[2024] दमदार 50+ महाकाल रॉयल स्टेटस शायरी | Best Mahakal Royal status in hindi
महाकाल रॉयल स्टेटस शायरी: “किसी आंधी तूफान के आने से रुका नहीं करते, महाकाल के भक्त किसी के आगे झुका नहीं करते ” फोकस हिंदी डॉट कॉम के सभी पाठकों को जयशंकर। आप सभी महाकाल के भक्तों के हम लेकर आए हैं जबरदस्त महाकाल रॉयल स्टेटस। जो खास हमने महाकाल के सच्चे भक्तों के लिए लिखे हैं। हमें पूरी उम्मीद है आपको महाकाल के रॉयल स्टेटस शायरी कि हमारी यह पोस्ट जरूर पसंद आएगी। आपकी हर मनोकामना पूरी हो जय महादेव।
महाकाल रॉयल स्टेटस | महाकाल शायरी स्टेटस
ये भी पढ़ें: राम मंदिर स्टेटस शायरी
बहुत मुश्किल है महाकाल के भगत को मारना
जिसने जीना ही महाकाल की तरह
ज़हर पीकर सीखा है
जो डरता है ना डराता है
वही महाकाल का भक्त कहलाता है
महाकाल के भक्तों का रॉयल स्टेटस रॉयल लाइफस्टाइल
महाकाल के फोटो से सजा रहती है
व्हाट्सएप डीपी और फेसबुक प्रोफाइल
थोड़ी सी खूंखारी भी जरूरी है
महाकाल के भक्त सज धज कर अच्छे नहीं लगते

महाकाल के रॉयल स्टेटस फेसबुक में डालता है
इंस्टाग्राम बायो में महाकाल का भक्त लिखता है
महाकाल का भक्त अपने तरीके से जीता है
हेलो हाय नहीं किसी से मिलता है तो जयशंकर कहता है
सच्चे मन से दिल में बसाना पड़ते हैं
सिर्फ़ फ़ेसबुक प्रोफ़ाइल में फोटो लगाने से
महाकाल ख़ुश नहीं होते हैं
महाकाल रॉयल शायरी स्टेटस
सब पूछते हैं मेरी मुस्कान और ख़ुशी का राज क्या है ?
क्या बताऊं दुनिया साथ दे ना दे,
दुनिया बनाने वाला साथ है
![[2024] दमदार 50+ महाकाल रॉयल स्टेटस शायरी | Best Mahakal Royal status in hindi 2 महाकाल शायरी](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/04/महाकाल-शायरी-1.jpg)
महाकाल की भक्ति का अजब सा नशा
जितना भी पियो लगता है दिल रह गया प्यासा
हर तरफ़ जय महाकाल के नारे लगते हैं
महाकाल के भक्त जब सर उठा कर चलते हैं
किसी आंधी तूफान के आने से रुका नहीं करते
महाकाल के भक्त किसी के आगे झुका नहीं करते
![[2024] दमदार 50+ महाकाल रॉयल स्टेटस शायरी | Best Mahakal Royal status in hindi 3 महाकाल के रॉयल स्टेटस](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/04/महाकाल-के-रॉयल-स्टेटस.jpg)
हमारे स्टाइल हमारे स्टेटस की बात मत कर
हमें देख कर हर कोई यही कहता है
कि देखो महाकाल का भक्त जा रहा है
चाहे मुसीबत मिले या मिले मुसीबतें बेशुमार
जब महाकाल साथ है तो कर लेंगे हर मुसीबत पार
सब पर भारी भोले भंडारी
सबसे भयंकर भोले शंकर
सब देवों के देव महादेव
कालों के काल महाकाल
तीनों लोकों के त्रिलोकी
ज़माने की झूठी दौलत का क्या घमंड करना
मज़ा तो उस भक्ति की दौलत में है
जिसमें भक्त भक्ति करे और भगवान भक्त पर घमंड करे
![[2024] दमदार 50+ महाकाल रॉयल स्टेटस शायरी | Best Mahakal Royal status in hindi 4 महाकाल रॉयल शायरी](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/04/महाकाल-रॉयल-शायरी.jpg)
महाकाल के रॉयल स्टेटस
मन के साफ़ दिल के लॉयल
रॉयल महादेव के भक्त रॉयल
थोड़ा कड़क हूँ
क्योंकि महाकाल का भक्त हूँ
महाकाल की भक्ति ने सिखा दिया है ख़ुश रहना
वैसे ग़मो का तो ज़िंदगी में लगा ही रहता है आना जाना
क्यों झुकूं मैं किसी और के आगे
जब सर झुका दिया है महाकाल के आगे
![[2024] दमदार 50+ महाकाल रॉयल स्टेटस शायरी | Best Mahakal Royal status in hindi 5 महाकाल रॉयल शायरी](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/04/महाकाल-रॉयल-शायरी-1.jpg)
हमारे स्टेटस को देख कर पागल मत होना
महाकाल के भक्त हैं इसलिए एटीट्यूड थोड़ा रॉयल है
महाकाल के भक्त हैं कोई प्यार से बोले
तो उनके हाथ से ज़हर भी पी लेते हैं
मगर कोई अकड़ दिखाए तो तांडव करना
महाकाल से ही सीखा है
रख भरोसा महाकाल पर क्या होता है उदास
काल भी सर झुकाता है जाकर उनके पास
![[2024] दमदार 50+ महाकाल रॉयल स्टेटस शायरी | Best Mahakal Royal status in hindi 6 महाकाल शायरी](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/04/महाकाल-शायरी-1-1.jpg)
रॉयल भक्तों के रॉयल तेवर
गले में रखते हैं महाकाल के नाम का ज़ेवर
ज़माने वाले उसे मालामाल कहते हैं
जिनके साथ स्वयं महाकाल रहते हैं
बुरी नज़र वाले की बुरी नज़र अपना क्या बुरा करेगी
तीसरी नज़र खुल गयी अगर मेरे महाकाल की
तो बुरी नज़र के साथ-साथ बुरी नज़र वाले का भी चुरा करेगी
महाकाल के रॉयल भक्त हैं हमसे कभी पंगा मत लेना
हम दम भी मारते हैं और मारने का दम भी रखते हैं
महाकाल शायरी स्टेटस
ब्रेकअप उनके होते हैं जो
मेकअप करने वालियों से प्यार करते हैं
हम तो उस महाकाल से प्यार करते हैं
जिनके प्यार में कभी ब्रेकअप नहीं होता
![[2024] दमदार 50+ महाकाल रॉयल स्टेटस शायरी | Best Mahakal Royal status in hindi 7 महाकाल शायरी](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/04/महाकाल-शायरी-2.jpg)
तुम जो गूगल से महाकाल रॉयल स्टेटस कॉपी करके
व्हाट्सएप इंस्टाग्राम और फेसबुक में स्टेटस लगाते हो
वो महाकाल रॉयल स्टेटस गूगल में लिखने वाले
महाकाल के असली भगत हम है
किस में हिम्मत जो छेड़े महाकाल के भक्त को
जब अड़ जाते हैं तो रोक देते हैं चलते वक्त की सुइयों को
गूगल से महाकाल रॉयल स्टेटस तो
हर कोई कॉपी कर लेता है
असली भगत हो तो ख़ुद से महाकाल के स्टेटस लिखो
सुन पगली मुझे प्यार करने से पहले सौ बार सोचना
मैं महाकाल का भक्त हूँ मेरा पहला प्यार भी और आख़िरी भी महाकाल है
सब जानते हैं, मैं महाकाल का भक्त लॉयल हूँ
इसीलिए एटीट्यूड का थोड़ा रॉयल हूँ
जिनके सीने में महाकाल बसे हैं
उन्हें महाकाल के टैटू गुदवाने की ज़रूरत नहीं
ये करेंगे वो करेंगे ना जाने क्या क्या करेंगे ?
व्यर्थ मत सोचो होगा वही जो महाकाल करेंगे
![[2024] दमदार 50+ महाकाल रॉयल स्टेटस शायरी | Best Mahakal Royal status in hindi 8 शिव पार्वती शायरी](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/04/शिव-पार्वती-शायरी.jpg)
जिस श्मशान में आकर ज़िंदगी का सफ़र ख़त्म होता है
महाकाल के भक्तों का सफ़र वहीं से शुरू होता है
प्यारे भक्तों आपको महाकाल रॉयल स्टेटस शायरी की पोस्ट हमारी कैसी लगी हमें जरूर बताएं। पोस्ट पसंद आई हो तो अपने दोस्तों के साथ फेसबुक व्हाट्सएप इंस्टाग्राम के माध्यम से जरूर शेयर करें ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों तक महाकाल की शायरी पहुंच सके।और भी बेहतरीन शायरी जैसे शिवरात्रि की हार्दिक बधाई शायरी, शिव पार्वती शायरी, तांडव शायरी इत्यादि पढ़ने के लिए हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करें और पाएं लेटेस्ट अपडेट्स नोटिफिकेशन। हमें फेसबुक पर फ्लो करें।
धन्यवाद!
Related Posts:
![[2024] दमदार 50+ महाकाल रॉयल स्टेटस शायरी | Best Mahakal Royal status in hindi 11 प्रताप ठाकुर हिमाचली](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/01/Untitled-design.jpg)
मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें