[दर्द भरे] Period pain quotes in Hindi | मासिक धर्म कोट्स
पीरियड्स पेन के दर्द को एक महिला ही समझ सकती है जिसे शब्दों में बयान कर पाना मुश्किल है लेकिन Periods pain quotes in Hindi कि इस पोस्ट में महिलाओं के उस दर्द को शब्द देने की कोशिश की गई है।
पीरियड पेन कोट्स इन हिंदी की यह पोस्ट आपको सब एक बार जरूर पढ़नी चाहिए।
Period pain quotes in Hindi | मासिक धर्म कोट्स
01.
ख़ुदा ने ना जाने यह कैसा दर्द ( पीरियड्स पेन ) दिया
ना किसी को बताया जा सकता है
ना किसी को दिखाया जा सकता है
02.
लोग कहते हैं औरत कमज़ोर होती है
लेकिन जो पीरियड्स पेन और डिलीवरी के दौरान
बीस हड्डियों के एक साथ टूटने जितना दर्द
सहन कर सकती है
वह औरत कमज़ोर नहीं हो सकती
03.
पीरियड पेन का दर्द तब कई गुना हो जाता है
जब पीरियड आने पर औरत को अछूता कहा जाता है
04.
सह लूंगी दर्द चाहे कितना भी बड़ा क्यों न हो
मगर पीरियड्स में
ज़माने की ठोकरों का दर्द सहना मुश्किल है
Period pain quotes shayari in Hindi
05.
कोई समझे दर्द को तो ही दर्द बताना चाहिए
यहां आंसुओं की कोई कद्र नहीं है
इसीलिए बस मुस्कुराना चाहिए
ये भी पढ़ें: किसी अपने से धोखा खाने पर शायरी
06.
अपना बनाया है तो
मेरे दर्द को भी अपनाना पड़ेगा
थक जाऊं पीरियड्स में काम करते करते
तो काम में भी हाथ बंटाना पड़ेगा
07.
ये दर्द, ये ठोकरें, ये ताने ये सब कुछ
ख़ुदा क्यों? तूने एक औरत के नसीब में ही लिखे !
08.
पीरियड्स में जब एक औरत ही
दूसरी औरत को अछूता कहती है!
तो यह ज़माना क्यों ना कहे ?
पीरियड्स पेन कोट्स इन हिंदी
09.
जो निभाया ना हो औरत ने
ऐसा कोई फ़र्ज़ ना मिला
यूं तो अपने बहुत हैं लेकिन
दर्द में औरत का कोई हमदर्द ना मिला
- जाने प्रेगनेंसी होने के लक्षण इन हिंदी
- जानिए बच्चे और माँ की सुरक्षा के लिए प्रेगनेंसी में कौन कौन से टेस्ट करवाना जरुरी हैं
10.
दर्द दिल का बताऊं किसको
ज़ख्म दिल के दिखाऊं किसको
बहुत लंबी है मेरे ग़मों की कहानी
इस गम-ए-दास्तां को सुनाऊं किसको
11.
एक उस स्त्री के दर्द को समझो
जिसके होने से यह संसार चलता है
हर इंसान स्त्री की गोद में ही पलता है
Periods pain quotes and shayari in Hindi
12.
एक औरत के दर्द को कौन समझेगा ?
पीरियड्स आए तो अछूत कहलाती है
न आए तो अभागीन
13.
औरत हूँ साहब दर्द बताती नहीं हूँ
दर्द पी जाती हूँ !
14.
औरत ने जितना दर्द सहन किया
इस जमाने ने उसे उतना ही दर्द दिया
Period pain quotes in Hindi क्या पोस्ट पढ़ने के लिए आप सबका आभार। महिलाएं सदा पूजनीय होती है इसीलिए महिलाओं का सम्मान करें।
यह भी पढ़ें:
मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें