[TOP20+] चुनाव जीत की शायरी | Chunav jeet ki latest shayari

चुनाव जीत की शायरी “हमारे क्षेत्र का बुरा समय अब बीत गया, इस बार ईमानदार सरपंच चुनाव जीत गया” हमारा देश एक लोकतांत्रिक देश है इसलिए हमारे देश में नियमित कहीं ना कहीं में चुनाव चलते रहते हैं। चाहे वो विधानसभा चुनाव हो या लोकसभा चुनाव या राज्यसभा चुनाव या पंचायत चुनाव या यूनिवर्सिटी या कॉलेज चुनाव हो। इन चुनावों में खड़े उम्मीदवारों को उनकी चुनाव जीत की बधाई देने के लिए हम ने यहाँ कुछ बेहतरीन चुनाव जीत की शायरी लिखी है।

इन चुनाव जीत की शायरी का इस्तेमाल आप केवल चुनाव जीतने वाले उम्मीदवार को बधाई शुभकामनाएं के रूप में भेज सकते हैं। यह शायरी हमारी मौलिक शायरी है जिसका इस्तेमाल सिर्फ बधाई संदेश देने के लिए और सकते हैं कहीं पत्र पत्रिका या अन्य माध्यम में प्रकाशित करने से पहले हम से अनुमति लेना जरूरी है।

चुनाव जीत की शायरी | chunav jeet ki shayari | Wishes for wining election in hindi | हिंदी में चुनाव जीतने के लिए बधाई संदेश

आपकी ईमानदार छवि, बेदाग चरित्र,
सबको साथ लेकर चलने का हुनर और
आपके संघर्ष ने आपको बना दिया है विनर।
आप को हमारी तरफ से चुनाव जीतने की बधाई
ईमानदार, विकासशील और सत्य की राह पर
चलने वालों की जीत एक बार नहीं
बार बार होती है
चुनाव जीत की आपको हार्दिक बधाई
सरपंच जीत की शायरी
सरपंच जीत की शायरी
फिर हारा ईमानदारी से भ्रष्टाचार
सच से एक बार फिर झूठ गया हार
जीत मिली आपको क्योंकि आप हो ईमानदार
चुनाव जीत की बधाई अब करो स्वीकार

सरपंच जीत की शायरी

हमारे क्षेत्र का बुरा समय अब बीत गया
इस बार ईमानदार सरपंच चुनाव जीत गया
पंचायत का सरपंच बनने की आपको हार्दिक बधाई
चुनाव जीत की शायरी
चुनाव जीत की शायरी
हर क्षेत्र को अगर विकास चाहिए
तो हर क्षेत्र में आप जैसा नेता चाहिए
आपको एक तरफा चुनाव जीत की हार्दिक बधाई

Wishes for wining election in hindi

जिसमें जनसेवा का समर्पण भाव
विकास कार्य से जिसका लगाव
दिल की गहराइयों से उसे बधाई
जो एक बार फिर जीत गया चुनाव
जनता ने फिर विश्वास दिखाया
ईमानदार को फिर सरपंच बनाया
जीत की असली बधाई जनता को
जिसने ईमानदार को चुनाव जिताया

चुनाव हार जीत शायरी

आपने कभी भी हार जीत को
कभी विकास के बीच नहीं आने दिया
इसीलिए जनता ने आपको
भारी बहुमत प्रदान किया
आपको चुनाव जीत की ढेरों शुभकामनाएँ

Wishes for wining election in hindi

इतिहास गवाह है आख़िरकार जीत सत्य की ही होती है
अंधेरा कितना भी घना क्यों ना जीत जुगनू की ही होती है
आप जनता के भरोसे पर खरा उतरें इसी आशा के साथ
आपको सरपंच चुनाव जीतने की हार्दिक शुभकामनाएँ

हिंदी में चुनाव जीतने के लिए बधाई संदेश

जनता के विश्वास को टूटने मत देना
झूठ के आगे सत्य को झुकने मत देना
निरंतर बढ़ते रहना मंजिल की ओर
विकास के कारवें को रुकने मत देना
सरपंच चुनाव जीत की हार्दिक बधाई स्वीकार करें

चुनाव जीत पर शायरी

आपके संघर्ष को जनता का साथ मिल गया
नेतृत्व को आपके जनता का विश्वास मिल गया
क्षेत्रवासियों को और आपको चुनाव जीत की बधाई
आपके चुनाव जीतने से क्षेत्र को नया विकास मिल गया
चुनाव जीत पर शायरी
चुनाव जीत पर शायरी
जनता आपके साथ है, यह बड़ी खुशी की बात है
चुनाव जीत की बधाई आपको यह आपकी ईमानदारी की सौगात है
निरंतर क्षेत्र के विकास के लिए आपने दिया जो योगदान
उसके बदले में जनता ने, आपको दिया भारी मतदान
क्षेत्र की जनता की ओर से आपको चुनाव जीत की बधाई
ये भी पढ़ें :
आपकी जीत पर शायरी लिख दूँ
आप के विकास कार्यों की डायरी लिख दूँ
कोई पूछे संघर्ष क्या होता है, तो
उठाकर कलम कहानी तुम्हारी लिख दूँ
हर गली हर मोहल्ले में ख़ुशी मुस्कुराई है
चुनाव जीतने पर आपको
हमारी ओर से बहुत-बहुत बधाई

चुनाव जीतने की शुभकामनाएँ शायरी

आपसे बेहतरी की करते हैं कामनाएँ
चुनाव जीतने की आपको हार्दिक शुभकामनाएँ
इस बार क्षेत्र की तरक्की पक्की है
जनता ने आपकी जीत की नींव रखी है
सरपंच चुनाव जीत की बधाई आपको
चुनाव जीतने के बाद ऐसे दें जनता को धन्यावाद : [BEST20👍] पंचायत चुनाव जीतने के बाद धन्यवाद संदेश शायरी स्टेटस कोट्स

हिंदी में चुनाव जीतने के लिए बधाई संदेश

जनता की सेवा करना आपका स्वभाव है
तभी इस बार जनता ने आप का किया चुनाव है
आपको चुनाव जीत की बधाई
आपको चुनाव जीत की शायरी कि हमारी यह पोस्ट कैसी लगी हमें जरूर बताएँ। हमें पूरी उम्मीद है आपको यह पोस्ट पसंद आई होगी पसंद आने पर यह पोस्ट फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम के माध्यम से अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें। हमारी वेबसाइट www.focushindi.com बेहतरीन चुनावी शायरी के लिए सब्सक्राइब करें।
धन्यवाद!
Related Posts: