[2022] Period quotes in Hindi | मासिक धर्म पर स्लोगन

  1. पीरियड्स (मासिक धर्म) को लेकर समाज की जो संकुचित सोच थी वह धीरे-धीरे बदलने लगी है। वहीं महिलाएं भी अब सेनेटरी पैड्स इत्यादि खरीदने में झिझक नहीं करती। मासिक धर्म आने पर महिला को जो समाज अपवित्र समझता था वह समाज अब धीरे-धीरे ही सही लेकिन बदल रहा है। इसी समाज को जागरूक करने के लिए हमने इस पोस्ट में कुछ period quotes in Hindi, महावारी स्लोगन, मासिक धर्म पर विचार व हिंदी शायरी लिखने की कोशिश किया है हमें उम्मीद है यह शायरी समाज को जागरूक करने में मदद करेगी।

Period quotes in Hindi | मासिक धर्म पर स्लोगन

किसी भी स्त्री को इतना दर्द
मासिक धर्म आने पर नहीं होता
जितना उसको अपवित्र और अशुद्ध
कहने पर होता है
पीरियड्स कोट्स इन हिंदी
पीरियड्स कोट्स इन हिंदी
सुधार की ज़रूरत महिला को नहीं
अपितु सुधार की ज़रूरत उस समाज को है
जो मासिक धर्म होने पर एक पवित्र
महिला को अपवित्र नज़रों से देखता है

मासिक धर्म पर सुविचार

मासिक धर्म से उत्पन्न होने वाले जो बुद्धिजीवी
मासिक धर्म को अपवित्र कहते हैं
वो अपनी पवित्रता का प्रमाण दे सकते हैं
ना जाने कितना दर्द उसे सहना पड़ता है
पीड़ा में भी ठीक हूँ उसे कहना पड़ता है
चाह कर भी बता नहीं पाती दर्द पीरियड्स का
कोई कितनी ठोकर मारे उसे चुप रहना पड़ता है
मासिक धर्म पर शायरी
मासिक धर्म पर शायरी
चांद तारे तोड़ कर लाने के वादे मत करना
हो सके तो उसके मुश्किल सात दिनों के लिए
गर्म पानी वाली थैली खरीद ले आना
स्त्री को पीरियड्स आते हैं
तभी घरों के चिराग जलते हैं
पीरियड्स में स्त्री को अछूता समझने वाले
ख़ुद को बड़ा ज्ञानी कहते हैं

पीरियड्स कोट्स इन हिंदी

लाल बिंदी, लाल सिंदूर अगर सुहागन की निशानी है
तो मासिक धर्म की लाल बूंदे मां बनने की निशानी है
मासिक धर्म पर स्लोगन
मासिक धर्म पर स्लोगन
बड़ी-बड़ी बातें बड़े-बड़े भाषण
महिला सशक्तिकरण के दावे करता शासन
लेकिन पीरियड्स की रोक-टोक और
सामाजिक भेदभाव
का कब तक महिला सहेगी शोषण
समाज की सोच कितनी छोटी हो गई
संसार का आधार रखने वाली कैसे अछूती हो गई
यह समाज देता रहा
और वह हर दर्द सहती रही
कभी अपवित्र कभी अशुद्ध
यह दुनिया उसको कहती रही
ठोकर मारता है वह समाज जिसके लिए
कभी मासिक धर्म कभी प्रसव पीड़ा सहती रही

मासिक धर्म पर स्लोगन

मासिक धर्म को पाप ना समझो
घर की लक्ष्मी को श्राप न समझो
माहवारी है जीवन का आधार
कुदरत का है अनुपम उपहार

Periods quotes in Hindi | महावारी पर शायरी

सेनेटरी पैड खरीदने में शर्माना मत
प्राकृतिक प्रक्रिया है मासिक धर्म घबराना मत
आपकी पीड़ा हर कोई नहीं समझ सकता
जो ना समझे दर्द ज़ख्म उसे दिखाना मत
Period quotes in Hindi
Period quotes in Hindi
हाथों से पक्का कर खिलाने वाली अशुद्ध हो जाती है
आस्था और संस्कारों के विरुद्ध हो जाती है
ना जाने यह कैसी प्रथा है ?
मासिक धर्म में एक महिला
अपने ही घर में अछूत हो जाती है
ये भी पढ़ें:
महावारी पर शायरी महावारी पर शायरी[/caption]
Period quotes in Hindi की पोस्ट में लिखी गई शायरी स्लोगन वह हिंदी कोट्स समाज में जागरूकता लाने के लिए लिखी गई है। इस पोस्ट को आप ज्यादा से ज्यादा शेयर करें ताकि हमारे समाज में मासिक धर्म के प्रति संकुचित सोच रखने वाले लोगों को नया संदेश मिले। और महिला को सम्मान और प्रोत्साहन करने के लिए नहीं प्रेरणा मिल सके।
धन्यवाद!
ये भी पढें :