[2024] आत्मसमान पर शायरी कोट्स | Shayari on self respect in hindi
Shayari on self respect in hindi “ख़ुद की इज़्ज़त अगर प्यारी है, तो दूसरों की भी मत उछाला करो” फोकस हिंदी डॉट कॉम के सभी पाठकों को मेरा प्रणाम। शायरी ऑन सेल्फ रिस्पेक्ट की इस पोस्ट में आप सभी का स्वागत। दोस्तों दुनिया में शायद ही कोई ऐसा इंसान होगा जिसको अपनी इज़्ज़त प्यारी ना हो।
इसीलिए कभी अपनी self respect quotes in Hindi इज्जत व आत्मसम्मान को गिरने मत देना। Shayari on self respect in Hindi कि इस पोस्ट में सेल्फ रिस्पेक्ट आत्मसम्मान और इज्जत पर आधारित शायरी लिखी गई है उम्मीद है आप सबको पसंद आएगी। आइए बढ़ते हैं self respect attitude shayari in Hindi की ओर:
दमदार 21+ Shayari on self respect in hindi | Self respect quotes in Hindi | शायरी ऑन सेल्फ रिस्पेक्ट | इज़्ज़त शायरी इन हिंदी | आत्मसमान पर शायरी
1) झुकना वहीं जहाँ इज्ज़त और आत्म सम्मान
दोनों बरकरार रहे, वर्ना ख़ुद की इज्ज़त को
दाँव पर मत लगाना।
2) हर किसी को औकात के हिसाब से इज़्ज़त मिलती है
और औकात काबिलियत से बढ़ती है
आत्मसमान पर शायरी | Shayari on self respect in hindi
3) शेर को इज़्ज़त इसीलिए नहीं मिलती कि वह जंगल का राजा है,
इसीलिए मिलती है कि उसकी हैसियत इज़्ज़त के लायक है।
4) जिसने इज़्ज़त कमाई हो, वो जहां भी जाता है
उसे चाय और पानी के लिए जरूर पूछा जाता है
Self respect attitude shayari in Hindi
5) ख़ुद की इज़्ज़त ख़ुद के हाथ होती है
दूसरों के आगे हाथ फैलाने से नहीं
6) ख़ुद की इज़्ज़त अगर प्यारी है, तो
दूसरों की भी मत उछाला करो
7) कोई कितना भी पैसे वाला क्यों ना हो
वह इज़्ज़त कहीं से ख़रीद ही नहीं सकता
आत्मसमान पर शायरी | Respect shayari in Hindi
8) दूसरों से इज़्ज़त तब तक नहीं मिलेगी
जब तक ख़ुद, ख़ुद की इज़्ज़त नहीं करोगे
9) यदि तुम ख़ुद ख़ुद की इज़्ज़त नहीं करोगे
तो दूसरा तुम्हारी इज़्ज़त क्यों करेगा
Self respect attitude shayari in Hindi
10) आत्मसम्मान को गिरवी रख कर, कितना
भी ऊँचा उठ जाओ, इज़्ज़त नीचे ही गिरेगी
आत्मसमान पर शायरी | Shayari on self attitude
11) दूसरों की इज़्ज़त उछालने वाले
अपनी औकात के हिसाब से सही है
क्योंकि उनकी ख़ुद कोई इज़्ज़त नहीं होती
12) जिसके पास ख़ुद इज़्ज़त हो, वही दूसरों को दे सकता है
जो ख़ुद ही बेइज्जत हो, वह दूसरों को क्या इज़्ज़त देगा
Self respect quotes in Hindi
13) आत्मसम्मान ही आत्मविश्वास की बुनियाद है
इसीलिए इस बुनियाद को कभी हिलने मत देना
जिस इज़्ज़त को कमाने के लिए,
बाप की पूरी उम्र लग जाती है, कई बार औलाद
उसे मिट्टी में मिलाने देर नहीं लगाती
Aatm Samman quotes in Hindi
14) अगर आत्मसम्मान को मार कर जीना पड़े
तो ऐसे जीने से मर ही जाना बेहतर है
15) शेर ख़ुद को ख़ुद राजा नहीं कहता,
आत्मसम्मान से जीता है
इसलिए जंगल का राजा कहलाता है।
16) जितना मर्जी दौलत कमा लेना, अगर
इज़्ज़त नहीं कमाई तो सब बेकार है
Shayari on self attitude in Hindi
17) आत्मसम्मान से ज़िंदगी जीने के लिए
आत्मनिर्भर होना ज़रूरी होता है
18) अलग ही गर्व महसूस होता है उस बाप को,
जिसको इज़्ज़त उसकी औलाद की वजह से मिलती है
19) जिसकी ख़ुद की इज़्ज़त कौड़ी की नहीं,
उससे इज़्ज़त मिलने की उम्मीद मत रखना।
Self respect shayari in Hindi
20) आत्मसम्मान बहुत कीमती चीज़ है
इसके बदले में कोई भी घटिया सौदा मत करना
21) इज़्ज़त के बदले इज़्ज़त ही मिलेगी
अगर इज़्ज़त सही इंसान को दोगे तो
Ego and self respect quotes in Hindi
22) जिन्हें इज़्ज़त प्यारी होती है
वे घटिया लोगों को ना मुंह लगाते हैं
ना घटिया लोगों के मुहं लगते हैं
23) आत्मसम्मान अगर आपका ज़िंदा है
तो आपको इज़्ज़त भी मिलेगी और सम्मान भी
Self respect status in Hindi
24) आत्मसम्मान से जीना सीख लो
इज़्ज़त ख़ुद-ब-ख़ुद तुम्हारा पीछा करेगी
25) अगर सर झुकाते झुकाते इज़्ज़त पर आ जाए
तो सर झुकाना छोड़ देना चाहिए
मुझे उम्मीद है आपको Shayari on self respect in hindi आत्मसम्मान पर शायरी की पोस्ट ज़रूर पसंद आई होगी।
आप इस पोस्ट को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें हमारी वेबसाइट पर एक से एक बेहतर शायरियों का संग्रह आपको पढ़ने को मिल जाएगा जब भी शायरी पढ़ने का मन हो www.focushindi.com गूगल पर लिखें और हमारी इस वेबसाइट पर आ जाएं।
धन्यवाद!
मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें