर डूब जाते हैं
बाढ़ जब आती है ज़िन्दगी में कहर खूब लाते हैं
बाढ़ से दूर है जिनकी जिंदगानी
वो क्या समझेंगे हमारी परेशानी
Flood Quotes in Hindi, Badh Status
ज़िन्दगी की पूरी पूंजी लगा दी घर बनाने में
बाढ़ ने ज़रा भी देर न लगाई घर डुबाने में
ये भी पढ़ें:
कच्चे मकान तो बहने ही थे
मगर बाढ़ ने पक्के मकानों को भी नहीं छोड़ा
Flood Shayari
किसी के लिए सुहाना मौसम
तो किसी के लिए बाढ़ बन जाती है
किसी के लिए राहत की सांस
तो किसी के लिए बारिश मुसीबतों का पहाड़ बन जाती
Flood Status in Hindi
बारिश कभी ज़िंदगी बसाने तो कभी उजाड़ने आती है
कभी ज़ख्म का मरहम तो कभी ज़ख्म दुखाने आती है
Flood Shayari in Hindi
कभी इंसान कुदरत से खेलता है
तो कभी कुदरत इंसान से
बाढ़ में डूबती ज़िंदगियों का सहारा बन
खड़ा रहता है जो अटल बन कर
डूबती जिंदगियों का वो किनारा बन
ये भी पढ़ें :
बाढ़ शायरी | बाढ़ स्टेटस
जहां जहां से भी गुजरती बाढ़ गई
वहां वहां से जिंदगी उजाड़ गई
Flood Quotes, Badh Shayari, Flood Status in Hindi
मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें