[BEST 100] ईमानदार नेता पर शायरी | Imandar neta ka shayari

प्यारे पाठको आइए पढ़ते हैं ईमानदार नेता पर शायरी से भरी हमारी यह चुनावी शायरी संग्रह की पोस्ट। जो हमें उम्मीद है आपको पसंद आने वाली है। इस पोस्ट में आप पढ़ेंगे एक ईमानदार नेता के लिए हमारे द्वारा लिखे गए हिंदी स्टेटस। जिनका प्रयोग आप अपने चुनाव प्रचार में इस्तेमाल कर सकते हैं। आज के दौर में भ्रष्टाचारियों का ही बोलबाला है ईमानदार को कोई तवज्जो नहीं मिलती। लेकिन हमने ईमानदार नेता की तारीफ़ में शायरी लिखने का प्रयास किया है एक बार जरूर पढ़ें Imandar neta ka shayari

ईमानदार नेता पर शायरी | Imandar neta ka shayari

क्षेत्र की हर समस्या का समाधान होगा
ईमानदारी से हर क्षेत्र का उत्थान होगा
हमारे लिए सर्वोपरि रहेगा क्षेत्र का विकास
वादा है क्षेत्र के लिए हर पल हमारा कुर्बान होगा
ईमानदार नेता पर शायरी
ईमानदार नेता पर शायरी
ना भ्रष्ट हूँ ना नियत अपनी भ्रष्टाचारी है
लोगों की दौलत पैसा अपनी दौलत ईमानदारी है
सब उम्मीदवारों का मकसद चुनाव जीतना है
अपनी तो दिलों को जीतने की तैयारी है

ईमानदार व्यक्ति पर शायरी

कोई झूठ की राजनीति के सहारे बैठा है
कोई लूट की राजनीति के सहारे बैठा है
कोई जाकर कह दो इन धोखेबाजों से
चुनाव वही जीतेगा जो जनता के सहारे बैठा है

Imaandar neta par shayari in Hindi

ईमानदारी से हर वर्ग का विकास होगा
जब नेतृत्व ईमानदार नेता के हाथ होगा
ईमानदार नेता ही क्षेत्र के हित में सोच सकता है
और भ्रष्टाचारियों के भ्रष्टाचार को रोक सकता है
इसलिए ईमानदार को चुनें, समझदार को चुनें

ईमानदार नेता पर शायरी

ईमानदार को एक बार मौका दीजिए
बेईमान को इस बार चौंका दीजिए
ईमानदार नेता मिलना मुश्किल है
इसीलिए ईमानदार नेता को कभी खोना मत
केवल ईमानदार के पक्ष में मतदान करें
भ्रष्टाचारी जीत गया तो फिर रोना मत
ना भ्रष्टाचार करूँगा, ना भ्रष्टाचार करने दूँगा
ना जनता के पैसे से झूठ का प्रचार करने दूँगा
ईमानदार हूं ईमानदारी ही संकल्प है अपना
बेईमानों को ना बेईमानी का व्यापार करने दूँगा
क्षेत्र का विकास दमदार होता है
यदि नेता ईमानदार होता है

ईमानदार नेता कर हिंदी शायरी स्टेटस

बेईमान नेता तो बहुत मिल जाएंगे
ईमानदार नेता खोजना मुश्किल है
स्वार्थी नेता तो बहुत मिल जाएंगे
निस्वार्थी नेता खोजना मुश्किल है
यह भी पढ़ें:
क्षेत्र का विकास तभी होगा जब
ईमानदार नेता क्षेत्र के पास होगा
 Imandar neta ka shayari
Imandar neta ka shayari
बेईमान नेता ख़ुद की तिजोरी भरता है
पहले चोरी फिर सीनाजोरी करता है
ईमानदार नेता हर काम इमानदारी से करता है
और ना किसी काम में कामचोरी करता है
चुनाव प्रचार हेतु गीत बनवाने के लिए हमारा फेसबुक पेज लिखे करें और फेसबुक पर मैसेज करें
 Imandar neta ka shayari ईमानदार नेता पर शायरी से भरी हमारी यह पोस्ट आपको कैसी लगी हमें कमेंट करके जरूर बताएं ताकि हम से अगर कोई त्रुटि हो तो सुधार सकें। हमारी वेबसाइट पर आप और भी बेहतरीन शायरी पढ़ सकते हैं। चुनाव से संबंधित किसी भी विषय पर शायरी पढ़ना या लिखना चाहते हैं तो हमें मैसेज करें हमें आपकी बहुमूल्य प्रतिक्रिया का इंतजार रहेगा।
धन्यवाद!
यह भी पढ़ें: