[BEST] 21+ Samaj sudhar shayari in hindi | समाज सुधार शायरी इन हिंदी
Samaj sudhar shayari in hindi “समाज सुधार की पहल ज़रूरी है, छत मिले ग़रीब को, कहाँ महल ज़रूरी है” समाज सुधार शायरी इन हिंदी में फोकस हिंदी डॉट कॉम के पाठकों के लिए हम लेकर आए हैं। इस पोस्ट में समाज में बदलाव समाज सुधार सामाजिक सुधार पर आधारित शायरी लिखी गई है हमें उम्मीद है आपको जरूर पसंद आएगी।
समाज सुधार अवश्य होगा अगर समाज का हर नागरिक सामाजिक बदलाव की ज़िम्मेदारी ले। दोस्तों समाज में कई बुराईयाँ है जो सामाज को प्रगति करने से रोकती है इन बुराइयों को जड़ से उखाड़ने और समाज में बदलाव लाने के लिए हम सबको मिलकर समाज सुधार पर काम करने की जरूरत है। तो आइए चलते हैं समाज सुधार पर लिखी गई शानदार समाज सुधार शायरी की और :
[21+] शानदार समाज सुधार शायरी इन हिंदी | Samaj sudhar shayari | Samaj Suvichar in Hindi | समाज सुधार स्टेटस इन हिंदी
समाज सुधार विचारों में सुधार के बिना संभव नहीं
इसीलिए समाज सुधार की शुरुआत विचारों से कीजिए
समाज सुधार के लिए जो हमेशा प्रयत्नशील रहता है
असलियत में वही इंसान महान होता है
जात पात से ऊपर उठकर
आओ नई शुरुआत करें
बेहतर माहौल बनाने की खातिर
मिलकर समाज का सुधार करें
![[BEST] 21+ Samaj sudhar shayari in hindi | समाज सुधार शायरी इन हिंदी 1 समाज सुधार पर शायरी](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/03/समाज-सुधार-पर-शायरी.jpg)
समाज सुधार पर शायरी
नेता वह है जो समाज का सुधार करे
वह नहीं जो खुद का ही प्रचार करे
चुनाव आए तो बन जाए मसीहा
चुनाव के बाद जनता पर अत्याचार करे
चुनावों में बड़ी-बड़ी बातें हाँकते हैं
हमेशा दूसरे दल की खिड़की में झाँकते हैं
समाज सुधार की नेताओं से उम्मीद मत रखें
यह ही तो समाज को दलदल में झोंकते हैं
![[BEST] 21+ Samaj sudhar shayari in hindi | समाज सुधार शायरी इन हिंदी 2 samaj sudhar shayari in hindi](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/03/samaj-sudhar-shayari-in-hindi.jpg)
जानेगी जनता जब अपना अधिकार
तभी होगा समाज का असली सुधार
Samaj sudhar garibi shayari in Hindi
बेहतर समाज का आओ ख़्वाब देखें
ग़रीबों के सवालों का बनकर जवाब देखें
मज़बूर हो जाएंगे समाज सुधार करने को
इन नेताओं पर आओ डालकर दबाव देखें
![[BEST] 21+ Samaj sudhar shayari in hindi | समाज सुधार शायरी इन हिंदी 3 Samaj ke liye status](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/03/Samaj-ke-liye-status.jpg)
ख़ूबसूरत बन जाए हर नज़ारा
चमके समाज बन कर सितारा
समाज सुधार का एक ही मक़सद
हर डूबते को मिले किनारा
ये भी पढ़ें : समाज के लिए अच्छा सन्देश शायरी
Samaj ke liye status
समाज सुधार की पहल ज़रूरी है
छत मिले ग़रीब को, कहाँ महल ज़रूरी है
खुशियाँ अमीरों को ही मत देना ऐ-ख़ुदा
ग़रीब के घर में भी चहल-पहल ज़रूरी है
![[BEST] 21+ Samaj sudhar shayari in hindi | समाज सुधार शायरी इन हिंदी 4 Samaj sudhar garibi shayari in Hindi](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/03/Samaj-sudhar-garibi-shayari-in-Hindi.jpg)
आप जैसे समाज सुधारकों का,
जब वर्ग नज़र आता है
धरती पर साक्षात स्वर्ग नज़र आता है
समाजसेवियों की सेवा देखकर
समाज को ख़ुद के ऊपर गर्व नज़र आता है
सामाजिक बुराइयों पर शायरी
समाज की बुराईयाँ अपने आप ख़त्म हो जाएगी
अगर इंसान अपने अपने अंदर की बुराइयाँ ख़त्म कर लें
ऊंच-नीच का भेद मिट जाए
समाज में फैला द्वेष मिट जाए
समाज सुधार के लिए समर्पित
इंसान का दुःख कलेश मिट जाए
भेदभाव की सोच मत रखना
हक के लिए संकोच मत रखना
ईमानदारी में मिले चाहे ज़ख्म मगर
छुपाना पड़े ऐसी खरोच मत रखना
![[BEST] 21+ Samaj sudhar shayari in hindi | समाज सुधार शायरी इन हिंदी 5 Samaj sudhar par shayari](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/03/Samaj-sudhar-par-shayari.jpg)
Samaj sudhar par shayari
समाज सुधार के लिए इंसान का महान होना नहीं
बल्कि शिक्षित व जागरूक होना जरूरी है
हर रिश्ते में ख़ोज रहा इन्सान आज व्यापार
ख़ुद के अंदर झाँक कर करो थोड़ा विचार
समाज कल्याण समाज सेवा से ही संभव होगा
उपदेशों से होता नहीं कभी समाज का सुधार
हर तबके का उत्थान जरूरी है
हर ग़रीब का सम्मान जरूरी है
भगवान होना तो दूर की बात है
बनना इंसान को इंसान जरूरी है
ये भी पढ़ें :
व्यक्तिगत सुधार के बिना सामाजिक सुधार मुश्किल है
जातिगत भेदभाव के कारण सामाजिक सद्भाव मुश्किल है
समाज सुधारने की बड़ी-बड़ी बातें होंगी
करेंगे सेवा दिन हो या काली रातें होंगी
ध्यान रहे जब तक चुनाव प्रचार चल रहा है
तब तक ही जनता को ये सौगातें होंगी
समाज सुधार पर शायरी
हर इंसान को मिल गया शिक्षा का अधिकार
समाज में भी हो रहा खूब शिक्षा का प्रचार
चहुमुखी सामाजिक विकास के लिए
है ज़रूरी शिक्षा का गुणात्मक सुधार
कानून बेशक बन गया है लेकिन बंद हुआ नहीं व्यापार
ग़रीब मां-बाप दहेज़ देने के लिए आज भी है लाचार
दहेज लेना देना अगर बंद नहीं होगा
तो कैसे होगा समाज सुधार ?
![[BEST] 21+ Samaj sudhar shayari in hindi | समाज सुधार शायरी इन हिंदी 6 समाज सुधार पर शायरी](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/03/समाज-सुधार-पर-शायरी-1.jpg)
समाज सुधार पर शायरी
अगर करना है सच में समाज सुधार
तो मजबूती से करो नशे पर प्रहार
नशा है सामाजिक बुराइयों की जड़
इसे बंद करने की सरकार से करो गुहार
बाल मजदूरी कराना दंडनीय है
फिर भी कराये कोई तो निंदनीय है
इस के ख़िलाफ़ जो आवाज़ उठाए
वो समाज सुधारक सचमुच वंदनीय है
![[BEST] 21+ Samaj sudhar shayari in hindi | समाज सुधार शायरी इन हिंदी 7 समाज सुधार शायरी](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/03/समाज-सुधार-शायरी-1.jpg)
समाज सुधार शायरी इन हिंदी की पोस्ट आपको कैसी लगी जरूर बताएँ हमें जरूर बताएं और समाज सुधार के लिए हमेशा प्रयत्नशील रहे तभी समाज में बदलाव लाया जा सकता है और समाज सेवा पर शायरी रिश्तो पर शायरी चुनावी शायरी इत्यादि पढ़ने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.focushindi.com सब्सक्राइब कर ले ताकि आपको नियमित पोस्ट की जानकारी मिलती रहे
धन्यवाद ![[BEST] 21+ Samaj sudhar shayari in hindi | समाज सुधार शायरी इन हिंदी 8 🙏](https://mail.google.com/mail/e/1f64f)
Related posts :
![[BEST] 21+ Samaj sudhar shayari in hindi | समाज सुधार शायरी इन हिंदी 11 प्रताप ठाकुर हिमाचली](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/01/Untitled-design.jpg)
मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें