[BEST] 20+ जनता का आशीर्वाद शायरी | Janata ka Aashirwad shayari, status, slogans, quotes

“उसे कोई भी राजनीतिक शक्ति नहीं हरा सकती, जिसके ऊपर है जनता के आशीर्वाद की शक्ति” जनता का आशीर्वाद शायरी ढूंढने वालों के लिए हम इस पोस्ट में लेकर आए हैं बिल्कुल नई और ताज़ा शायरी व कोट्स। जो हमें उम्मीद है आप सबको पसंद आएगी।
यह तो सच है जनता के साथ और आशीर्वाद के बिना ना कोई नेता बन सकता है ना ही अभिनेता। इसीलिए किसी ने सच कहा है यह जनता है सब जानती है। तो आइए पढ़ते हैं जनता के आशीर्वाद और विश्वास पर आधारित यह शायरी, स्टेटस, कोट्स इन हिंदी।

जनता का आशीर्वाद शायरी | जनता का विश्वास शायरी | जनता की सेवा शायरी

राजनीति के मैदान में वही जिंदाबाद हो जाता है
जिसके ऊपर जनता का आशीर्वाद हो जाता है
जनता का आशीर्वाद लेकर जो आगे बढ़ेगा
एक दिन उसका इतिहास ये ज़माना पढ़ेगा
उसे कोई भी राजनीतिक शक्ति नहीं हरा सकती
जिसके ऊपर है जनता के आशीर्वाद की शक्ति
जनता का आशीर्वाद शायरी
जनता का आशीर्वाद शायरी

आशीर्वाद पर हिंदी शायरी

उससे टकराने वाला अक्सर बर्बाद होता है
जिसके ऊपर जनता का आशीर्वाद होता है
जनता का आशीर्वाद लिए बिना
जीतने की उम्मीद मत रखना
जीत कर विश्वास जनता का
जनता को लूटने के सपने मत देखना
जनता का विश्वास शायरी
जनता का विश्वास शायरी

जनता का आशीर्वाद शायरी

जनता का आशीर्वाद जिसके साथ है
उसे राजनीति भ्रष्टाचारियों से डरने की क्या बात है
जनता का आशीर्वाद यूँ ही नहीं मिल जाता है
जनता के विश्वास पर खरा उतरना पड़ता है
नेता बनने के लिए पैसे की नहीं बल्कि
जनता के आशीर्वाद की जरूरत होती है
जनता का आशीर्वाद शायरी, स्टेटस, स्लोगन, कोट्स इन हिंदी
जनता का आशीर्वाद शायरी, स्टेटस, स्लोगन, कोट्स इन हिंदी

Janata ka Aashirwad shayari, status, slogans, quotes

नेता बनने के लिए नहीं बल्कि
भ्रष्टाचारी नेताओं से लड़ने के लिए
मुझे जनता का आशीर्वाद चाहिए
सियासत की सियासत बदल जाएगी
चोर नेताओं की रियासत बदल जाएगी
मिल गया अगर जनता का आशीर्वाद मुझे
तो परिवारवाद की विरासत बदल जाएगी

जनता का आशीर्वाद शायरी, स्टेटस, स्लोगन, कोट्स इन हिंदी

जनता के आशीर्वाद से ज़मीनी नेता
ऊपर उठ जाता है और
जनता के गुस्से से
अच्छे-अच्छे नेताओं का गरूर टूट जाता
उस राजनीति पार्टी को जनता नकार देती है
जो जनता को परिवारवाद देती है
जो देश हित में कार्य करे
उसी को जनता आशीर्वाद देती है
जिन हाथों से समाज का विकास होता है
उन हाथों पर ही जनता का विश्वास होता है

जनता की सेवा शायरी, स्टेटस, स्लोगंस, कोट्स इन हिंदी

जन सेवक बनकर जनता की सेवा करूंगा
जनता को ठगने वालों होशियार रहना
जीतेगा वही जो समाज की सेवा करेगा
जनता की सेवा शायरी इन हिंदी
जनता की सेवा शायरी इन हिंदी
हर बार जनता का ही घाटा होता है
चुनाव के समय हर गली में विकास का शोर
चुनाव के बाद हर गली में विकास का सन्नाटा होता है

जनता की सेवा शायरी इन हिंदी

जनता का आशीर्वाद
जनता की सेवा के बिना नहीं मिलता है
और जनता की सेवा घर बैठकर नहीं
जनता के बीच जाकर करनी पड़ती है
जनता का आशीर्वाद शायरी, स्टेटस कैसी लगी ? जरूर बताएं!
हमें पूरी उम्मीद है जनता का आशीर्वाद शायरी कि हमारी यह पोस्ट आपको जरूर पसंद आई होगी। कोई भी विषय पर आप शायरी ढूंढ रहे हैं तो हमें कमेंट करके बताएं ताकि हम उस विषय पर बिल्कुल तरोताजा शायरी लिख कर ख़ास के लिए लेकर आए।
धन्यवाद!
आपको यह भी पसंद आएगी :