अगर आप भी सोच रहे हैं कि स्वयं की शादी की सालगिरह पर क्या लिखें? तो इस पोस्ट में हम स्वयं की शादी की सालगिरह पर शायरी का संग्रह लेकर आए हैं। यदि आपकी स्वयं की शादी की सालगिरह आई है तो इन शायरी, Quotes, Message का इस्तेमाल पति अपनी पत्नी के लिए मुबारकबाद और पत्नी अपने पति को शादी की सालगिरह की बधाई देने के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।
यह शायरी आपकी शादी की सालगिरह को ख़ूबसूरत बनाने के लिए लिखी गई है। हमारी यह पोस्ट पति पत्नी के खूबसूरत रिश्ते और प्यार पर केंद्रित है। हमें उम्मीद है आपको शादी के सालगिरह पर लिखी गई शायरी, Quotes, Message, Two line shayari पसंद आएगी।
स्वयं की शादी की सालगिरह | Anniversary wishes in hindi for wife | Husband
ख़ुदा के मन में कोई खूबसूरत ख्याल आया होगा
फिर निकालकर फुर्सत आपको उसने बनाया होगा
शायद कुछ खास है मेरे हाथों की किस्मत
इसीलिए खुदा ने हमको आपसे मिलाया होगा
Happy marriage anniversary to my sweet wife
![[TOP30+] स्वयं की शादी की सालगिरह शायरी Status, कोट्स इन हिंदी 1 स्वयं की शादी की सालगिरह पर बधाई देने के लिए सन्देश](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/06/स्वयं-की-शादी-की-सालगिरह-पर-बधाई-देने-के-लिए-सन्देश.jpg)
तेरे प्यार का ही मुझे ये असर लगता है
सुनसान भी मुझे घना शहर लगता है
तू है तो जिंदगी में खुशहाली है
तेरे होने से ही घर मुझे घर लगता है
स्वयं की शादी की सालगिरह मुबारक जानेमन!
वैवाहिक वर्षगांठ को शुभकामना श्रीमती
मेरा हर दिन, हर रात तेरी है
हर धड़कन, जुबान की हर बात तेरी है
सोचा नहीं था तुमसे दूर रहना पड़ेगा
मेरी हर याद, हर ख़्वाब में मुलाकात तेरी है
I Love You & Happy Wedding Anniversary!
स्वयं की शादी की सालगिरह पर बधाई देने के लिए सन्देश
सबसे खूबसूरत परिधान हो तुम
मेरी हर समस्या का समाधान हो तुम
ये दिल ये धड़कन ये सांसे मेरी कुछ भी नहीं
मेरी मोहब्बत मेरी जान हो तुम
हम दोनों को शादी की सालगिरह मुबारक
I love you darling
![[TOP30+] स्वयं की शादी की सालगिरह शायरी Status, कोट्स इन हिंदी 2 Shadi Ki Salgirah Shayari For Wife](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/06/Shadi-Ki-Salgirah-Shayari-For-Wife.jpg)
हर पल आपकी ही खुशी मांगी है
दुआओं में आपके लिए हँसी मांगी है
यूं तो कुछ भी नहीं मांगते हम ख़ुदा से
तेरे लिए ये आसमा ये ज़मीं मांगते हैं
खुद शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं !
वैवाहिक वर्षगांठ को शुभकामना श्रीमती
25 वीं शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं
इश्क क्या होता है तुमसे करके मैंने जाना
इस जहां की खूबसूरती को मैंने पहचाना
मेरी बेरंग ज़िंदगी को आकर तुम ने संवारा
ज़िंदगी बन सकती है जन्नत यह मैंने माना
अपनी शादी की सालगिरह मुबारक जानेमन
ये भी पढ़ें:
वैवाहिक वर्षगांठ को शुभकामना श्रीमती | Shadi Ki Salgirah Shayari For Wife
नींदे मेरी तुमसे है
ख़्वाहिशें मेरी तुमसे है
और क्या बताएं तुमको
ये धड़कन है ये सांसे मेरी तुमसे है
Congratulations On self Wedding Anniversary!
आपकी हर तनहाई में हम आपके साथ हैं
दिल, धड़कन और साँसों के पास है
उदास मत होना जिंदगी में कभी
आपकी हर उदासी में हम खुशी का एहसास है
प्रिय पत्नी शादी की हार्दिक शुभकामनाएं!
![[TOP30+] स्वयं की शादी की सालगिरह शायरी Status, कोट्स इन हिंदी 3 पत्नी को शादी की सालगिरह की बधाई](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/06/पत्नी-को-शादी-की-सालगिरह-की-बधाई.jpg)
पत्नी को शादी की सालगिरह की बधाई
अक्सर बेवजह अकेले में मुस्कुराता हूँ
कभी प्यार मोहब्बत के गीत गुनगुनाता हूँ
यह सब असर है तेरी मोहब्बत का
सोई सोई रातों को मैं अक्सर जाग जाता हूँ
Wish you very happy anniversary my dear wife
ये भी पढ़ें : [TOP] 22+ पत्नी का दिल कैसे जीते Shayari?
आपको पाया तो मानो जहां पा लिया
यह जमीं पा ली यह आसमां पा लिया
निखरती गयी ये मेरी बेरंग सी ज़िंदगी
पा कर आपको ख़ज़ाना खुशियों का तमाम पा लिया
पत्नी जी शादी की सालगिरह मुबारक
![[TOP30+] स्वयं की शादी की सालगिरह शायरी Status, कोट्स इन हिंदी 4 Happy Anniversary To husband](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/06/Happy-Anniversary-To-husband.jpg)
हर पल तुझे याद करना मेरी आदत बन गया है
तेरा ये इश्क ही अब मेरी इबादत बन गया है
पता नहीं मोहब्बत किसे कहते हैं मगर
तेरी हर ख़्वाहिश मेरी मोहब्बत बन गया है
हम दोनों को स्वयं की शादी की सालगिरह मुबारक!
स्वयं की शादी की सालगिरह शायरी
मोहब्बत से आपकी ज़िंदगी सजाएंगे
खुशियों के फूल आपकी राहों में उगाएंगे
स्वयं की शादी की सालगिरह पर करते हैं वादा आपसे
जब तक चलेगी ये सांसे हम साथ निभाएंगे
अपनी शादी की सालगिरह पर आपको बधाई
आज मेरी शादी की सालगिरह है
वैवाहिक वर्षगांठ को शुभकामना श्रीमती
तेरे ही इश्क का फितूर है मुझे
तेरी बेतहाशा मोहब्बत का गरूर है मुझे
यूं ही बना रहे तेरा मेरा साथ जन्मो जन्म
इतनी सी ख़्वाहिश ख़ुदा से जरूर है मुझे
आपको हमारी शादी की सालगिरह मुबारक
![[TOP30+] स्वयं की शादी की सालगिरह शायरी Status, कोट्स इन हिंदी 5 स्वयं की शादी की सालगिरह शायरी](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/06/स्वयं-की-शादी-की-सालगिरह-शायरी.jpg)
किसी को चांद की ख्वाहिश है
किसी को आसमान की ख्वाहिश है
जहां साथ हो मेरा और तुम्हारा
मुझे उस ज़हान की ख्वाहिश है
अपनी शादी की सालगिरह मुबारक!
ये भी पढ़ें : अच्छी बहू के लिए अच्छी शायरी
तेरी धड़कन ही मेरी धड़कन की वजह है
तेरी खुशियां ही मेरी खुशियों की वजह है
मेरी इन सांसों की और कोई ख्वाहिश नहीं
बस तेरी ज़िंदगी ही मेरे जीने की वजह है
Happy self wedding anniversary day
शादी की सालगिरह पर पत्नी के लिए शायरी
आप जैसा जीवनसाथी हर किसी को नहीं मिलता
हर किसी की ज़िंदगी में खुशियों का ग़ुलाब नहीं खिलता
आप की जितनी तारीफ़ की जाए कम है
हीरा नहीं आप कोहिनूर हीरा हो जो आम नहीं मिलता
Swayam ki shaadi ki salgirah Mubarak
![[TOP30+] स्वयं की शादी की सालगिरह शायरी Status, कोट्स इन हिंदी 6 Marriage Anniversary Wishes In Hindi For Wife](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/06/Marriage-Anniversary-Wishes-In-Hindi-For-Wife.jpg)
मुश्किलों की क्या औकात है
जब तेरी मुस्कान मेरे साथ है
कर लेंगे पार हर राह को
जब हाथों में मेरे तेरा हाथ है
Happy anniversary my dear
Marriage Anniversary Wishes In Hindi For Wife
है ज़िंदगी अगर ख़ूबसूरत फूलों से भरी
तो इन फूलों की ख़ुशबू तुम हो
है अगर सांसें महक से भरी
तो इन सांसों की महक तुम हो
स्वयं की सालगिरह मुबारक !
ख़ूबसूरत ये दुनिया तुमसे मिलकर हुई
बेरंग ज़िंदगी रंगीन तुमसे मिलकर हुई
यूँ तो खुश होने के यहां बहाने कई है
मगर असली ख़ुशी तुमसे मिलकर हुई
अपनी शादी की सालगिरह मुबारक!
हसबैंड को मैरिज एनिवर्सरी कैसे विश करें?
Happy Anniversary To My Loving husband!
तू मेरी मोहब्बत मेरा प्यार है
तू मेरी दुनिया मेरा संसार है
हर जन्म में तू ही मिले मुझे
मेरे ख़ुदा से यही मेरी पुकार है
Happy marriage anniversary dear husband
![[TOP30+] स्वयं की शादी की सालगिरह शायरी Status, कोट्स इन हिंदी 7 Happy Anniversary quotes](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/06/Happy-Anniversary-quotes-.jpg)
पहला और आख़री प्यार हो आप
मेरी ख़ुशियों का संसार हो आप
पाकर तुझको सब कुछ पा लिया
मेरे जीवन की बसंत बहार हो आप
स्वयं की सालगिरह मुबारक!
ख़ुदा से ख़ूबसूरत रिश्ता मांगा तो आप मिले
ज़िंदगी के सफ़र में हमसफ़र मांगा तो आप मिले
हो गई है मानो मेरी हर दुआ कबूल
रब से मैंने प्यार मांगा तो आप मिले
Shaadi ki salgirah mubarak ho
होठों में हंसी वजह तुम हो
दिल में धड़कन वजह तुम हो
कहना तो नहीं चाहिए मगर
ज़िंदगी में खुशी और वजह तुम हो
Happy marriage anniversary dear hubby
![[TOP30+] स्वयं की शादी की सालगिरह शायरी Status, कोट्स इन हिंदी 8 Happy marriage anniversary quotes](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/06/Happy-marriage-anniversary-quotes-.jpg)
बिना कहे हर बात समझ जाते हो
रूठ जाऊं तो प्यार से मुझे मनाते हो
आप की जितनी तारीफ की जाए कम है
नींद ना आए तो मुझे तुम लोरी सुनाते हो
Dear husband happy marriage anniversary
स्वयं की शादी की सालगिरह शायरी
तुम्हें पा कर दिल मुस्कुराया
धड़कनों ने भी गीत गुनगुनाया
हो गया सफर सुहाना जिंदगी का
जब से आप जैसा हमसफ़र पाया
खुद की शादी की सालगिरह मुबारक!
किसी ने मुझसे पूछ लिया मेरी ज़िंदगी का मकसद क्या है ?
मैंने कहा मेरे प्यार की ख़ुशी
I love you so much darling
ये भी पढ़ें
जब भी आपका ख़ूबसूरत चेहरा नज़र के सामने होता है
ख़ुद की पसंद पर हम बहुत घमंड होता है
Wish you very happy marriage anniversary
पति के लिए शादी की सालगिरह दो लाइन शायरी
जैसे चांद चांदनी के बिना हर फूल ख़ुशबू के बिना
वैसे ही अधूरी हूं तुम्हारे साथ के बिना
प्यारे पति आपको शादी की सालगिरह मुबारक
ज़िंदगी में मुश्किलें चाहे कितनी भी क्यों ना हो
खुशी के लिए इतना ही काफी है कि तुम मेरे साथ हो
Shadi Ki Salgirah Ki Shubhkamnaye
हर मुसीबत हर ग़म आपसे दूर हो
आपकी हर ख्वाहिश हर दुआ मंजूर हो
मिले आपको तमाम खुशियां जिंदगी में
आप की हर ख़ुशी की वजह हम जरूर हो
अपनी शादी की सालगिरह मुबारक!
![[TOP30+] स्वयं की शादी की सालगिरह शायरी Status, कोट्स इन हिंदी 9 swayam ki Shadi Ki Salgirah Ki Shubhkamnaye](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/06/swayam-ki-Shadi-Ki-Salgirah-Ki-Shubhkamnaye.jpg)
आप जैसा साथी पा कर
बाकी कोई ख्वाहिश नहीं रह जाती
रहे मेरे हाथों में तेरा हाथ हमेशा
इसके अलावा कोई फरमाइश नहीं रह जाती
ये भी पढ़ें: पत्नी के लिए रोमांटिक लव शायरी
FAQ
- पति या पत्नी को शादी की सालगिरह की मुबारकबाद देने के लिए कार्ड बनवाने चाहते हो तो हमें फेसबुक और इंस्टाग्राम पर फॉलो करें और मैसेज करें नाम और पति या पत्नी की फोटोग्राफ और शादी की सालगिरह की दिनांक।
और भी बेहतरीन शायरी पढ़ने के लिए हमारी और नियमित नई पोस्ट की नोटिफिकेशन मेल से पाने के लिए हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करें।
पोस्ट को पढ़ने के लिए धन्यवाद !
ये भी पढ़ें :