24+ [SAD] दादा जी की मृत्यु व पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि status | Grandpa death quotes in Hindi

दादा जी को श्रद्धांजलि status – दादा जी को उनकी मृत्यु पर या दादाजी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि देने के लिए व अपनी भावनाओं को व्यक्त करने के लिए हमने दादा जी को श्रद्धांजलि स्टेटस व दादा जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि स्टेटस लिखे हैं जरूर पढ़ें

फोकस हिंदी डॉट कॉम के प्यारे पाठको जैसा कि आप सभी जानते हैं कि मौत अटल सत्य है। जिसने भी इस धरती में जन्म लिया है उसकी मृत्यु तय है। इसलिए अटल सत्य को ध्यान में रखते हुए हमें हर करम करना चाहिए।
मौत के सच को जानते हुए भी जब कोई अपना हमसे भी बिछड़ता है तो दिल को आघात ज़रूर होता है। उस दुख को शब्दों में बयां करना मुश्किल होता है। दादा जी के निधन पर हमने कुछ शब्द लिखने की कोशिश की है तो आइए पढ़ते हैं Dadaji ko shradhanjali status in Hindi

दादा जी को श्रद्धांजलि status | दादा जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि | I miss you grandpa death quotes in Hindi

01.
दादा जी आप साथ थे तो लगता था
पूरी कायनात मेरे साथ है
अब आप दुनिया छोड़ कर चले गए !
तो लगता है मेरा सब कुछ खो गया
ईश्वर आपकी आत्मा को अपार शांति दे ओम शांति! शांति!
दादा जी को श्रद्धांजलि स्टेटस
दादा जी को श्रद्धांजलि स्टेटस
02.
दादाजी आपके प्यार की छाया
अब हमारे सर से हट गई
ना जाने कैसी हमारे साथ यह घटना घट गई
क्यों आप हमें छोड़कर दूर चले गए ?
आपके प्यार और स्नेह को कभी नहीं भुला पाएंगे
आपको अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित ओम! शांति ओम! शांति

दादा जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि

03.
आज दादा जी की पहली पुण्यतिथि है
उनका आशीर्वाद और प्यार हमेशा मेरे साथ है
दादा जी के शुभ चरणों में मेरी सर झुका कर श्रद्धांजलि
04.
भले ही आज आप हमारे बीच इस दुनिया में नहीं है
लेकिन आप हमेशा याद बनकर हमारे दिल में बसे हैं
आज दादाजी आपकी पुण्यतिथि पर
आपको श्रद्धा पूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित
दादा जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि
दादा जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि

दादा की पुण्यतिथि पर कुछ शब्द

05.
दादा जी आप व्यक्तित्व के धनी
प्रेम और स्नेह भाव से परिपूर्ण
ऊंची सोच व दूर दृष्टि वाले सज्जन पुरुष थे
आज आप की पुण्यतिथि पर हम आपको याद करके
आपके आगे श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं
06.
आज के दिन प्रिय दादा जी
आप अपनी देह धरती में त्याग कर स्वर्ग सिधारे थे
आप इस दुनिया में नहीं है लेकिन
आपके दिखाए रास्ते और आपके दिये संस्कार
हमेशा हमेशा के लिए हमारे साथ ज़िंदा रहेंगे
आज आप की पुण्यतिथि पर
भावपूर्ण श्रद्धांजलि आपको अर्पित करते हैं

दादा जी को श्रद्धांजलि

07.
इस दुनिया को अलविदा कहने वाले
दूरदर्शी सोच के धनी महापुरुष को सर झुका कर श्रद्धांजलि
ईश्वर आपको अपने चरणों में सर्वोच्च स्थान दें
08.
शान से जिंदगी जीने वाले मेरे दादाजी ने
आज शान से इस दुनिया को अलविदा कह दिया है
दादा जी आपका प्यार व आशीर्वाद सदैव ही हमारे ऊपर बना रहे
ओम! शांति ओम! शांति ओम! शांति
दादा जी को श्रद्धांजलि status
दादा जी को श्रद्धांजलि status

दादा की पुण्यतिथि पर कविता

09.
एक बार फिर कहीं से आ जाओ ना दादा
लड़खड़ा ना जाए कदम उंगली
पकड़कर चलना सिखाओ ना दादा
एक बार फिर कहीं से आ जाओ ना दादा
10.
कहीं मिठाई के ढेले, कहीं चाट ठेले, कहीं लटके झूले
मगर फिर भी आपके बिना मेले की रौनक फीकी है
मेले में मजा आ जाएगा आकर कंधे पर बिठाओ ना दादा
एक बार फिर कहीं से आ जाओ ना दादा
I miss you grandpa quotes in hindi

Dada Ji ko shradhanjali status

11.
आज ही के दिन मेरे प्यारे दादाजी की आत्मा
परमात्मा में विलीन हुई थी
आज उनकी प्रथम पुण्यतिथि पर हम
दिवंगत आत्मा को याद करके श्रद्धांजलि अर्पित करते हैं
12.
जिस उंगली को पकड़ कर
मैंने इस दुनिया में पहला कदम चलाना सीखा था
आज वह उंगली मुझे इस दुनिया में अकेला छोड़ कर
हमेशा हमेशा के लिए मुझसे दूर चली गई
लेकिन जाते-जाते सच्चाई और सत्य पर चलने की राह दिखा गई
आज मेरे प्यारे दादाजी भगवान को प्यारे हो गए
भगवान आपकी आत्मा को शांति दे ओम् शांति
दादा जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि संदेश
दादा जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि संदेश

दादा जी की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि संदेश

13.
प्रिय दादा जी आज आपकी पुण्य तिथि पर हम आपको याद करते हैं
हम आप जैसे महान नहीं बन सकते लेकिन
आपके दिखाए सच्चाई के रास्ते पर आख़िरी सांस तक चलते रहेंगे
आप की पुण्यतिथि पर हमारा आपको सादर नमन

दादा जी को श्रद्धांजलि status

14.
आप जितना अच्छा इंसान शायद हम ना बन पाएं लेकिन
आप के पद चिन्हों पर चलने का हम भरपूर प्रयास करेंगे
पुण्यतिथि पर दादा जी आपको सादर श्रद्धांजलि
I miss you grandpa
I miss you grandpa death quotes in Hindi
I miss you grandpa death quotes in Hindi

I miss you grandpa death quotes in Hindi

15.
दादा जी आप मेरे दिल में कुछ इस कदर उतर गए हैं
दिल में इक याद बनकर हमेशा के लिए अमर हो गए हैं
Miss you grandpa

दादा जी को श्रद्धांजलि status

16.
दादा जी कुछ इस तरह हम से आज विदा हो गए
मानो जैसे हम सूखे पत्ते डाली से जुदा हो गए
अब तो बस ग़म और यादें ही शेष रह गई
खुशियों के पल मानो हमसे खफा हो गए
आज मेरे दादा जी का निधन हो गया
भगवान उनकी आत्मा को परम शांति प्रदान करे ओम् शांति!
दादा जी को श्रद्धांजलि स्टेटस
दादा जी को श्रद्धांजलि स्टेटस

दादा जी को श्रद्धांजलि स्टेटस

17.
छोड़ हमारे सर पे अपना आशीर्वाद और प्यार गए
मेरी पूज्य दादा जी आज स्वर्ग सिधार गए
दादा जी को अश्रुपूर्ण श्रद्धांजलि
18.
आज मुझे तब गहरा आघात लगा
जिस हाथ को पकड़ कर चलना सीखा
जब दूर मुझ से जाता वह हाथ लगा
दादा जी का स्वर्गवास होने पर मन बहुत दुखी है!
भगवान उनकी आत्मा को शांति दे। ओम् शांति!

Dadaji death quotes status in Hindi

19.
मेरे पूज्य दादाजी एक जिंदादिल इंसान
आज ज़िंदगी की जंग हार गए
छोड़ कर इस दुनिया को वो स्वर्ग सिधार गए
दादा जी को भावभीनी श्रद्धांजलि !
20.
आज पहली बार अपनों की आँखों को नम कर गए
हर ख़ुशी को जाते जाते मानो वो ग़म कर गए
लेकिन भगवान के आगे किसकी चलती है
आज दादा जी का निधन हो गया
भगवान उनकी आत्मा को शांति दे ! 🙏
दादा जी को श्रद्धांजलि स्टेटस status
दादा जी को श्रद्धांजलि स्टेटस status

दादा जी को श्रद्धांजलि status

21.
परिवर्तन की न जाने कैसी हवा चली
मेरी सारी खुशियां छिन्न-भिन्न हो गई
आज मेरे परम पूज्य दादा जी की पुण्य आत्मा
परमात्मा में विलीन हो गई ! 🙏🙏
दादा जी के चरणों में भावभीनी श्रद्धांजलि
22.
दुःख का मानो आज पहाड़ टूट गया
दादा का हाथ आज मेरे हाथ से छूट गया
थी मेरे पास सबसे बड़ी दौलत दादा के रूप में
आज वह दुनिया छोड़ गए तो मानो मेरा सब कुछ लुट गया
दादा जी को श्रद्धांजलि status
दादा जी को श्रद्धांजलि status

Dadaji ko shradhanjali status | दादा जी को श्रद्धांजलि status

23.
दादा जी आपकी कमी को कोई पूरा नहीं कर सकता
आपके जाने का दुख मैं शब्दों में बयां नहीं कर सकता
Always miss you my grandpa
24.
दादाजी ना जाने कहां से ये मौत आई
जो आपको हमसे बहुत दूर ले गई
आप हमसे बड़े ही दूर चले गए लेकिन
दिल से दूर कभी नहीं जाएंगे
आप को भावभीनी! श्रद्धांजलि! ओम् शांति!
प्यारे दोस्तों ज़िंदगी का आख़री पड़ाव या यूं कहो ज़िंदगी की आख़िरी मंज़िल मौत ही है। लेकिन अपनों के बिछड़ने का दुख भुलना मुश्किल होता है। दादा जी की मृत्यु पर हमारे लिखे गए दादा जी को श्रद्धांजलि status आपको अपना दुख वह दादाजी के प्रति श्रद्धांजलि व्यक्त करने के लिए सहायता करेंगे। भगवान दुनिया छोड़कर जाने वाले की आत्मा को अपार शांति प्रदान करें
ओम्! शांति! 🙏🙏
यह भी पढ़ें: