[ 25+ कटाक्ष ] तलवे चाटने पर शायरी | Talve chatne par shayari
तलवे चाटने पर शायरी पढ़ने के लिए आपको बहुत मिलेगी लेकिन जो हमने चमचागिरी करने वालों और चापलूसों पर शायरी लिखकर लाई है हमें पूरी उम्मीद है आपको जरूर पसंद आएगी। आप यह तलवे चाटने पर दो लाइन शायरी स्टेटस कोट्स एक बार जरूर पढ़ें।
तलवे चाटने पर शायरी | चापलूसों पर शायरी
आज अपना ही अपनो की जड़े काट रहा है
अपनों को गिराने के लिए गैरों के तलवे चाट रहा है
![[ 25+ कटाक्ष ] तलवे चाटने पर शायरी | Talve chatne par shayari 1 तलवे चाटने पर शायरी | चापलूसों पर शायरी](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2022/11/तलवे-चाटने-पर-शायरी-चापलूसों-पर-शायरी-.jpg)
तलवे चाटे बिना उन्हें स्वाद नहीं आता
मतलब के बिना उन्हें कोई याद नहीं आता
चापलूसी कर कर चमचों को नाम कमाना पड़ता है
यूं ही उनके हिस्से में चमचागिरी का खिताब नहीं आता
![[ 25+ कटाक्ष ] तलवे चाटने पर शायरी | Talve chatne par shayari 2 तलवे चाटने पर शायरी](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2022/11/तलवे-चाटने-पर-शायरी.jpg)
हुनर की चमचों को क्या जरूरत है
उनकी तो जीभ ही काफी है तलवे चाटने के लिए
कामयाबी की बुलंदियां हम भी छु जाते
तलवे चाटना अगर हमें भी आते
तलवे चाटने पर शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
बेईमानी की कभी फसल मत काटना
भूखे मर जाना पर कभी तलवे मत चाटना
![[ 25+ कटाक्ष ] तलवे चाटने पर शायरी | Talve chatne par shayari 3 तलवे-चाटने-पर-शायरी-स्टेटस-कोट्स-इन-हिंदी](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2022/11/तलवे-चाटने-पर-शायरी-स्टेटस-कोट्स-इन-हिंदी.jpg)
हुनरमंद के हुनर को ज़माने का सलाम है
जी हजूरी तो तलवे चाटने वालों का काम है
हुनर की कदर ना रही ना जाने कैसा जमाना आ गया
सूना है तलवे चाटने वालों के हर काम जल्दी होते हैं
तलवे चाटने पर शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
अगर अपने ऊपर गर्व करना चाहते हो तो
तलवे चाटने की बजाए मुश्किलों का काटना सीख
काबिलियत से कोई लेना-देना नहीं होता है
तलवे चाटने वालों का
खुद ब खुद एक दिन सिर नीचा होता है
दूसरों की जड़ काटने वालों का
![[ 25+ कटाक्ष ] तलवे चाटने पर शायरी | Talve chatne par shayari 4 तलवे चाटने पर शायरी स्टेटस कोट्स](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2022/11/तलवे-चाटने-पर-शायरी-स्टेटस-कोट्स-300x300.jpg)
दुश्मनों से भले ही सचेत मत रहना
मगर तलवे चाटने वालों से हमेशा सचेत रहना
तलवे चाटने पर शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
जहां देखो चापलूसों के डेरे हैं
जो मेरे मुंह पर मेरे हैं और तेरे मुंह पर तेरे हैं
![[ 25+ कटाक्ष ] तलवे चाटने पर शायरी | Talve chatne par shayari 5 चापलूसों पर शायरी स्टेटस कोट्स](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2022/11/चापलूसों-पर-शायरी-स्टेटस-कोट्स-300x300.jpg)
Talve chatne par shayari status quotes in Hindi
जुल्म और अन्याय की हर जंजीर हम हाथों से काटेंगे
सूली पर चढ़ना मंजूर है मगर हम कभी तलवे नहीं चाटेंगे
मोदी जी आप चुनौतियों से निपटो
हम तलवे चाटने वाले चमचों से निपटते हैं
![[ 25+ कटाक्ष ] तलवे चाटने पर शायरी | Talve chatne par shayari 6 Talve chatne per shayari status quotes in Hindi](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2022/11/Talve-chatne-per-shayari-status-quotes-in-Hindi-300x300.jpg)
तलवे चाटने पर दो लाइन शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
ईमानदार व काबिल लोग तो सिर्फ़ परेशान होते हैं
आजकल तलवे चाटने वालों के ही काम होते हैं
चमचागिरी निशानी होती है तलवे चाटने वालों की
झोली खाली ही रहती है दूसरों की जेब काटने वालों की
तलवे चाटने पर दो लाइन शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
नाम कमाने में मजा है दूसरों के कीर्तिमान काटकर
तुम आत्मसम्मान नहीं कमा सकते किसी के तलवे चाट कर
दूसरों के तलवे चाटने से इज्जत नहीं मिलती है
जहां काबिलियत को सलाम होता है इज्ज़त वहीं मिलती है
तलवे चाटने पर शायरी स्टेटस कोट्स सिर्फ अपने विचार प्रकट करने के लिए लिखी गई है इन शायरी का किसी के व्यक्तिगत इंसान से कोई लेना देना नहीं है।
यह भी पढ़ें आपको जरूर पसंद आएगी :
- [25+ कटाक्ष ] राजनीतिक चमचों पर शायरी स्टेटस
- [ प्रेरक 23+ ] ऊंच नीच पर शायरी
- [BEST 15+] जातिवाद पर शायरी
- पहाड़ों की खूबसूरती पर शायरी | वादियां शायरी
![[ 25+ कटाक्ष ] तलवे चाटने पर शायरी | Talve chatne par shayari 7 प्रताप ठाकुर हिमाचली](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/01/Untitled-design.jpg)
मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें