Amazing 21+ गांव का मुखिया चुनाव शायरी, स्टेटस, नारे, स्लोगन इन हिंदी

प्यारे पाठकों सादर प्रणाम चुनावी शायरी के इस अंक में हम लेकर आए हैं मुखिया चुनाव शायरी नारे स्लोगन कोट्स इन हिंदी। जो मुखिया का चुनाव लड़ रहे हैं उनको चुनाव प्रचार करने के लिए यह चुनावी शायरी मददगार हो सकती है। चुनाव प्रचार के लिए आजकल सोशल मीडिया जैसे व्हाट्सएप फेसबुक इंस्टाग्राम का खूब इस्तेमाल हो रहा है।

लोग अपने सरपंच चुनाव के लिए चुनावी पोस्टर बनाकर सोशल मीडिया में डाल रहे हैं। इन चुनावी पोस्टर के लिए प्रत्याशियों को जरूरत होती है चुनावी शायरी चुनावी नारे चुनावी स्लोगन चुनावी कोट्स आदि की इन्हीं प्रत्याशियों की जरूरत को मध्य नजर रखते हुए हमने बेहतरीन मुखिया चुनाव शायरी लिखी है उम्मीद है आप सबको पसंद आएगी। आइए पढ़ते हैं Gram Mukhiya chunav Shayari | सरपंच चुनाव शायरी

गांव का मुखिया चुनाव शायरी, स्टेटस, नारे, स्लोगन इन हिंदी | Gram Mukhiya chunav shayari in Hindi | सरपंच चुनाव शायरी

बदले की राजनीति करने वालों को
इस बार बदल दीजिए
पनपने से पहले ही भ्रष्टाचार को
अपने हाथों से मसल दीजिए
गांव का मुखिया चुनाव शायरी
गांव का मुखिया चुनाव शायरी
रहेगा ना कोई गांव में दुखिया
ईमानदार और समाजसेवी
जब होगा गांव का मुखिया
सोच समझ कर करना
गांव के मुखिया का चुनाव
चुनना उसको जिसको हो गांव
और गांव के विकास से लगाव

ग्राम मुखिया चुनाव शायरी

मुखिया उसको चुनो जो क़ाबिल हो
उसको नहीं जो भ्रष्टाचार में शामिल हो
भ्रष्टाचारियों के मंसूबे विफल कीजिए
भारी मतों से जीताकर ईमानदार को सफल कीजिए
गांव का मुखिया चुनाव शायरी | Mukhiya chunav shayari
गांव का मुखिया चुनाव शायरी | Mukhiya chunav shayari

सरपंच चुनाव शायरी | Gaon ka mukhya chunavi naare

गांव का सरपंच जब ईमानदार होगा
भ्रष्टाचार और भेदभाव गांव से दरकिनार होगा
ईमानदार बनें गांव का मुखिया
बेईमानों की लूट जाए कुटिया

गांव का मुखिया चुनावी नारे, स्लोगन, शायरी

गांव के विकास के लिए हर बार लड़ा हूँ
गांव के साथ कल भी खड़ा था, आज भी खड़ा हूँ
मुखिया चुनाव शायरी
मुखिया चुनाव शायरी
भ्रष्टाचार और भ्रष्टाचारियों को
राजनीति से बेदखल कीजिए
जो है ईमानदार
उसको जीता कर सफल कीजिए
 ये भी पढ़ें:
मिल जल कर ही सफल हर प्रयास होगा
यदि मुखिया ईमानदार होगा
तभी तो गांव का विकास होगा

Mukhya chunav shayari | गांव का मुखिया चुनाव शायरी

चुनाव के मैदान में सबका हिसाब होगा
मुखिया वही बनेगा जिसके पास
जनता के सवालों का जवाब होगा
मुखिया चुनाव शायरी | Mukhiya chunav shayari
मुखिया चुनाव शायरी | Mukhiya chunav shayari
छंटेगा अंधेरा खिलेगी धूप
ईमानदार मुखिया ही बदल सकता है
गांव का स्वरूप

मुखिया चुनाव शायरी | सरपंच चुनाव शायरी

बहुत सह लिए जनता ने भ्रष्टाचार के घाव
इस बार ईमानदार मुखिया का हो चुनाव
झूठ और तानाशाही को दरकिनार करो
चयनित गांव का सरपंच इस बार समझदार करो
गांव की ज़िम्मेदारी गांव के मुखिया की होती है
लेकिन एक अच्छा मुखिया चुनने की ज़िम्मेदारी
मतदाता की होती है
इसीलिए सोच समझ कर मुखिया का चयन करें
सरपंच चुनाव शायरी
सरपंच चुनाव शायरी

मुखिया चुनाव नारे, शायरी, स्टेटस, कोट्स इन हिंदी

गांव का मुखिया शिक्षित बनाओ
गांव को अपने विकसित बनाओ
वही गांव होगा विकास में शामिल
जिस गांव का होगा मुखिया क़ाबिल
नेतृत्व करना सबके बस की बात नहीं
जो व्यक्तित्व जग्गू भाई का है
किसी और के व्यक्तित्व में वो बात नहीं
जिस गांव का मुखिया अच्छा होगा
उस गांव का माहौल भी अच्छा होगा

मुखिया चुनाव शायरी, स्टेटस, नारे, कोट्स इन हिंदी

मुखिया चुनाव में खड़ना उसके साथ
जो हर परिस्थिति में खड़े आपके साथ
मुखिया चुनाव शायरी, स्टेटस, नारे
मुखिया चुनाव शायरी, स्टेटस, नारे
समझदार को चुनें, ईमानदार को चुनें
गांव का मुखिया, भरोसेदार को चुनें
गांव की जनता होशियार है
चुनेगी मुखिया उसको
जो कर्मठ, योग्य और मिलनसार है
ग्राम मुखिया चुनाव शायरी स्टेटस कोट्स नारे स्लोगन इन हिंदी की हमारी यह पोस्ट आपको कैसी लगी कमेंट करके बताएं और हमारा हौसला बढ़ाएं। किसी भी चुनाव से संबंधित शायरी के लिए हमसे संपर्क कर सकते हैं। हम आपके अनुरोध पर आपके टॉपिक पर आधारित शायरी लिखकर अपनी वेबसाइट में डालेंगे।
धन्यवाद!
यह भी पढ़ें:

4.5 2 votes
Article Rating
1 Comment
Oldest
Newest Most Voted
Inline Feedbacks
View all comments
Adarsh Singh
Adarsh Singh
3 years ago

Super