29+ जोशीले नारे इन हिंदी | Motivational Quotes in Hindi

हमारे खून में तूफ़ान है, टकरा कर देख लेना जिसे भी गुमान है। जोशीले नारे की पोस्ट में फोकस हिंदी डॉट कॉम के सभी पाठकों का स्वागत। दोस्तों यह सच है जोश से भरा एक नारा पूरे परिणाम को बदलने का दम रखता है। इसीलिए जब कभी खुद को कमजोर महसूस करें तो ऐसे जोशीले नारे जरूर पढ़े जो आपको नव ऊर्जा प्रदान करेंगे और आपके अंदर फिर से जीतने की एक नई शक्ति भर देंगे। हमने कुछ ऐसे ही जोशीले नारे और कुछ जोशीली शायरी लिखी है जो आपको जरूर पसंद आएगी तो आइए पढ़ते हैं जोशीले नारे पर आधारित हमारी यह पोस्ट

जोशीले नारे इन हिंदी

-1-
जिस ख़ून में जोश नहीं वो ख़ून किस काम का
मुर्दों में गिनती हो ज़िंदा है वो बस नाम का
-2-
हमारे खून में तूफ़ान है
टकरा कर देख लेना जिसे भी गुमान है

"<yoastmark

-3-
समुद्र में तूफ़ान भी आएँगे यह वो सोचते हैं
जो तूफ़ानों से डरते हैं
-4-
हमारे जोश ने तबाही मचा रखी है
हर कठिनाई की अकड़ तोड़ रखी है

"<yoastmark

-5-
जंग जीती नहीं जाती हथियारों से
बल्कि जीती जाती है जोशीले नारों से
-6-
हुँकार भरो इंकलाबी नारों की
नींद उड़ जाए सब गद्दारों की
-7-
जोश नहीं जिसकी जवानी में
मज़ा नहीं उसकी कहानी में
-8-
कुछ करना है तो बातों में जोश होना चाहिए
और इरादों में होश होना चाहिए
-9-
नदी नालों में तो हर कोई तैर लेता है
लेकिन समुद्र से वही टकराता है जिसमें दम होता है
-10-
ख़ून में हमारे जोश भी है और होश भी
हमारे हौसलों से ये ज़माना बेहोश भी
-11-
हमारी हर मुसीबत आज़ मुसीबत में है
क्योंकि हमने जोश को अपने खोने नहीं दिया
-12-
कोई भी मुसीबत चाहे कितनी भी बड़ी क्यों ना हो
कोई इंसान अगर ज़िद कर ले तो
उसके हौंसले से बड़ी नहीं हो सकती
जोशीली शायरी
जोशीली शायरी
-13-
असफलता से डरोगे तो कभी सफल नहीं हो पाओगे
उड़ना तो दूर तुम दो पैरों से चल भी नहीं पाओगे
-14-
#अभी तो टूटी है कमर
अभी मुसीबत की अकड़ टूटना बाकी है
#अभी तो टकराई है मुझसे
अभी मेरे जोश से टकराना बाकी है

जोशीली शायरी इन हिंदी

-15-
अपनी शक्ति को पहचानना ही होगा
ठंडे पड़े लहू को उबालना ही होगा
दब ना जाए आवाज़ कहीं भीड़ में
शेर की दहाड़ बन कर अब गर्जना ही होगा

"<yoastmark

-16-
एक जोशीला नारा युद्ध पलट देता है
इतिहास तो क्या भूगोल उलट देता है
जोश की आग कभी बुझने मत देना
जोश के बल पर शेर बलवान हाथी को झपट देता है
-17-
जोश की ताकत के आगे तूफ़ान को झुकना पड़ता है
नदी नालों की क्या बात करते हो, जरूरत पड़े तो
समुंदर को भी सेतु बांध कर टापना पड़ता है
-18-
जलना ही है तो जुगनू बनकर जलो दीया नहीं क्योंकि
हवा दीए को बुझा सकती है मगर जुगनू को नहीं
-19-
उम्र बेशक छोटी मगर जोश भरपूर है
हौंसलों के आगे तूफ़ान भी मजबूर है
यूँ तो कई चिराग जलते हैं रात को
मगर चमक के लिए जुगनू ही मशहूर है

जोशीले नारे

-20-
जोश के आगे मुसीबतें भी घुटने टेकती है
जोशीले इंसान का जोश करीबी से देखती है
जिसने निश्चय कर लिया हो जीत का
उसके आगे हार हर बार हार झेलती है
-21-
अपना जोश कभी कम ना होने देना
हौंसले को कभी गुम ना होने देना
जीत आकर ख़ुद जीत का परचम लहरायेगी
चलते सफ़र को बंद ना होने देना
-22-
समुद्र के उस पार जिन्हें जाना है,
वो तूफ़ानों से नहीं डरा करते
तूफ़ानों से जो डरते हैं
उन्हें किनारे पर बैठे हीरे नहीं मिला करते
-23-
जिंदगी के सफ़र में कठिनाइयाँ बहुत है,
यह कभी मत सोचना
कठिनाइयों को रौंदना है अगर,
तो दिल में सदा जोश बनाए रखना।

जोशीले नारे

-25-
रास्ते उन्हें को मिलते हैं
जिन्हें आगे बढ़ने का जुनून है
वो कुछ अलग नहीं कर पाते
जिनकी ज़िंदगी में सुकून है
-26-
मेहनत का एक दिन ज़रूर फल मिलता है
हिम्मत से ग़म में भी खुशियों का पल मिलता है
दिल में जोश, जुनून और जज्बा होना चाहिए
इन सब से ही ज़िंदगी में आगे बढ़ने को बल मिलता है
जोशीली शायरी
जोशीली शायरी
-27-
जीतता वही है जो निरंतर चलता है,
चाहे धूप हो, छाया हो, दिन हो, रात हो या
मूसलाधार बरसात हो।
इसलिए अगर जीतना है तो सफ़र निरंतर जारी रखें
-28-
जिसके अंदर कुछ कर गुजरने का जोश नहीं
वो ज़िंदगी में कुछ नहीं कर सकता
एक आधी हार से ही जो डर जाए
वो असली जीत कभी पा नहीं सकता

जोशीले नारे

-29-
जोश कभी कम होने ना देना
मुसीबत में ख़ुद को रोने ना देना
यक़ीन रख सच होंगे तेरे हर सपने
खुली आँखों को कभी सोने ना देना
हां तो दोस्तों आपने पढ़ी हमारी जोशीले नारे पर आधारित या पोस्ट जो हमें उम्मीद है आपको पसंद आई होगी अगर पसंद आया तो इस पोस्ट को फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम आदि सोशल मीडिया पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। और भी बेहतरीन शायरी जैसे चुनावी शायरी मोटिवेशनल शायरी जन्मदिन बधाई संदेश शायरी स्पेशल डे शायरी पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट www.focushindi.com से जुड़े।
धन्यवाद।
Related Posts: