पढ़ाई पर मोटिवेशनल शायरी की इस पोस्ट पर हमने पढ़ाई पर सुविचार लिख कर लाये हैं जो पढाई के लिए प्रेरणा देने के मकसद से लिखे गए हैं। हमें उम्मीद है आपको Padhaai per motivational shayari जरूर पसंद आएगी तो आइये पढ़ते हैं संघर्ष पढ़ाई शायरी।
पढ़ाई पर मोटिवेशनल शायरी | पढ़ाई पर सुविचार | संघर्ष पढ़ाई शायरी
दुनिया में हर चीज़ पराई है
कोई अपना है तो वह सिर्फ़ पढ़ाई है
शिक्षा सिर्फ हमें शिक्षित ही नहीं बल्कि
विकसित होने के लिए भी प्रेरित करती है
शिक्षा का मतलब सिर्फ शिक्षित होना ही नहीं
बल्कि समग्र विकसित होना है
पढ़ाई पर मोटिवेशनल शायरी स्टेटस कोट्स इन हिंदी
जंग हिम्मत से जीती जा सकती है
और किस्मत पढ़ाई से जीती जा सकती है
शिक्षा वही सर्वश्रेष्ठ जो आत्मसम्मान के साथ साथ
आत्मनिर्भर बनने की प्रेरणा दें
किस्मत खुद किसी के बस में नहीं होती
खुद किस्मत को अपने वश में करना पड़ता है
मंजिल राही के पास चलकर नहीं आती
ख़ुद की मंजिल का रास्ता ख़ुद ही तय करना पड़ता है
पढ़ाई पर मोटिवेशनल शायरी इन हिंदी
शिक्षा की उड़ान से इंसान चांद सितारों तक पहुंच गया
किसने कह दिया बिना पंखों के उड़ा नहीं जा सकता
जो मन लगाकर पढ़ाई करेगा
एक दिन वही कामयाबी की चोटी पर चढ़ाई करेगा
अज्ञान का जब घेरा बढ़ जाता है
तब दिन में भी अंधेरा नज़र आता है
Padhaai per motivational shayari in Hindi
पढ़ाई की कोई उम्र नहीं होती
बस दिल में सीखने का जज़्बा होना चाहिए
जिसे पढ़ाई की कदर नहीं होती
उसकी भी दुनिया में कदर नहीं होती
पढ़ाई से धन कमाया जा सकता है
लेकिन धन से पढ़ाई नहीं कमाई जा सकती
पढ़ाई पर मोटिवेशनल शायरी स्टेटस कोट्स
जो पढ़ाई को बोझ समझता है
उसकी ज़िंदगी ही एक दिन बोझ बन जाती है
पढ़ाई पर मोटिवेशनल शायरी पर लिखे पढाई पर सुविचार पढ़ने के लिए आप सब का धन्यवाद! अगर आपको हमारी शायरी से प्रेरणा मिली हो तो Padhaai per motivational shayari को अपने दोस्तों के साथ फेसबुक व्हाट्सअप के माध्यम से जरूर शेयर करें।
मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें