[Top 50] पति की तारीफ में शायरी जो दिल को छू जाये
पति की तारीफ में शायरी“आज भी और कल भी मेरी एक ख़्वाहिश रहेगी, बस तेरे साथ की ख़ुदा से फरमाइश रहेगी” हमारी वेबसाइट www.focushindi.com के सभी प्यारे-प्यारे पाठकों का हमारी इस पोस्ट पति की तारीफ में शायरी स्वागत है। सचमुच पति पत्नी का रिश्ता नदी के दो किनारों की तरह है जहाँ तक नदी जाती है दोनों साथ जाते हैं। इस सफ़र में पति और पत्नी को चाहिए एक दूसरे की तारीफ़ करते रहे। ताकि आपके प्यार का सफ़र और भी सुहाना और मज़ेदार बने। अगर तारीफ़ में शायरी का मिश्रण कर दिया जाए तो सोने पे सुहागा है। इस पोस्ट में हमने कुछ पति के लिए कुछ तारीफ़ शायरी लिखने की कोशिश की है जो एक पत्नी अपने पति के लिए इस्तेमाल कर सकती है।
पति की तारीफ में शायरी | पति की याद शायरी | पतिदेव के लिए शायरी
मेरी हर बात मानते हो
रूठ जाऊँ तो प्यार से मुझे मनाते हो
इतना मैं नहीं ख़ुद को जानती
मेरे प्यारे पति जितना आप मुझे जानते हो
पतिदेव के लिए शायरी
जब से मिले हो तुम
तब से मेरे दिल पर मेरा अधिकार नहीं रहा
हुई है जब से मोहब्बत तुमसे
ख़ुद की साँसों से ज़रा भी मुझे प्यार नहीं रहा
पतिदेव के लिए शायरी
मेरे सारे ख़्वाब हक़ीक़त बन गए हैं
जब से आप मेरी किस्मत बन गए हैं
सिर्फ़ इस जन्म के लिए नहीं
आप जन्म-जन्मों के लिए मेरी चाहत बन गए हैं
पति की तारीफ में शायरी
तारीफ़ में आपकी कोई शायरी बन जाऊँ
रंग बिरंगे फूलों की फुलवारी बन जाऊँ
जब भी बैठे आप लिखने अपने ख़्वाबों को
मैं आपके हाथों में रखी डायरी बन जाऊँ
मिलते ना तुम मुझको
तो खुशियों के रंग अधूरे रह जाते
ज़िंदगी के सफ़र में
मेरे सारे ख़्वाब अधूरे रह जाते
चंडीगढ़ में प्लॉट खरीदने के लिए पढ़ें यहां क्लिक करें
जब भी ख़ुद को अकेला महसूस किया
तुम्हें हमेशा अपने साथ खड़ा पाया
सचमुच जीवनसाथी हो तो आप जैसा
लड़खड़ाए जो क़दम कभी
तो तुमने हमेशा आगे हाथ बढ़ाया
पति की याद शायरी
फीका फीका था जीवन मेरा आकर तुमने रंग भर दिया
सोए सोए मेरे ख़्वाबों को उड़ती पतंग कर दिया
ज़िंदगी के सफ़र में यूँ ही निभाना साथ मेरा
तेरे साथ ने मेरी खुशियों को सतरंग कर दिया
घर के ऊपर लिखी जबरदस्त हिंदी शायरी जरूर पढ़ें
हर मोड़ हर सफ़र में
मेरे हाथों में तेरा हाथ रहे
सिर्फ़ इस जन्म ही नहीं
सातो जन्म तेरा साथ रहे
पति की तारीफ में शायरी
मेरे हर एक आँसू को मुस्कान बना दिया
हर ग़म को ख़ुशी की दुकान बना दिया
पति की तारीफ़ जितनी भी करूँ कम है
जिन्होंने मेरे हर कांटे को फूलों का बागान बना दिया
![[Top 50] पति की तारीफ में शायरी जो दिल को छू जाये 3 पति की याद शायरी](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/05/पति-के-नाम-की-शायरी-पति-की-तारीफ-में-शायरी.jpg)
मेरा बहुत ख़्याल रखते हैं
मुझे खुश हर हाल रखते हैं
झूठी तारीफ़ मत समझना
पति देव रिश्ता निभाने का आप हुनर कमाल रखते हैं
मेरी हर ख़्वाहिश पूरी होती है
पति के होते हर ग़म की मुझ से दूरी होती है
कौन रहना चाहता है अपनों से दूर
मगर कभी कभी चाहत की भी मज़बूरी होती है
भर दिया आपने खुशियों से जहान मेरा
आपके होते हर ग़म से अनजान हूँ मैं
आपको पति रुको में पाकर लगता है
दुनिया में सबसे किस्मत वाली इंसान हूँ मैं
मेरी ज़िंदगी जो फूलों सी महक रही है
मुस्कान जो मेरे चेहरे में चमक रही है
इन सारी खुशियों की वजह मेरे पति हैं
जिनकी वजह से बहारें आँगन में चहक रही है
पति के नाम की शायरी
हर मुश्किल में मेरा साथ देते हैं
हालात चाहे कोई भी हो पर मेरे पति
हर राह में हाथ थामें रखते हैं
आज भी और कल भी मेरी एक ख़्वाहिश रहेगी
बस तेरे साथ की ख़ुदा से फरमाइश रहेगी
![[Top 50] पति की तारीफ में शायरी जो दिल को छू जाये 4 पति की याद शायरी](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/05/पति-की-तारीफ-में-शायरी-2.jpg)
चांद तारे ज़मीन पर कोई नहीं लाता
ये सब कहने की बातें हैं
सच्चा प्यार करने वाले
चांद तारों की बात नहीं करते
बल्कि उम्र भर साथ निभाते हैं
मेरा साथ निभाने के लिए शुक्रिया आपका पति देव
मेरी ज़िंदगी में आने के लिए शुक्रिया आपका
मेरी राहों में फूल बिछाने के लिए शुक्रिया आपका
बना रहे तेरा मेरा साथ यूँ ही युगों युगों तक
तकदीर मेरे हाथों की बनने के लिए शुक्रिया आपका
किस्मत वाली है वो पत्नी जिसे
आप जैसा पति मिलें
रब से यही दुआ मांगती हूँ
हर जन्म में आप ही मुझे पति के रूप में मिलें
मेरी फिक्र में अक्सर वो हद कर देते हैं
मेरे पति की तारीफ़ मैं नहीं ज़माना करता है
किस्मत की लकीरों से शिकवा रहता
दिल मेरा ख़ुद से ही खफ़ा रहता
मिलते ना तुम तो रहती ख़ुदा से शिकायत
और सफ़र मेरा गमों में डूबा रहता
पति की तारीफ शायरी की हमारी पोस्ट को जरूर पसंद आई होगी आपको कौन सी शायरी पसंद आई हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हम इस वेबसाइट पर अपनी स्वयं की लिखी सुंदर सुंदर शायरी डालते रहते हैं। आप चाहो तो हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब कर सकते हैं आपको पति के लिए लिखी शायरी पसंद आए तो हमें कमेंट करके बताएं और पोस्ट को जरुर शेयर करें।
धन्यवाद !![[Top 50] पति की तारीफ में शायरी जो दिल को छू जाये 5 🙏](https://mail.google.com/mail/e/1f64f)
संबंधित शायरी जो आपको पसंद आएगी
- स्वयं की शादी की सालगिरह पर शायरी
- Shayari on husband wife relation in Hindi
- Dada ke liye shayari
- रिश्तो की शायरी
- सास बहू की शायरी
- देवरानी जेठानी की शायरी
- जन्मदिन की बधाई शायरी
- चुनावी शायरी
![[Top 50] पति की तारीफ में शायरी जो दिल को छू जाये 6 प्रताप ठाकुर हिमाचली](https://cdn-0.focushindi.com/wp-content/uploads/2021/01/Untitled-design.jpg)
मैं एक कवि, लेखक व डिज़ाइन इंजीनियर हूँ। मैं मूलत: मंडी हिमाचल प्रदेश का निवासी हूँ। मैं ने अपनी वेबसाइट www.FocusHindi.com के माध्यम से अपनी स्वरचित रचनाएँ आपके समक्ष रखने का प्रयास किया है। मुझ जैसे नवरचाकर का मनोबल बढ़ाने के लिए तथा www.FocusHindi.com के स्तर में नियमित गुणात्मक वृद्धि के लिए आप अपनी बहुमूल्य प्रतिक्रिया एवं सुझाव जरूर दें