[TOP20+] ख़ूबसूरत पहाड़ों वाली शायरी | Pahadon wali shayari
शायद ही कोई इंसान होगा जिसको पहाड़ों वाली शायरी पसंद ना हो पहाड़ों की हसीन वादियां हर किसी का मन मोह लेती है। फिर वो चाहे बच्चा हो, बुढ़ा हो या जवान हो। पहाड़ों की इजी खूबसूरती पर आधारित हम लिख कर लेकर आए हैं पहाड़ों वाली शायरी स्टेटस कोट्स जो हमें उम्मीद है आप सभी को पसंद आएगी।
पहाड़ों वाली शायरी | Pahadon wali shayari | पहाड़ों वाली शायरी 2 line in Hindi
जब मन विचलित हो जाए तो
कुछ पल बैठो तो सही कुदरत की आड़ में
क्या ख़ूबसूरत झरने! क्या खूबसूरत वादियां!
मन स्वत ही शान्त व एकाग्र हो जाएगा
कुछ पल बैठो तो सही पहाड़ में
होंगे कुछ लोग जो हसीनाओं से मोहब्बत करते हैं ।
अपनी तो मोहब्बत भी पहाड़ है और इश्क भी पहाड़ हैं
पहाड़ शायरी स्टेटस कोट्स
पहाड़ों वाली ज़िंदगी सबको कहां नसीब होती है
जिनकी किस्मत सबसे अमीर होती है
यह ख़ूबसूरत ज़िंदगी उन्हीं के करीब होती है
पहाड़ों वाली ज़िंदगी और संस्कारों वाली बीवी
किस्मत वालों को ही मिलती है
अगर बसेरा वहां हो जहां
पहाड़ हों वादियां हों चहचहाते पक्षी हों
तो फिर ऐसे ख़ूबसूरत नज़ारे को
छोड़कर जाने का मन शायद ही किसी का हो
पहाड़ों वाली खूबसूरत शायरी इन हिंदी
ख़ूबसूरत पहाड़ हों तुम हों हम हों
ज़िंदगी में ना फिर कोई ग़म हो
सुबह हो या हो शाम चारों और ख़ूबसूरत नज़ारे
सचमुच ये हर भरे पहाड़ लगते हैं कितने प्यारे
पहाड़ों वाली दो लाइन हिंदी शायरी
पहाड़ों पर रहने वाले उन पहाड़ियों को सलाम
जहां पहाड़ों से शुरू होती है सुबह और
पहाड़ों पर ख़त्म होती है शाम
पहाड़ों वाली शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
मेरी ज़िंदगी का है एक ख़ूबसूरत सा सपना
ऊंचे पहाड़ों की वादियों में हो छोटा सा घर अपना
न जाने इन पहाड़ों को कौन सा जादू आता है
कितनी भी दूर चला जाऊं अपनी और खींच लाते हैं
पहाड़ों और हसीन वादियों में जो नज़ारे हैं
वो शहर की भीड़ भाड़ में कहां
Pahadon wali shayari status quotes
ये पहाड़, ये वादियां बिना कहे बहुत कुछ कह जाते हैं
कभी कभी दिल करता है कि
इनके सामने बैठा रहूं और इनसे बतियाता रहूं
जिन्हें ख्वाहिश है जन्नत की शायद उन्होंने
ख़ूबसूरत पहाड़ों के नज़ारे नहीं देखे होंगे
बुलाते रहते हैं हर वक्त अपने आगोश में
पहाड़ों के वो इशारे नहीं देखे होंगे
पहाड़ों वाली सुंदर सुंदर शायरी स्टेटस कोट्स
किसी को सावन किसी को बरसते बादलों की दहाड़ पसंद है
पूछे कोई मुझसे तो मैं बस इतना कहूं मुझे तो पहाड़ पसंद है
[10] गर्भवती होने के लक्षण इन हिंदी | Pregnancy hone ke lakshan
इन ख़ूबसूरत पहाड़ों से जब भी मुलाकात होती है
एक ही बात पूछते हैं हमारे बिना दिल नहीं लगता है तो फिर
हमें छोड़कर दूर जाते क्यों हो ?
अब इनको कौन समझाए
इनसे दूर कौन जाना चाहता है बस मजबूरियां दूर ले जाती है
ख़ूबसूरत पहाड़ों वाली शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
बड़ी-बड़ी कोठियों, आलीशान बंगलों में भी
वो सुकून नहीं मिलता है जो सुकून
इन ख़ूबसूरत पहाड़ों में मिलता है
ये पहाड़ों की ही ख़ूबसूरती है
जो हर किसी को अपनी और खींच लाती है
पहाड़ों वाली शायरी स्टेटस कोट्स से भरी हमारी यह पोस्ट आप सभी पाठकों को जरूर पसंद आई होगी और यदि आपने हमारी वेबसाइट पर लिखी गई खूबसूरत पहाड़ शायरी अब तक नहीं पड़ी है तो एक बार जरूर पढ़ें। यह पहाड़ यह वादियां कुदरत की देन है और कुदरत से जुड़े रहना इंसान का कर्तव्य इसीलिए कुदरत से जुड़े रहे पहाड़ों से जुड़े रहे।
धन्यवाद्!
ये भी पढ़ें :
- [अग्निवीर2022] अग्निपथ योजना शायरी स्टेटस कोट्स | Agneepath scheme status quotes in Hindi
- [बेहतरीन 20+] संघर्ष और सफलता शायरी स्टेटस कोट्स | Sangharsh aur safalta shayari status Hindi
- [TOP 22+] पत्नी का महत्व शायरी | Patni ka Mahatva shayari status quotes in Hindi
- [LOVE 22+] पति के लिए दिल को छू लेने वाली सालगिरह की शुभकामनाएं शायरी
- [2022] अच्छी बहू के लिए सुविचार | bahu ke liye suvichar, shayari, status, Quotes
मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें